लखनऊ/वाराणसी : पुलिस भर्ती परीक्षा राजधानी में 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित होगी. इन परीक्षाओं में तकरीबन चार लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है. प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों से परीक्षा देने के लिए ट्रेनों से अभ्यर्थी आएंगे. इसके लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. पिछली बार परीक्षा के दौरान ट्रेनों के आरक्षित कोच में परेशान हुए यात्रियों से सबक लेते हुए इस बार उत्तर रेलवे ने आरक्षित डिब्बों को अभ्यर्थियों से बचाने के लिए रणनीति तैयार की है. मंडल के दो मुख्य रेलवे स्टेशनों चारबाग और वाराणसी में भीड़ नियंत्रण के लिए आरपीएफ और कॉमर्शियल स्टाफ को तैनात करने के साथ ही ज्यादा भीड़ होने पर परीक्षा स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई है.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि भीड़ नियंत्रण के लिए मंडल के चारबाग और वाराणसी स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल और कॉमर्शियल स्टाफ की अतिरिक्त तैनाती इस बार की जा रही है. विषम परिस्थितियों को छोड़कर ट्रेनों के प्लेटफार्म में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. अगर जरूरत पड़ी तो आधे घंटे पहले पीएस सिस्टम के जरिए ट्रेन के प्लेटफार्म बदलाव की सूचना दी जाएगी. ट्रेनों के आरक्षित कोच एसी और स्लीपर कोच में अभ्यर्थियों के प्रवेश को रोकने के लिए स्ट्रेटजी बनाई है. अगर किसी ट्रेन के आरक्षित कोच में अभ्यर्थी चढ़ने की कोशिश करेंगे तो उनको रोकने के लिए बड़ी संख्या में आरपीएफ के जवान मौजूद रहेंगे. चारबाग रेलवे स्टेशन पर स्टेशन निदेशक के कमरे में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. यहां से सीसीटीवी के जरिए पूरे स्टेशन व परिसर की निगरानी होगी.
डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थियों की भीड़ ज्यादा होने पर चारबाग और वाराणसी से परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जाएगा. इसके लिए आधा दर्जन रैक की व्यवस्था कर ली गई है. लखनऊ जंक्शन पर भी अभ्यार्थियों का ट्रेनों से आवागमन होगा इसलिए लखनऊ जंक्शन पर पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से पूरी तैयारी की गई है.
नि:शुल्क यात्रा कराने को रोडवेज की हजारों बसें तैयार : बता दें कि पुलिस भर्ती परीक्षा में वाराणसी, जौनपुर समेत अन्य जनपदों के अलावा हरियाणा और दिल्ली के अभ्यर्थी भी लखनऊ परीक्षा देने आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने भी बसों की तैयारी पूरी कर ली है. सभी बसें रूट पर संचालित होंगी. परीक्षा की तिथियों पर अभ्यर्थियों को मुफ्त सफर कराया जाएगा, इसलिए बसों में अभ्यर्थियों के ज्यादा आने की उम्मीद है. वर्कशॉप में बसों का मेंटेनेंस पूरा कर लिया गया है. किसी भी अभ्यर्थी को बस की कमी नहीं होगी.
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि जैसे ही सरकार की तरफ से यह आदेश आया कि पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को नि:शुल्क यात्रा करानी है वैसे ही प्रदेश भर के सभी डिपो को निर्देशित किया गया कि अपनी बसों का मेंटेनेंस परीक्षा तिथि से पहले अच्छे से कर लें, जिससे कोई बस रूट ऑफ न होने पाए अभ्यर्थियों को आवागमन में कोई दिक्कत न हो. उन्होंने बताया कि बस स्टेशनों पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. स्टेशनों के कंट्रोल रूम से लेकर परिवहन निगम के केंद्रीय कंट्रोल रूम से बसों के निगरानी की जाएगी.
स्पेशल ट्रेन संग स्टेशन से मिलेगी केंद्र की जानकारी: इस बारे में वाराणसी में स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए वाराणसी सिटी एवं बनारस स्टेशन से परीक्षा स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है. जो आजमगढ़, गोरखपुर, बलिया, प्रयागराज, मऊ आधार की तरफ चलेगी. कुल 9 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जो 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त को संचालित की जाएंगी.
उन्होंने बताया कि, हर दिन 5 से 7 ट्रिप इन ट्रेन से संचालित की जाएगी. उन्होंने बताया कि स्टेशन पर 70,000 से ज्यादा अभ्यर्थियों के आने की उम्मीद है. इसके साथ ही स्टेशन पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है. इस हेल्प डेस्क पर किस तरीके से अपने सेंटर पर पहुंचा जा सके, कहां सेंटर है इन सब की जानकारी वहां मौजूद स्टाफ के जरिए अभ्यर्थियों को दी जाएगी. इसके लिए 24 घंटे स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाएगी. परिसर में अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाई गई हैं, ताकि यहां आने वाले यात्रियों को किसी भी तरीके की कोई दिक्कत न हो.
