ETV Bharat / state

यूपी पुलिस भर्ती; तीन दिनों में साढ़े उन्नीस लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, 318 संदिग्ध रडार पर - UP POLICE RECRUITMENT EXAM

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2024, 8:31 AM IST

Updated : Aug 25, 2024, 9:24 PM IST

आज यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का तीसरा दिन है.
आज यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का तीसरा दिन है. (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ : फिर से कराई जा रही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आज तीसरा दिन है. परीक्षा 2 पालियों में हो रही है. पहली पाली सुबह 10 बजे से शुरू हुई. पहली पाली की परीक्षा खत्म हो चुकी है. यूपी एसटीएफ, यूपी पुलिस, पीएसी आदि शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा कराने के लिए पूरी चौकसी बरत रही है. सूबे के कई जिलों में परीक्षा को लेकर रूट डायवर्जन भी लागू किया गया है. शनिवार को दूसरे दिन की परीक्षा में 6 लाख 57 हजार 443 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. रविवार की सुबह 7.30 बजे से ही अभ्यर्थी केंद्रों पर पहुंचने शुरू हो गए. कई शहरों में ट्रेनों और रोडवेज बसों में जबरदस्त भीड़ रही. वाराणसी के बीएचयू केंद्र पर परीक्षार्थियों की भीड़ लगी हुई है. वहीं हाथरस में प्रेमी के साथ पुलिस भर्ती परीक्षा देने आई साली को जीजा ने पकड़ लिया. इसके बाद जीजा ने अन्य लोगों के साथ मिलकर प्रेमी की पिटाई कर दी. घटना आगरा रोड के एक स्कूल के पास की है. इसे लेकर सड़क पर जमकर हंगामा हुआ.

LIVE FEED

10:34 PM, 25 Aug 2024 (IST)

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा; 318 संदिग्ध पुलिस के रडार पर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि इस बार किसी भी कीमत पर परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए सीएम ने सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम-2024 को सदन में पारित कर प्रदेश में लागू किया है. इसमें प्रावधान है कि इस अधिनियम के तहत आने वाले अपराध गैर जमानती होंगे. योगी के इस सख्त फैसले से नकल माफिया, सॉल्वर गैंग और पेपर लीक जैसी गतिविधियों में लिप्त लोगों में डर पैदा हो गया है. सीएम योगी की सख्ती का असर भी इस बार साफ तौर पर नजर आ रहा है. परीक्षा देने आ रहे परीक्षार्थी सरकार की तरफ से दी जा रही सुविधाओं से तो खुश हैं ही, इस बार योगी सरकार की हर मामले में तारीफ भी कर रहे हैं. परीक्षार्थियों को पूरी उम्मीद है कि इस बार कोई गड़बड़ी नहीं होने पाएगी. तीसरे दिन रविवार को भी परीक्षा सकुशल संपन्न हुई. प्रदेश के 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर संपन्न हुई परीक्षा में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने जानकारी दी है कि तीन दिन में 19,84,645 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है, जबकि 24,64,323 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया. परीक्षा केंद्र पर चेकिंग के दौरान 318 संदिग्धों को चिन्हित किया गया. बोर्ड सभी संदिग्धों की स्क्रूटनी करेगा. पुलिस ने शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए तीन दिनों में 29 से अधिक एफआईआर दर्ज कीं, जबकि 40 आराेपियों की गिरफ्तारी की गई. परीक्षा के तीसरे दिन दो पालियों में 6,78,767 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. इसमें पहली पाली में 3,37,647 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 4,10,097 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था. इस पाली में 84 संदिग्ध अभ्यर्थी धरे गए. हालांकि इन्हे पेपर देने से नहीं रोका गया. इन पर भर्ती बोर्ड की नजर बनी रहेगी. दूसरी पाली में 3,41,120 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 4,10,053 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था. इस पाली में 101 संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़े गये. उन्हें भी पेपर देने दिया गया. दोनों पालियों में 70.67 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.

उत्तर प्रदेश के सभी सेंटर पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद है. परीक्षार्थियों को तीन चरणों की चेकिंग के बाद अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. परीक्षा के तीसरे दिन पुलिस ने आठ मुकदमे दर्ज किए जबकि 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. इनमें कानपुर में तीन, झांसी, बलरामपुर और जौनपुर में दो दो और अलीगढ़ में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

9:22 PM, 25 Aug 2024 (IST)

स्टेशनों पर उमड़ी परीक्षार्थियों की भारी भीड़, जीआरपी-आरपीएफ ने यात्रियों की सीट कब्जाने से रोका

लखनऊ: आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन भी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्‍शन सहित शहर के सभी बस स्टेशनों पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ी. आरपीएफ और जीआरपी ने मोर्चा संभालते हुए यात्रियों की आरक्षित सीटों पर परीक्षार्थियों का कब्जा नहीं होने दिया. इससे यात्री भी अपनी रिजर्व सीट पर यात्रा कर सके. बस स्टेशनों पर अभ्यर्थी और यात्री खिड़कियों से सीटों तक पहुंचने में पसीना बहाते नजर आए.
राजधानी में आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न होने के बाद दोपहर से लेकर देर शाम तक अभ्यर्थियों की भीड़ चारबाग, लखनऊ जंक्‍शन, गोमतीनगर, बादशाहनगर रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी. प्रदेश के दूरदराज जिलों से लखनऊ में परीक्षा देने आए परीक्षार्थी पहले लखनऊ घूमने निकले उसके बाद देर रात तक उनके बस स्टेशनों और रेलवे स्टेशनों तक पहुंचने का सिलसिला जारी रहा.

ट्रेनों के साधारण कोच से लेकर वातानुकूलित कोच तक में अभ्यर्थियों ने कब्जा करने का प्रयास किया. पिछले दो दिनों की तुलना में रविवार को आरपीएफ व जीआरपी जवान व्यवस्‍थाओं को संभालने में सक्षम नजर आए. ट्रेनों में आरक्षण करवाकर सफर करने वाले यात्रियों की सीटों से अभ्यर्थियों को हटवाया. महिला कोच को खाली करवाकर महिलाओं को उनकी सीटें दिलवाईं और लगेज कोच से भी अभ्यर्थियों को हटाने के लिए सख्ती दिखाई. रेलवे प्रशासन की स्पेशल ट्रेनों से हालात सुधारने में सहयोग मिला. लखनऊ से मुरादाबाद व वाराणसी रूट के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं, जिससे अभ्यर्थी अपने घरों को रवाना हो गए. हालांकि देर शाम होते होते व्यवस्‍थाएं कुछ गड़बड़ा गईं. प्लेटफॉर्मों पर अभ्यर्थियों की भीड़ से आम यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को फ्री यात्रा की सुविधा दी गई है, लेकिन बसों की सर्विस से परीक्षार्थी खुश नजर नहीं आ रहे हैं. बस चालक बस नहीं रोकते, इसकी शिकायत परीक्षार्थियों ने की है, साथ ही बस स्टेशनों पर भी सुविधन्य नदारद ही है. लखनऊ के सभी बस स्टेशनों पर यात्रियों को एमडी के निर्देश पर भी सुविधाएं मुहैया नहीं हुईं. आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशनों पर परीक्षा के बाद पहुंचे अभ्यर्थियों से अव्यवस्‍थाएं हो गईं. बसों में भीड़ उमड़ने से आम यात्रियों के लिए मुश्किलें पेश आईं. रोडवेज प्रशासन के इंतजाम नाकाफी रहे. परीक्षार्थी बस की खिड़कियों से सीटों तक पहुंचने का प्रयास करते रहे.

रेलवे स्टेशन पर सिटी बस प्रशासन ने इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा दी थी. जो परीक्षार्थी बसों की जगह ऑटो, ई रिक्‍शा से परीक्षा केंद्रों तक गए, उनसे ऑटो और ई रिक्शा चालकों ने मनमाना किया वसूला.

6:43 PM, 25 Aug 2024 (IST)

परीक्षार्थी बोले, इस बार का पेपर काफी आसान, एक नंबर रही सरकार की व्यवस्था

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन की दूसरी पाली की परीक्षा लखनऊ में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई. बड़ी संख्या में प्रदेश भर से छात्र छात्राएं लखनऊ में परीक्षा देने अलग-अलग केंद्रों पर पहुंचे. पहली पाली की परीक्षा के दौरान जहां छात्र-छात्राओं ने मैथ और रीजनिंग के सवाल कठिन आने की बात कही, वहीं दूसरी वाली के परीक्षार्थियों का कहना था कि पेपर काफी आसान रहा. कुछ छात्र-छात्राओं ने बताया कि इस बार क्वेश्चन काफी ईजी आए हैं. परीक्षार्थियों का भी कहना था कि वैसे भी जो पहले से ही तैयारी कर रहा था, उसके लिए कोई दिक्कत नहीं है. इस बार पूरी उम्मीद है कि रिजल्ट अच्छा आएगा. साथ ही कहा कि इस बार सरकार की व्यवस्था एक नंबर रही है. सरकार से किसी तरह का कोई गिला शिकवा नहीं है. अब पेपर लीक नहीं होता है तो सब कुछ अच्छा हो जाएगा.

अभ्यर्थियों ने बताया पहली पाली की परीक्षा का पेपर कैसा था. (Video Credit; ETV Bharat)

5:03 PM, 25 Aug 2024 (IST)

कानपुर पुलिस ने पकड़ा सॉल्वर, बड़े गिरोह के शामिल होने की आशंका

कानपुर : यूपी पुलिस भर्ती में पुलिस ने एक सॉल्वर को पकड़ा है. आरोपी नरेंद्र ने को पुलिस ने जेल भेज दिया, वहीं जिसकी जगह पर वह एग्जाम दे रहा था, उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. बीते 24 अगस्त को परीक्षा के दौरान कानपुर साउथ के सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज में रामदीन, जिसके प्रवेश पत्र और आधार कार्ड पर लगी फोटो मिसमैच थी, से पुलिस ने पूछताछ की. कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना नाम नरेंद्र और राजस्थान का रहने वाला बताया. नरेंद्र ने बताया कि वह रामदीन की जगह परीक्षा दे रहा था. डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि रामदीन की तलाश में ताबिश दी जा रही है. वहीं इस मामले में यह भी आशंका जताई जा रही है कि इसमें किसी गिरोह का हाथ हो सकता है. पुलिस छानबीन कर रही है.

कानपुर में पुलिस ने पकड़ा सॉल्वर. (Video Credit; ETV Bharat)

3:09 PM, 25 Aug 2024 (IST)

बरेली में पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौटे युवक ने कर ली खुदकुशी

बरेली : जिले के फरीदपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौटे एक युवक ने कमरे में आत्महत्या कर ली. फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र का रहने वाला 23 वर्षीय योगेश कुमार यादव फरीदपुर की एसडीएम कॉलोनी में रहकर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करता था. बताया जाता है कि योगेश शनिवार को पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए रामपुर गया. वहां से देर रात लौट कर आया. रात में योगेश यादव ने आत्महत्या कर ली. योगेश के पिता अजय पाल सिंह ने पुलिस को बताया कि परीक्षा देने के बाद उसने फोन कर अपनी मां को पेपर ठीक होने की बात कही थी. आत्महत्या क्यों की, इसकी वजह समझ में नहीं आ रही है. पुलिस हर पहलू की जांच में जुट गई है. फरीदपुर के क्षेत्राधिकार गौरव सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी.

बरेली में पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौटे युवक ने खुदकुशी कर ली.
बरेली में पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौटे युवक ने खुदकुशी कर ली. (Photo Credit; ETV Bharat)

2:55 PM, 25 Aug 2024 (IST)

परीक्षार्थी बोले-मैथ और जीएस के सवालों ने किया परेशान, हिंदी के प्रश्न रहे आसान

कानपुर: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन रविवार को पहली पाली की परीक्षा सभी केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई. परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र को काफी अच्छा बताया. कहा कि गणित और जीएस के कुछ प्रश्नों में उन्हें थोड़ी दिक्कत जरूर हुई. पेपर में हिंदी के प्रश्न काफी आसान लगे और उन्होंने समय रहते पेपर पूरा कर लिया. रविवार को एक परीक्षा केंद्र पर ईटीवी भारत की टीम से कुछ अभ्यर्थियों ने पेपर को लेकर अपनी बातें साझा कीं. देखें वीडियो.

कानपुर में परीक्षार्थियों से बातचीत. (Video Credit; ETV Bharat)

2:38 PM, 25 Aug 2024 (IST)

प्रेमी के साथ परीक्षा देने पहुंची युवती को जीजा ने पकड़ा, हंगामा

हाथरस: सदर कोतवाली क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र पर एक युवती अपने प्रेमी के साथ परीक्षा देने पहुंची थी. वहां पर युवती का जीजा भी पहुंच गया. इसके बाद युवक के साथ मारपीट की गई. मौके पर काफी देर तक हंगामा होता रहा. मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को अपने साथ ले गई.

1:52 PM, 25 Aug 2024 (IST)

मैथ और रिजनिंग के सवालों ने परीक्षार्थियों को उलझाया, कई चेहरे दिखे उदास, दूसरी पाली के लिए एंट्री शुरू

लखनऊ : सुबह 10 बजे से शुरू हुई पुलिस भर्ती की पहली पाली की परीक्षा समाप्त हो चुकी है. कुछ देर में दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होगी. केंद्र से बाहर निकलते समय कई परीक्षार्थियों के चेहरे पर मुस्कान थी तो कई मायूस नजर आए. परीक्षार्थियों का कहना था कि इस बार जमकर तैयारी की थी. परिणाम अच्छा रहने की पूरी उम्मीद है. ईटीवी भारत से बातचीत में कुछ छात्राओं ने बताया कि मैथ और रिजनिंग के सवाल टफ आए हैं, जिसकी वजह से कुछ समस्या रही. बाकी ओवरऑल पेपर सही रहा. दूसरी पाली के अभ्यर्थियों की एंट्री शुरू हो चुकी है. दूसरी पाली की परीक्षा तीन बजे से लेकर शाम पांच बजे तक होगी.

अभ्यर्थियों ने बताया पहली पाली की परीक्षा का पेपर कैसा था. (Video Credit; ETV Bharat)

10:47 AM, 25 Aug 2024 (IST)

फर्रुखाबाद में एक पाली में 6 हजार अभ्यर्थी दे रहे परीक्षा, केंद्रों के बाहर एंबुलेंस भी तैनात

फर्रुखाबाद : परीक्षा केंद्रों के बाहर एंबुलेंस भी तैनात की गई है. सिटी मजिस्ट्रेट ने भी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. जिले में 18 केंद्रों पर दो पालियों में पुलिस भर्ती परीक्षा कराई जा रही है. सिटी मजिस्ट्रेट ने क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, बद्री विशाल डिग्री कालेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. हर पाली में औसतन 6000 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.

फर्रुखाबाद में सघन तलाशी के बाद मिला प्रवेश.
फर्रुखाबाद में सघन तलाशी के बाद मिला प्रवेश. (Photo Credit; ETV Bharat)

10:36 AM, 25 Aug 2024 (IST)

योगी सरकार की फ्री बस सेवा ने बढ़ाई टेंशन, अभ्यर्थी बोले- चालक बसों को रोकते ही नहीं, ट्रेनों सफर करना मजबूरी

लखनऊ : लखनऊ के राजकीय पॉलिटेक्निक और महिला पॉलिटेक्निक में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे. बाकायदा गेट पर पुलिस उनका प्रवेश पत्र जांच कर अंदर प्रवेश दिया गया. बाहर किस अभ्यर्थी के रोल नंबर के अनुसार कौन सा रूम नंबर एलॉट है, उसके लिए नोटिस चस्पा की गई. छात्र अपना रूम नंबर देखकर ही अंदर दाखिल हुए. वहीं ईटीवी भारत से बातचीत में अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार सरकार ने पर्याप्त इंतजाम किए. सरकार ने रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है. इसके बावजूद बस चालक मनमानी करते हैं. वे बसों को रोकते ही नहीं. अभ्यर्थियों के देखकर वे स्पीड बढ़ा देते हैं. परीक्षार्थियों का कहना है कि ट्रेन में ज्यादा आराम रहता है. पॉलिटेक्निक कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे कई छात्रों ने रोडवेज बसों के चालकों की शिकायत की. ज्यादातर अभ्यर्थी ट्रेन से ही यात्रा करके परीक्षा देने पहुंच रहे हैं.

सघन चेकिंग के बाद केंद्र पर मिला प्रवेश. (Video Credit; ETV Bharat)

8:35 AM, 25 Aug 2024 (IST)

लखनऊ में इन मार्गों पर डायवर्जन

  • परीक्षा सामाग्री ले जाने वाले वाहन को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन नीलगिरी तिराहे से नारी निकेतन तिराहे के बीच प्रतिबंधित रहेंगे.
  • परिवर्तन चौराहे से स्वास्थ्य भवन चौराहे तक वन-वे रहेगा. केवल स्वास्थ्य भवन चौराहे से परिवर्तन चौराहे की तरफ वाहन जा सकेंगे.
  • कैसरबाग बस अड्डे से सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बरेली की तरफ जाने वाली बसें कैसरबाग बस अड्डे से चकबस्त की तरफ नहीं जा सकेंगी, बल्कि ये बसें कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर हास्पिटल, सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से डालीगंज पुल चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगीं.
  • कैसरबाग बस अड्डे से बाराबंकी, फैजाबाद, गोरखपुर की तरफ जाने वाली बसें चकबस्त की तरफ नहीं जा सकेंगीं, बल्कि ये वाहन कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर हास्पिटल, सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से डालीगंज पुल चौराहा, सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध तिराहा, चिरैयाझील तिराहा होते हुए जा सकेंगे.
  • परीक्षा के दिन बाराबंकी/अयोध्या/गोरखपुर जाने वाली बसों को अवध बस अड्डा, कानपुर/उन्नाव/रायबरेली जाने वाली बसों को आलमबाग बस अड्डा, सुलतानपुर को जाने वाली बसों का चारबाग बस अड्डे से संचालन किया जाएगा.
  • टूड़ियागंज तिराहे से कोई भी यातायात नक्खास या लाल माधव (हैदरगंज) तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यातायात गिरधारी सिंह इण्टर कॉलेज, सआदतगंज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  • कमला नेहरू क्रांसिग (मेडिकल क्रॉस) चौराहे से यातायात नक्खास, टूड़ियागंज तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि ये वाहन मेडिकल कॉलेज, चौक होकर जा सकेंगे.
  • रकाबगंज पुल चौराहे से नक्खास की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कॉलेज या नाके की ओर होकर जा सकेगा.
  • नक्खास तिराहे से टूड़ियागंज की ओर कोई यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात रकाबगंज पुल होकर जा सकेगा.
  • हैदरगंज तिराहे से कोई भी यातायात नक्खास या बुलाकी अड्डा तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ऐशबाग होकर जा सकेगा.
  • बुलाकी अड्डा तिराहे से कोई भी यातायात हैदरगंज तिराहे या मिल एरिया तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात टिकैत राय तालाब, राजाजीपुरम होकर जा सकेगा.
  • मिल एरिया तिराहे से कोई भी यातायात बुलाकी अड्डा या एवरेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात राजाजीपुरम होकर जा सकेगा.
  • एवररेडी तिराहे से कोई भी यातायात मिल एरिया या रणजीत सिंह बिल्डिंग (बालाजी मन्दिर) तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात भूसामण्डी, मवैया, आलमबाग होकर जा सकेगा.
  • रणजीत सिंह बल्डिंग (बालाजी मन्दिर) तिराहे से कोई भी यातायात एवररेडी या विक्रम काटन मिल, कर्बला तालकटोरा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात भरतपुरी रोड, राजाजीपुरम की होकर जा सकेगा.
  • आलमबाग की ओर से आने वाला यातायात लंगड़ा फाटक ओवरव्रिज ढाल से विक्रम काटन मिल, एवेरेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमबाग होकर जा सकेगा.
  • विक्रम काटन मिल तिराहे से कर्बला तालकटोरा या एवेरेडी तिराहे की ओर यातायात नहीं सकेगा, बल्कि यह यातायात लंगड़ा फाटक रेलवे ओवरब्रिज होकर सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमबाग होकर जा सकेगा.
  • ए ब्लाक राजाजीपुरम (यूनियन बैक) तिराहे से कर्बला तालकटोरा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात राजाजीपुरम आलमनगर रोड होकर जा सकेगा.
  • भूसामण्डी तिराहे से एवेरेडी तिराहे की ओर यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ऐशबाग रोड या मवैया, आलमबाग होकर जा सकेगा.
  • मवैया तिराहे से मवैया ओबरब्रिज की ओर से आने वाला यातायात एवेरेडी तिराहा नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आलमबाग सूर्यनगर होकर जा सकेगा.
  • जूलूस के मार्ग पर किसी भी प्रकार के यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा.
कई मार्गों पर डायवर्जन
कई मार्गों पर डायवर्जन (Photo Credit; ETV Bharat)

8:34 AM, 25 Aug 2024 (IST)

किसी भी प्रकार की समस्या पर अभ्यर्थी इन हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 60244 की परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो-दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. यदि किसी उम्मीदवार को आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए कोई समस्या होती है तो वह हेल्पलाइन नम्बर-8867786192/9773700762 पर सम्पर्क कर सकता है.

हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.
हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. (Photo Credit; ETV Bharat)

8:33 AM, 25 Aug 2024 (IST)

यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी इन बातों का रखें खास ध्यान

  • अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वो घर से ही एडमिट कार्ड और पहचान पत्रों की अधिक फोटोकॉपी कराकर ले जाएं. सुरक्षा के लिहाज से परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोकॉपी की दुकान बंद रहेंगी.
  • प्रवेश पत्र और पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस स्पष्ट होने चाहिए. प्रवेश पत्र और पहचान पत्र की फोटो का मिलान होने के बाद ही केंद्र में एंट्री दी जाएगी.
  • फोटो मिलान के बाद अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक भी की जाएगी. अभ्यर्थियों की सीट के साथ फोटो भी ली जाएगी.
  • अभ्यर्थी किसी भी प्रकार का स्टडी मटेरियल, कॉपी, पेन ड्राइव, पेंसिल बॉक्स, कागज के टुकड़े, ज्यॉमेट्री बॉक्स, स्केल ,मोबाइल, कैमरा, प्लास्टिक पाउच, किसी भी प्रकार के कैलकुलेटर, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, लॉन्ग टेबल, इरेजर, इलेक्ट्रॉनिक पेन या स्कैनर और डिजिटल पेन परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकेंगे.
  • अभ्यर्थी टोपी, धूप का चश्मा, पर्स, घड़ी, गहने भी नहीं पहन कर केंद्र में एंट्री कर सकेंगे.
  • परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी नजर का चश्मा, मंगलसूत्र और धार्मिक चिह्न साथ में ले जा सकेंगे.
  • परीक्षा केंद्र के अंदर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हर रूम में दीवार घड़ी लगाई गई है.
  • इस बार ओएमआर शीट भरने के लिए अभ्यर्थियों को पांच मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा.
कई बातों का रखना होगा ख्याल.
कई बातों का रखना होगा ख्याल. (Photo Credit; ETV Bharat)

8:33 AM, 25 Aug 2024 (IST)

हर जिले के लिए रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

  • एग्जाम स्पेशल ट्रेन नं0-04269 लखनऊ से मुरादाबाद (वाया बरेली): यह ट्रेन समय 20.30 बजे लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर जनपद हरदोई, शांहजहांपुर व बरेली होते हुए मुरादाबाद तक जाएगी.
  • एग्जाम स्पेशल ट्रेन नं0-04270 लखनऊ से वाराणसी कैन्ट (वाया अयोध्या कैन्ट): यह ट्रेन समय 20.00 बजे लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर जनपद बाराबंकी, रुदौली, अयोध्या, अयोध्या कैन्ट, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर व वाराणसी तक जाएगी.
  • एग्जाम स्पेशल ट्रेन नं0-04271 लखनऊ से वाराणसी कैन्ट (वाया रायबरेली, प्रतापगढ़): यह ट्रेन समय 20.00 बजे लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर जनपद बछरावां (रायबरेली), रायबरेली, गंगागंज, अमेठी, मां वेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़, जंघई, भदोही, वाराणसी तक जाएगी.
ट्रेनों में रही अभ्यर्थियों की भीड़.
ट्रेनों में रही अभ्यर्थियों की भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)

8:31 AM, 25 Aug 2024 (IST)

नि:शुल्क यात्रा कराने को रोडवेज की हजारों बसें तैयार

पुलिस भर्ती परीक्षा में वाराणसी, जौनपुर समेत अन्य जनपदों के अलावा हरियाणा और दिल्ली के अभ्यर्थी भी लखनऊ परीक्षा देने आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने भी बसों की तैयारी पूरी कर ली है. सभी बसें रूट पर संचालित होंगी. परीक्षा की तिथियों पर अभ्यर्थियों को मुफ्त सफर कराया जाएगा, इसलिए बसों में अभ्यर्थियों के ज्यादा आने की उम्मीद है. वर्कशॉप में बसों का मेंटेनेंस पूरा कर लिया गया है. किसी भी अभ्यर्थी को बस की कमी नहीं होगी.

यूपी रोडवेज ने दी फ्री सुविधा.
यूपी रोडवेज ने दी फ्री सुविधा. (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ : फिर से कराई जा रही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आज तीसरा दिन है. परीक्षा 2 पालियों में हो रही है. पहली पाली सुबह 10 बजे से शुरू हुई. पहली पाली की परीक्षा खत्म हो चुकी है. यूपी एसटीएफ, यूपी पुलिस, पीएसी आदि शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा कराने के लिए पूरी चौकसी बरत रही है. सूबे के कई जिलों में परीक्षा को लेकर रूट डायवर्जन भी लागू किया गया है. शनिवार को दूसरे दिन की परीक्षा में 6 लाख 57 हजार 443 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. रविवार की सुबह 7.30 बजे से ही अभ्यर्थी केंद्रों पर पहुंचने शुरू हो गए. कई शहरों में ट्रेनों और रोडवेज बसों में जबरदस्त भीड़ रही. वाराणसी के बीएचयू केंद्र पर परीक्षार्थियों की भीड़ लगी हुई है. वहीं हाथरस में प्रेमी के साथ पुलिस भर्ती परीक्षा देने आई साली को जीजा ने पकड़ लिया. इसके बाद जीजा ने अन्य लोगों के साथ मिलकर प्रेमी की पिटाई कर दी. घटना आगरा रोड के एक स्कूल के पास की है. इसे लेकर सड़क पर जमकर हंगामा हुआ.

LIVE FEED

10:34 PM, 25 Aug 2024 (IST)

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा; 318 संदिग्ध पुलिस के रडार पर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि इस बार किसी भी कीमत पर परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए सीएम ने सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम-2024 को सदन में पारित कर प्रदेश में लागू किया है. इसमें प्रावधान है कि इस अधिनियम के तहत आने वाले अपराध गैर जमानती होंगे. योगी के इस सख्त फैसले से नकल माफिया, सॉल्वर गैंग और पेपर लीक जैसी गतिविधियों में लिप्त लोगों में डर पैदा हो गया है. सीएम योगी की सख्ती का असर भी इस बार साफ तौर पर नजर आ रहा है. परीक्षा देने आ रहे परीक्षार्थी सरकार की तरफ से दी जा रही सुविधाओं से तो खुश हैं ही, इस बार योगी सरकार की हर मामले में तारीफ भी कर रहे हैं. परीक्षार्थियों को पूरी उम्मीद है कि इस बार कोई गड़बड़ी नहीं होने पाएगी. तीसरे दिन रविवार को भी परीक्षा सकुशल संपन्न हुई. प्रदेश के 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर संपन्न हुई परीक्षा में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने जानकारी दी है कि तीन दिन में 19,84,645 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है, जबकि 24,64,323 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया. परीक्षा केंद्र पर चेकिंग के दौरान 318 संदिग्धों को चिन्हित किया गया. बोर्ड सभी संदिग्धों की स्क्रूटनी करेगा. पुलिस ने शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए तीन दिनों में 29 से अधिक एफआईआर दर्ज कीं, जबकि 40 आराेपियों की गिरफ्तारी की गई. परीक्षा के तीसरे दिन दो पालियों में 6,78,767 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. इसमें पहली पाली में 3,37,647 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 4,10,097 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था. इस पाली में 84 संदिग्ध अभ्यर्थी धरे गए. हालांकि इन्हे पेपर देने से नहीं रोका गया. इन पर भर्ती बोर्ड की नजर बनी रहेगी. दूसरी पाली में 3,41,120 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 4,10,053 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था. इस पाली में 101 संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़े गये. उन्हें भी पेपर देने दिया गया. दोनों पालियों में 70.67 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.

उत्तर प्रदेश के सभी सेंटर पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद है. परीक्षार्थियों को तीन चरणों की चेकिंग के बाद अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. परीक्षा के तीसरे दिन पुलिस ने आठ मुकदमे दर्ज किए जबकि 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. इनमें कानपुर में तीन, झांसी, बलरामपुर और जौनपुर में दो दो और अलीगढ़ में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

9:22 PM, 25 Aug 2024 (IST)

स्टेशनों पर उमड़ी परीक्षार्थियों की भारी भीड़, जीआरपी-आरपीएफ ने यात्रियों की सीट कब्जाने से रोका

लखनऊ: आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन भी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्‍शन सहित शहर के सभी बस स्टेशनों पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ी. आरपीएफ और जीआरपी ने मोर्चा संभालते हुए यात्रियों की आरक्षित सीटों पर परीक्षार्थियों का कब्जा नहीं होने दिया. इससे यात्री भी अपनी रिजर्व सीट पर यात्रा कर सके. बस स्टेशनों पर अभ्यर्थी और यात्री खिड़कियों से सीटों तक पहुंचने में पसीना बहाते नजर आए.
राजधानी में आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न होने के बाद दोपहर से लेकर देर शाम तक अभ्यर्थियों की भीड़ चारबाग, लखनऊ जंक्‍शन, गोमतीनगर, बादशाहनगर रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी. प्रदेश के दूरदराज जिलों से लखनऊ में परीक्षा देने आए परीक्षार्थी पहले लखनऊ घूमने निकले उसके बाद देर रात तक उनके बस स्टेशनों और रेलवे स्टेशनों तक पहुंचने का सिलसिला जारी रहा.

ट्रेनों के साधारण कोच से लेकर वातानुकूलित कोच तक में अभ्यर्थियों ने कब्जा करने का प्रयास किया. पिछले दो दिनों की तुलना में रविवार को आरपीएफ व जीआरपी जवान व्यवस्‍थाओं को संभालने में सक्षम नजर आए. ट्रेनों में आरक्षण करवाकर सफर करने वाले यात्रियों की सीटों से अभ्यर्थियों को हटवाया. महिला कोच को खाली करवाकर महिलाओं को उनकी सीटें दिलवाईं और लगेज कोच से भी अभ्यर्थियों को हटाने के लिए सख्ती दिखाई. रेलवे प्रशासन की स्पेशल ट्रेनों से हालात सुधारने में सहयोग मिला. लखनऊ से मुरादाबाद व वाराणसी रूट के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं, जिससे अभ्यर्थी अपने घरों को रवाना हो गए. हालांकि देर शाम होते होते व्यवस्‍थाएं कुछ गड़बड़ा गईं. प्लेटफॉर्मों पर अभ्यर्थियों की भीड़ से आम यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को फ्री यात्रा की सुविधा दी गई है, लेकिन बसों की सर्विस से परीक्षार्थी खुश नजर नहीं आ रहे हैं. बस चालक बस नहीं रोकते, इसकी शिकायत परीक्षार्थियों ने की है, साथ ही बस स्टेशनों पर भी सुविधन्य नदारद ही है. लखनऊ के सभी बस स्टेशनों पर यात्रियों को एमडी के निर्देश पर भी सुविधाएं मुहैया नहीं हुईं. आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशनों पर परीक्षा के बाद पहुंचे अभ्यर्थियों से अव्यवस्‍थाएं हो गईं. बसों में भीड़ उमड़ने से आम यात्रियों के लिए मुश्किलें पेश आईं. रोडवेज प्रशासन के इंतजाम नाकाफी रहे. परीक्षार्थी बस की खिड़कियों से सीटों तक पहुंचने का प्रयास करते रहे.

रेलवे स्टेशन पर सिटी बस प्रशासन ने इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा दी थी. जो परीक्षार्थी बसों की जगह ऑटो, ई रिक्‍शा से परीक्षा केंद्रों तक गए, उनसे ऑटो और ई रिक्शा चालकों ने मनमाना किया वसूला.

6:43 PM, 25 Aug 2024 (IST)

परीक्षार्थी बोले, इस बार का पेपर काफी आसान, एक नंबर रही सरकार की व्यवस्था

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन की दूसरी पाली की परीक्षा लखनऊ में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई. बड़ी संख्या में प्रदेश भर से छात्र छात्राएं लखनऊ में परीक्षा देने अलग-अलग केंद्रों पर पहुंचे. पहली पाली की परीक्षा के दौरान जहां छात्र-छात्राओं ने मैथ और रीजनिंग के सवाल कठिन आने की बात कही, वहीं दूसरी वाली के परीक्षार्थियों का कहना था कि पेपर काफी आसान रहा. कुछ छात्र-छात्राओं ने बताया कि इस बार क्वेश्चन काफी ईजी आए हैं. परीक्षार्थियों का भी कहना था कि वैसे भी जो पहले से ही तैयारी कर रहा था, उसके लिए कोई दिक्कत नहीं है. इस बार पूरी उम्मीद है कि रिजल्ट अच्छा आएगा. साथ ही कहा कि इस बार सरकार की व्यवस्था एक नंबर रही है. सरकार से किसी तरह का कोई गिला शिकवा नहीं है. अब पेपर लीक नहीं होता है तो सब कुछ अच्छा हो जाएगा.

अभ्यर्थियों ने बताया पहली पाली की परीक्षा का पेपर कैसा था. (Video Credit; ETV Bharat)

5:03 PM, 25 Aug 2024 (IST)

कानपुर पुलिस ने पकड़ा सॉल्वर, बड़े गिरोह के शामिल होने की आशंका

कानपुर : यूपी पुलिस भर्ती में पुलिस ने एक सॉल्वर को पकड़ा है. आरोपी नरेंद्र ने को पुलिस ने जेल भेज दिया, वहीं जिसकी जगह पर वह एग्जाम दे रहा था, उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. बीते 24 अगस्त को परीक्षा के दौरान कानपुर साउथ के सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज में रामदीन, जिसके प्रवेश पत्र और आधार कार्ड पर लगी फोटो मिसमैच थी, से पुलिस ने पूछताछ की. कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना नाम नरेंद्र और राजस्थान का रहने वाला बताया. नरेंद्र ने बताया कि वह रामदीन की जगह परीक्षा दे रहा था. डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि रामदीन की तलाश में ताबिश दी जा रही है. वहीं इस मामले में यह भी आशंका जताई जा रही है कि इसमें किसी गिरोह का हाथ हो सकता है. पुलिस छानबीन कर रही है.

कानपुर में पुलिस ने पकड़ा सॉल्वर. (Video Credit; ETV Bharat)

3:09 PM, 25 Aug 2024 (IST)

बरेली में पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौटे युवक ने कर ली खुदकुशी

बरेली : जिले के फरीदपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौटे एक युवक ने कमरे में आत्महत्या कर ली. फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र का रहने वाला 23 वर्षीय योगेश कुमार यादव फरीदपुर की एसडीएम कॉलोनी में रहकर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करता था. बताया जाता है कि योगेश शनिवार को पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए रामपुर गया. वहां से देर रात लौट कर आया. रात में योगेश यादव ने आत्महत्या कर ली. योगेश के पिता अजय पाल सिंह ने पुलिस को बताया कि परीक्षा देने के बाद उसने फोन कर अपनी मां को पेपर ठीक होने की बात कही थी. आत्महत्या क्यों की, इसकी वजह समझ में नहीं आ रही है. पुलिस हर पहलू की जांच में जुट गई है. फरीदपुर के क्षेत्राधिकार गौरव सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी.

बरेली में पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौटे युवक ने खुदकुशी कर ली.
बरेली में पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौटे युवक ने खुदकुशी कर ली. (Photo Credit; ETV Bharat)

2:55 PM, 25 Aug 2024 (IST)

परीक्षार्थी बोले-मैथ और जीएस के सवालों ने किया परेशान, हिंदी के प्रश्न रहे आसान

कानपुर: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन रविवार को पहली पाली की परीक्षा सभी केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई. परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र को काफी अच्छा बताया. कहा कि गणित और जीएस के कुछ प्रश्नों में उन्हें थोड़ी दिक्कत जरूर हुई. पेपर में हिंदी के प्रश्न काफी आसान लगे और उन्होंने समय रहते पेपर पूरा कर लिया. रविवार को एक परीक्षा केंद्र पर ईटीवी भारत की टीम से कुछ अभ्यर्थियों ने पेपर को लेकर अपनी बातें साझा कीं. देखें वीडियो.

कानपुर में परीक्षार्थियों से बातचीत. (Video Credit; ETV Bharat)

2:38 PM, 25 Aug 2024 (IST)

प्रेमी के साथ परीक्षा देने पहुंची युवती को जीजा ने पकड़ा, हंगामा

हाथरस: सदर कोतवाली क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र पर एक युवती अपने प्रेमी के साथ परीक्षा देने पहुंची थी. वहां पर युवती का जीजा भी पहुंच गया. इसके बाद युवक के साथ मारपीट की गई. मौके पर काफी देर तक हंगामा होता रहा. मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को अपने साथ ले गई.

1:52 PM, 25 Aug 2024 (IST)

मैथ और रिजनिंग के सवालों ने परीक्षार्थियों को उलझाया, कई चेहरे दिखे उदास, दूसरी पाली के लिए एंट्री शुरू

लखनऊ : सुबह 10 बजे से शुरू हुई पुलिस भर्ती की पहली पाली की परीक्षा समाप्त हो चुकी है. कुछ देर में दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होगी. केंद्र से बाहर निकलते समय कई परीक्षार्थियों के चेहरे पर मुस्कान थी तो कई मायूस नजर आए. परीक्षार्थियों का कहना था कि इस बार जमकर तैयारी की थी. परिणाम अच्छा रहने की पूरी उम्मीद है. ईटीवी भारत से बातचीत में कुछ छात्राओं ने बताया कि मैथ और रिजनिंग के सवाल टफ आए हैं, जिसकी वजह से कुछ समस्या रही. बाकी ओवरऑल पेपर सही रहा. दूसरी पाली के अभ्यर्थियों की एंट्री शुरू हो चुकी है. दूसरी पाली की परीक्षा तीन बजे से लेकर शाम पांच बजे तक होगी.

अभ्यर्थियों ने बताया पहली पाली की परीक्षा का पेपर कैसा था. (Video Credit; ETV Bharat)

10:47 AM, 25 Aug 2024 (IST)

फर्रुखाबाद में एक पाली में 6 हजार अभ्यर्थी दे रहे परीक्षा, केंद्रों के बाहर एंबुलेंस भी तैनात

फर्रुखाबाद : परीक्षा केंद्रों के बाहर एंबुलेंस भी तैनात की गई है. सिटी मजिस्ट्रेट ने भी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. जिले में 18 केंद्रों पर दो पालियों में पुलिस भर्ती परीक्षा कराई जा रही है. सिटी मजिस्ट्रेट ने क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, बद्री विशाल डिग्री कालेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. हर पाली में औसतन 6000 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.

फर्रुखाबाद में सघन तलाशी के बाद मिला प्रवेश.
फर्रुखाबाद में सघन तलाशी के बाद मिला प्रवेश. (Photo Credit; ETV Bharat)

10:36 AM, 25 Aug 2024 (IST)

योगी सरकार की फ्री बस सेवा ने बढ़ाई टेंशन, अभ्यर्थी बोले- चालक बसों को रोकते ही नहीं, ट्रेनों सफर करना मजबूरी

लखनऊ : लखनऊ के राजकीय पॉलिटेक्निक और महिला पॉलिटेक्निक में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे. बाकायदा गेट पर पुलिस उनका प्रवेश पत्र जांच कर अंदर प्रवेश दिया गया. बाहर किस अभ्यर्थी के रोल नंबर के अनुसार कौन सा रूम नंबर एलॉट है, उसके लिए नोटिस चस्पा की गई. छात्र अपना रूम नंबर देखकर ही अंदर दाखिल हुए. वहीं ईटीवी भारत से बातचीत में अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार सरकार ने पर्याप्त इंतजाम किए. सरकार ने रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है. इसके बावजूद बस चालक मनमानी करते हैं. वे बसों को रोकते ही नहीं. अभ्यर्थियों के देखकर वे स्पीड बढ़ा देते हैं. परीक्षार्थियों का कहना है कि ट्रेन में ज्यादा आराम रहता है. पॉलिटेक्निक कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे कई छात्रों ने रोडवेज बसों के चालकों की शिकायत की. ज्यादातर अभ्यर्थी ट्रेन से ही यात्रा करके परीक्षा देने पहुंच रहे हैं.

सघन चेकिंग के बाद केंद्र पर मिला प्रवेश. (Video Credit; ETV Bharat)

8:35 AM, 25 Aug 2024 (IST)

लखनऊ में इन मार्गों पर डायवर्जन

  • परीक्षा सामाग्री ले जाने वाले वाहन को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन नीलगिरी तिराहे से नारी निकेतन तिराहे के बीच प्रतिबंधित रहेंगे.
  • परिवर्तन चौराहे से स्वास्थ्य भवन चौराहे तक वन-वे रहेगा. केवल स्वास्थ्य भवन चौराहे से परिवर्तन चौराहे की तरफ वाहन जा सकेंगे.
  • कैसरबाग बस अड्डे से सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बरेली की तरफ जाने वाली बसें कैसरबाग बस अड्डे से चकबस्त की तरफ नहीं जा सकेंगी, बल्कि ये बसें कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर हास्पिटल, सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से डालीगंज पुल चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगीं.
  • कैसरबाग बस अड्डे से बाराबंकी, फैजाबाद, गोरखपुर की तरफ जाने वाली बसें चकबस्त की तरफ नहीं जा सकेंगीं, बल्कि ये वाहन कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर हास्पिटल, सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से डालीगंज पुल चौराहा, सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध तिराहा, चिरैयाझील तिराहा होते हुए जा सकेंगे.
  • परीक्षा के दिन बाराबंकी/अयोध्या/गोरखपुर जाने वाली बसों को अवध बस अड्डा, कानपुर/उन्नाव/रायबरेली जाने वाली बसों को आलमबाग बस अड्डा, सुलतानपुर को जाने वाली बसों का चारबाग बस अड्डे से संचालन किया जाएगा.
  • टूड़ियागंज तिराहे से कोई भी यातायात नक्खास या लाल माधव (हैदरगंज) तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यातायात गिरधारी सिंह इण्टर कॉलेज, सआदतगंज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  • कमला नेहरू क्रांसिग (मेडिकल क्रॉस) चौराहे से यातायात नक्खास, टूड़ियागंज तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि ये वाहन मेडिकल कॉलेज, चौक होकर जा सकेंगे.
  • रकाबगंज पुल चौराहे से नक्खास की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कॉलेज या नाके की ओर होकर जा सकेगा.
  • नक्खास तिराहे से टूड़ियागंज की ओर कोई यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात रकाबगंज पुल होकर जा सकेगा.
  • हैदरगंज तिराहे से कोई भी यातायात नक्खास या बुलाकी अड्डा तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ऐशबाग होकर जा सकेगा.
  • बुलाकी अड्डा तिराहे से कोई भी यातायात हैदरगंज तिराहे या मिल एरिया तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात टिकैत राय तालाब, राजाजीपुरम होकर जा सकेगा.
  • मिल एरिया तिराहे से कोई भी यातायात बुलाकी अड्डा या एवरेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात राजाजीपुरम होकर जा सकेगा.
  • एवररेडी तिराहे से कोई भी यातायात मिल एरिया या रणजीत सिंह बिल्डिंग (बालाजी मन्दिर) तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात भूसामण्डी, मवैया, आलमबाग होकर जा सकेगा.
  • रणजीत सिंह बल्डिंग (बालाजी मन्दिर) तिराहे से कोई भी यातायात एवररेडी या विक्रम काटन मिल, कर्बला तालकटोरा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात भरतपुरी रोड, राजाजीपुरम की होकर जा सकेगा.
  • आलमबाग की ओर से आने वाला यातायात लंगड़ा फाटक ओवरव्रिज ढाल से विक्रम काटन मिल, एवेरेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमबाग होकर जा सकेगा.
  • विक्रम काटन मिल तिराहे से कर्बला तालकटोरा या एवेरेडी तिराहे की ओर यातायात नहीं सकेगा, बल्कि यह यातायात लंगड़ा फाटक रेलवे ओवरब्रिज होकर सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमबाग होकर जा सकेगा.
  • ए ब्लाक राजाजीपुरम (यूनियन बैक) तिराहे से कर्बला तालकटोरा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात राजाजीपुरम आलमनगर रोड होकर जा सकेगा.
  • भूसामण्डी तिराहे से एवेरेडी तिराहे की ओर यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ऐशबाग रोड या मवैया, आलमबाग होकर जा सकेगा.
  • मवैया तिराहे से मवैया ओबरब्रिज की ओर से आने वाला यातायात एवेरेडी तिराहा नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आलमबाग सूर्यनगर होकर जा सकेगा.
  • जूलूस के मार्ग पर किसी भी प्रकार के यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा.
कई मार्गों पर डायवर्जन
कई मार्गों पर डायवर्जन (Photo Credit; ETV Bharat)

8:34 AM, 25 Aug 2024 (IST)

किसी भी प्रकार की समस्या पर अभ्यर्थी इन हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 60244 की परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो-दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. यदि किसी उम्मीदवार को आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए कोई समस्या होती है तो वह हेल्पलाइन नम्बर-8867786192/9773700762 पर सम्पर्क कर सकता है.

हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.
हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. (Photo Credit; ETV Bharat)

8:33 AM, 25 Aug 2024 (IST)

यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी इन बातों का रखें खास ध्यान

  • अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वो घर से ही एडमिट कार्ड और पहचान पत्रों की अधिक फोटोकॉपी कराकर ले जाएं. सुरक्षा के लिहाज से परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोकॉपी की दुकान बंद रहेंगी.
  • प्रवेश पत्र और पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस स्पष्ट होने चाहिए. प्रवेश पत्र और पहचान पत्र की फोटो का मिलान होने के बाद ही केंद्र में एंट्री दी जाएगी.
  • फोटो मिलान के बाद अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक भी की जाएगी. अभ्यर्थियों की सीट के साथ फोटो भी ली जाएगी.
  • अभ्यर्थी किसी भी प्रकार का स्टडी मटेरियल, कॉपी, पेन ड्राइव, पेंसिल बॉक्स, कागज के टुकड़े, ज्यॉमेट्री बॉक्स, स्केल ,मोबाइल, कैमरा, प्लास्टिक पाउच, किसी भी प्रकार के कैलकुलेटर, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, लॉन्ग टेबल, इरेजर, इलेक्ट्रॉनिक पेन या स्कैनर और डिजिटल पेन परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकेंगे.
  • अभ्यर्थी टोपी, धूप का चश्मा, पर्स, घड़ी, गहने भी नहीं पहन कर केंद्र में एंट्री कर सकेंगे.
  • परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी नजर का चश्मा, मंगलसूत्र और धार्मिक चिह्न साथ में ले जा सकेंगे.
  • परीक्षा केंद्र के अंदर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हर रूम में दीवार घड़ी लगाई गई है.
  • इस बार ओएमआर शीट भरने के लिए अभ्यर्थियों को पांच मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा.
कई बातों का रखना होगा ख्याल.
कई बातों का रखना होगा ख्याल. (Photo Credit; ETV Bharat)

8:33 AM, 25 Aug 2024 (IST)

हर जिले के लिए रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

  • एग्जाम स्पेशल ट्रेन नं0-04269 लखनऊ से मुरादाबाद (वाया बरेली): यह ट्रेन समय 20.30 बजे लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर जनपद हरदोई, शांहजहांपुर व बरेली होते हुए मुरादाबाद तक जाएगी.
  • एग्जाम स्पेशल ट्रेन नं0-04270 लखनऊ से वाराणसी कैन्ट (वाया अयोध्या कैन्ट): यह ट्रेन समय 20.00 बजे लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर जनपद बाराबंकी, रुदौली, अयोध्या, अयोध्या कैन्ट, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर व वाराणसी तक जाएगी.
  • एग्जाम स्पेशल ट्रेन नं0-04271 लखनऊ से वाराणसी कैन्ट (वाया रायबरेली, प्रतापगढ़): यह ट्रेन समय 20.00 बजे लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर जनपद बछरावां (रायबरेली), रायबरेली, गंगागंज, अमेठी, मां वेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़, जंघई, भदोही, वाराणसी तक जाएगी.
ट्रेनों में रही अभ्यर्थियों की भीड़.
ट्रेनों में रही अभ्यर्थियों की भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)

8:31 AM, 25 Aug 2024 (IST)

नि:शुल्क यात्रा कराने को रोडवेज की हजारों बसें तैयार

पुलिस भर्ती परीक्षा में वाराणसी, जौनपुर समेत अन्य जनपदों के अलावा हरियाणा और दिल्ली के अभ्यर्थी भी लखनऊ परीक्षा देने आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने भी बसों की तैयारी पूरी कर ली है. सभी बसें रूट पर संचालित होंगी. परीक्षा की तिथियों पर अभ्यर्थियों को मुफ्त सफर कराया जाएगा, इसलिए बसों में अभ्यर्थियों के ज्यादा आने की उम्मीद है. वर्कशॉप में बसों का मेंटेनेंस पूरा कर लिया गया है. किसी भी अभ्यर्थी को बस की कमी नहीं होगी.

यूपी रोडवेज ने दी फ्री सुविधा.
यूपी रोडवेज ने दी फ्री सुविधा. (Photo Credit; ETV Bharat)
Last Updated : Aug 25, 2024, 9:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.