लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 60244 पदों के लिए 23 से 31 अगस्त तक दोबारा परीक्षा हुई थी. परीक्षा में करीब 32 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. अब अभ्यार्थियों को एग्जाम रिजल्ट का बेसब्री से इंतज़ार है. इस बीच सुचना आई है कि भर्ती बोर्ड नवरात्र में परिणाम घोषणा करने की तारीख का ऐलान कर सकता है. हालांकि बोर्ड की ओर से अभी कुछ भी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है. हालांकि अनुमान है कि रिजल्ट नवंबर के पहले सप्ताह में आ सकता है. परीक्षा परिणाम घोषणा होने की तारीख और परिणाम देखने के लिए भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov. in पर जाना होगा.
रिजल्ट के बाद आगे की प्रक्रिया
यदि भर्ती बोर्ड नवरात्र में परीक्षा परिणाम या उसके जारी होने की तारीख का ऐलान करता है तो उसके बाद भर्ती प्रक्रिया का अगला कदम किया होगा आइये जानते हैं.
लिखित परीक्षा का परिणाम आने के बाद जो अभ्यर्थी पास होंगे, उन्हें आगे के चरणों के लिए भेजा जाएगा. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया पांच चरणों में होनी है. पहला चरण लिखित परीक्षा था, जो संपन्न हो चुका है. दूसरा चरण फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), इसके बाद तीसरा चरण फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), चौथा चरण डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन और पांचवां मेडिकल टेस्ट होगा. सभी चरणों में जो अभ्यर्थी पास होंगे, उनकी मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और उसी के आधार पर कांस्टेबल की नियुक्ति की जाएगी.
- पहला चरण: लिखित परीक्षा (संपन्न)
भर्ती बोर्ड ने 23 से 31 अगस्त तक 67 जिलों के 1174 केंद्रों में लिखित परीक्षा संपन्न कराई. जिसके बाद यह चरण पूरा हो गया है. अब इसका परिणाम आना बाकी है.
- दूसरा चरण: फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
लिखित परीक्षा का परिणाम आने के बाद अगला चरण फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) होगा. जिसके लिए पास हुए अभ्यर्थियों को इस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इस चरण के लिए जरिए भर्ती में अभ्यर्थियों के शारीरिक क्षमता मापी जाती है, जिसमें दौड़, ऊंची कूद व अन्य फिजिकल गतिविधियां शामिल होती हैं. इसके अलावा, उम्मीदवारों को एक तय समय सीमा में निर्धारित दूरी तय करने का भी लक्ष्य दिया जाता है.
- तीसरा चरण : फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT)
भर्ती प्रक्रिया का तीसरा चरण फिजिकल मजेरमेंट टेस्ट होगा. इसमें उन अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा, जो दूसरे चरण फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में सफल होंगे. भर्ती बोर्ड ने पुरुष व महिला आवेदकों के लिए शारीरिक मानक निर्धारित किए हैं.
- चौथा चरण: डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन
लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट पास करने के बाद अभ्यर्थियों को चौथे चरण के लिए बुलाया जायेगा. यह चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का होगा. इसमें अभ्यर्थियों को आवेदन करने के दौरान लगाए गए सभी डाक्यूमेंट वेरीफाई करवाने होंगे. जिसमें एजुकेशनल सर्टिफिकेट, आयु, जाति आदि प्रमाण पत्र शामिल होते हैं.
- पांचवां और आखिरी चरण: मेडिकल टेस्ट
चारों चरण पूरे करने के बाद अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया के आखिरी चरण मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. भर्ती बोर्ड मेडिकल टेस्ट के लिए अभ्यर्थियों को बुलाएगा. इसमें अभ्यर्थियों के हेल्थ चेकअप होते हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि, नौकरी से पहले उसे कोई भी गंभीर बीमारी तो नहीं है. इसमें पास होने के बाद उम्मीदवारों के लिए एक मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा, जिसके बाद पास अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी जाएगी. जिसके बाद उनकी ट्रेनिंग होगी और फिर उनकी पासिंग परेड कर उन्हे तैनाती दे दी जाएगी.