इन ट्रेनों का होगा संचालन: उन्होंने बताया कि 22 से 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 05129 गोरखपुर से दोपहर 1:50 पर चलकर रात 8:00 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी. वहीं वापसी में 23 से 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 05130 वाराणसी सिटी से रात 9:00 बजे रवाना होकर सुबह 3:30 पर गोरखपुर पहुंचेगी और वही 22 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त तक गाड़ी संख्या 05185 आजमगढ़ से 7:40 पर शाम में चलेगी और रात 1:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
वापसी में 23 से 26 अगस्त एवं 30 अगस्त से 1 सितंबर तक गाड़ी संख्या 05186 गोरखपुर से रात 2:00 बजे निकल कर सुबह 7:00 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी. 23 से 25 अगस्त और 30 से 31 अगस्त तक गाड़ी संख्या 05175 आजमगढ़ से सुबह 4:30 पर चलकर 7:40 पर वाराणसी सिटी पहुंचेगी. अब वापसी में गाड़ी संख्या 05176 वाराणसी सिटी से सुबह 8 चलेगी, जो 12:00 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी.
कानपुर से लखनऊ और रायबरेली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें : उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने आ रहे अभ्यर्थियों के लिए रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेन चलाएगा. यह ट्रेन 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को लखनऊ से कानपुर और कानपुर से रायबरेली के बीच चलेगी. आगामी दिनों में परीक्षा की तारीखों में आधा दर्जन ट्रेनों को सामान्य श्रेणी के दो-दो अतिरिक्त कोच लगाकर संचालित किया जाएगा. परीक्षार्थी ट्रेनों के रूट, ठहरावों और समय-सारिणी की जानकारी के लिए रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 डायल करके जानकारी ले सकते हैं.
31 तक चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन : ट्रेन 04298 कानपुर सेंट्रल से दोपहर तीन बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी. ट्रेन नंबर 04154 कानपुर सेंट्रल से रायबरेली चलेगी. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल से शाम पौने छह बजे रायबरेली के लिए रवाना होगी. ट्रेन नंबर 14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में 29 से 31 अगस्त तक और ट्रेन नंबर 14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस में एक से तीन सितंबर तक अतिरिक्त कोच लगेंगे.
गोरखपुर-बादशाहनगर विशेष ट्रेन : ट्रेन 05127 गोरखपुर से शाम 04.05 बजे चलकर दूसरे दिन रात 12:10 बजे बाराबंकी, 12:20 बजे सफेदाबाद, 12:30 बजे मल्हौर, 12:40 बजे गोमतीनगर से छूटकर रात 1 बजे बादशाहनगर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 05128 बादशाहनगर नगर से रात 3.15 बजे चलकर गोमतीनगर से 3.22 बजे, मल्हौर से 03.42 बजे, सफेदाबाद से 03.53 बजे, बाराबंकी से 04.02 बजे छूटकर गोरखपुर सुबह 11.25 बजे पहुंचेगी.
लखनऊ-कासगंज की ट्रेनें 24, 25 व 31 को रोककर चलाई जाएंगी : परीक्षा स्पेशल ट्रेनों के चलने से लखनऊ-कासगंज-लखनऊ की ट्रेनें 24, 25 व 31 अगस्त को रोककर संचालित की जाएंगी. इनमें ट्रेन नंबर 05380 कासगंज से लखनऊ जंक्शन आने वाली ट्रेन को कासगंज से फर्रूखाबाद के बीच 30 मिनट रोककर फर्रूखाबाद से छह बजे चलेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 05379 लखनऊ जंक्शन-कासगंज को रावतपुर से फर्रूखाबाद के बीच 65 मिनट नियंत्रित कर फर्रूखाबाद से 11.55 बजे के स्थान पर एक बजे चलाई जाएगी.
पूर्वोत्तर रेलवे में पेंशन अदालत 16 दिसंबर को लगेगी : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम आदित्य कुमार रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पेंशनरों की समस्याओं और शिकायतों को निपटाने के लिए आगामी 16 दिसंबर को पेंशन अदालत आयोजित करेंगे. इस संबंध में मामलों के आवेदन पत्र मंडल कार्यालय के ईजीआरएस केंद्र लखनऊ पर या डाक से 31 अक्तूबर तक आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे.