लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 60244 की दोबारा आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आज शाम 6 बजे अभ्यर्थियों को आवंटित होने वाले जिलों और परीक्षा तिथि की सूचना जारी होगी. इसके अलावा बोर्ड जल्द ही अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड भी जारी करेगा. आइए जानते हैं कैसे पता करें अपने परीक्षा केंद्र का जिला और एक्जाम डेट.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 60244 की परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो-दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी. यह परीक्षा 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
ऐसे पता करें जिला
बोर्ड अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने बताया कि अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा की तिथि और जिले की सूचना का लिंक भर्ती बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर आज शाम 6 बजे जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी अपनी पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि के जरिए लॉगिन करके अपनी लिखित परीक्षा का जिला / शहर की सूचना डाउनलोड करके चेक कर लें. अभ्यर्थी इसमें दिए गए निर्देशों के साथ-साथ इस भर्ती की विज्ञाप्ति को भी पढ़ें.
अभ्यर्थी ध्यान दें कि यह आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नहीं है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए यह उस जिले के आवंटन के लिए एक अग्रिम सूचना है, जहां परीक्षा केन्द्र स्थित होगा. लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड अभ्यर्थी की परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि के तीन दिन पहले बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर मौजूद लिंक पर अपनी पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि डाल कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु लिंक तत्समय बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा.
यदि किसी उम्मीदवार को आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए परीक्षा शहर सूचना को डाउनलोड करने / जांचने में कठिनाई होती है, तो वह हेल्पलाइन नम्बर-8867786192/9773700762 पर सम्पर्क कर सकता है.
क्या होगा परीक्षा पैटर्न : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तिथि ऐलान करने के बाद अब परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार प्रभावी ढंग से तैयारी करने के लिए एक्जाम पैटर्न जान लें. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आधिकारिक अधिसूचना में यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2024 निर्धारित किया है. परीक्षा में कुल 300 अंकों के लिए चार खंड होंगे. परीक्षा OMR आधारित होगी. उम्मीदवारों द्वारा गलत उत्तर दिए जाने पर कोई नकारात्मक अंकन नहीं किया जाएगा.
यहां देखें एग्जाम पैटर्न
- यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न का वेटेज 2 अंक होगा, और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नकारात्मक अंकन होगा. उम्मीदवारों के पास परीक्षा पूरी करने के लिए 2 घंटे का समय होगा.
- General Knowledge (सामान्य ज्ञान) 38 प्रश्न 76 अंक
- General Hindi (सामान्य हिन्दी) 37(प्रश्न) 74 अंक
- Numerical & Mental Ability Test संख्यात्मक और मानसिक क्षमता 38 प्रश्न 76 अंक
- Mental Aptitude Test or Intelligence Quotient Test or Reasoning
मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि अवं तार्किक क्षमता 37 प्रश्न 74 अंक - कुल प्रश्न 150
- कुल अंक- 300