ETV Bharat / state

UP पुलिस के 45 हेड कांस्टेबल को मिला प्रमोशन, योगी सरकार ने बनाया दरोगा

उन्नाव के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात 45 हेड कांस्टेबल ने दीपावली पर प्रमोशन का दिया तोहफा, एसपी ने वर्दी पर लगाए दो स्टार

एसपी ने प्रमोट हुए हेड कांस्टेबल के वर्दी पर लगाए दो स्टार.
एसपी ने प्रमोट हुए हेड कांस्टेबल के वर्दी पर लगाए दो स्टार. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

उन्नावः जिले में तैनात 45 हेड कांस्टेबल को दीपावली पर योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. उन्नाव के विभिन्न थाना क्षेत्र में कार्यरत 45 हेड कांस्टेबल को प्रमोशन कर दरोगा (सब इंस्पेक्टर) बना गया है. पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने प्रमोट हुए पुलिसकर्मियों के वर्दी पर डबल स्टार लगाया. प्रमोशन की लिस्ट उत्तर प्रदेश के पुलिस हेडक्वार्टर से जारी हुई थी.
इन पुलिसकर्मियों को मिला प्रमोशनः औरास थाने में तैनात चन्दपाल और नन्हेलाल पाल, राजेन्द्र सिंह चौहान थाना अजगैन, रमापति मिश्र पुलिस लाइन, उदय सिंह थाना हसनगंज, प्रेम नारायण पांडेय अभियोजन कार्यालय, मोहम्मद असलम थाना औरास, आंनद कुमार अभियोजन कार्यालय, मोहम्मद जमशेद अहमद थाना मौरावां, मुहम्मद यूनिस थाना दही, राधेश्याम थाना मौरावां, नियामत उल्ला अभियोजन कार्यालय, राम सरदार तिवारी थाना अचलगंज, कोमल सिंह यादव थाना माखी, अनिल कुमार यातायात, राजेन्द्र कुमार सरोज थाना पुरवा को प्रमोशन मिला है.

हेड कांस्टेबल से प्रमोट होकर बने सब इंस्पेक्टर.
हेड कांस्टेबल से प्रमोट होकर बने सब इंस्पेक्टर. (Photo Credit; ETV Bharat)

डायल 112 के पांच हेड कांस्टेब का भी प्रमोशनः इसी तरह सुनील कुमार सिंह थाना कोतवाली, कृष्ण मोहन मिश्रा थाना सोहरामऊ, राजेन्द्र कुमार क्षेत्रधिकारी कार्यालय सदर, विमलेश कुमार द्विवेदी थाना अचलगंज, जग्गन यादव थाना सोहरामऊ, रामाश्रय सिंह यादव थाना पुरवा, सनी दयाल थाना हसनगंज, सुनील कुमार थाना बेहटा मुजावर, संतोष कुमार सिंह पुलिस लाइन, अब्दुल जब्बार थाना एचटीयू, राकेश पांडे थाना सोहरामऊ, राम कुमार दीक्षित थाना बांगरमऊ, वेद प्रकाश सिंह थाना सफीपुर, श्रीदेवी अरुण थाना अचलगंज, सुनीता पांडे कार्यालय पेशी एएसपी, सहिम खान थाना हसनगंज, महेश चंद्र थाना अजगैन, ओम नारायण पेशी वाचक कार्यालय, विनोद कुमार थाना मौरावां, सुरेखा शर्मा परिवार कल्याण केंद्र, ओमवीर सिंह पुलिस लाइन, जितेंद्र सिंह सम्मन सेल, सुशील कुमार सिंह थाना असोहा प्रमोशन पाकर दरोगा बने हैं. वहीं, डायल 112 पर तैनात उमेश चंद्र द्विवेदी, अशोक कुमार तिवारी, पुष्पेंद्र सिंह, कन्हैया सिंह, महाबल सिंह, राम नरेश सिंह को भी प्रमोशन मिला है.

Photo Credit; ETV Bharat
एसपी ने प्रमोट हुए पुलिसकर्मियों को खिलाई मिठाई. (Photo Credit; ETV Bharat)
एसपी ने दी बधाईः पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने वर्दी पर डबल स्टार लगाने के साथ ही मिठाई खिलाकर बधाई भी दी. इसके साथ ही लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था और चुस्त दुरुस्त बनाने में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद जताई.

इसे भी पढ़ें-UP पुलिस के 80 इस्पेंक्टरों का प्रमोशन; योगी सरकार ने बनाया डिप्टी एसपी

उन्नावः जिले में तैनात 45 हेड कांस्टेबल को दीपावली पर योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. उन्नाव के विभिन्न थाना क्षेत्र में कार्यरत 45 हेड कांस्टेबल को प्रमोशन कर दरोगा (सब इंस्पेक्टर) बना गया है. पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने प्रमोट हुए पुलिसकर्मियों के वर्दी पर डबल स्टार लगाया. प्रमोशन की लिस्ट उत्तर प्रदेश के पुलिस हेडक्वार्टर से जारी हुई थी.
इन पुलिसकर्मियों को मिला प्रमोशनः औरास थाने में तैनात चन्दपाल और नन्हेलाल पाल, राजेन्द्र सिंह चौहान थाना अजगैन, रमापति मिश्र पुलिस लाइन, उदय सिंह थाना हसनगंज, प्रेम नारायण पांडेय अभियोजन कार्यालय, मोहम्मद असलम थाना औरास, आंनद कुमार अभियोजन कार्यालय, मोहम्मद जमशेद अहमद थाना मौरावां, मुहम्मद यूनिस थाना दही, राधेश्याम थाना मौरावां, नियामत उल्ला अभियोजन कार्यालय, राम सरदार तिवारी थाना अचलगंज, कोमल सिंह यादव थाना माखी, अनिल कुमार यातायात, राजेन्द्र कुमार सरोज थाना पुरवा को प्रमोशन मिला है.

हेड कांस्टेबल से प्रमोट होकर बने सब इंस्पेक्टर.
हेड कांस्टेबल से प्रमोट होकर बने सब इंस्पेक्टर. (Photo Credit; ETV Bharat)

डायल 112 के पांच हेड कांस्टेब का भी प्रमोशनः इसी तरह सुनील कुमार सिंह थाना कोतवाली, कृष्ण मोहन मिश्रा थाना सोहरामऊ, राजेन्द्र कुमार क्षेत्रधिकारी कार्यालय सदर, विमलेश कुमार द्विवेदी थाना अचलगंज, जग्गन यादव थाना सोहरामऊ, रामाश्रय सिंह यादव थाना पुरवा, सनी दयाल थाना हसनगंज, सुनील कुमार थाना बेहटा मुजावर, संतोष कुमार सिंह पुलिस लाइन, अब्दुल जब्बार थाना एचटीयू, राकेश पांडे थाना सोहरामऊ, राम कुमार दीक्षित थाना बांगरमऊ, वेद प्रकाश सिंह थाना सफीपुर, श्रीदेवी अरुण थाना अचलगंज, सुनीता पांडे कार्यालय पेशी एएसपी, सहिम खान थाना हसनगंज, महेश चंद्र थाना अजगैन, ओम नारायण पेशी वाचक कार्यालय, विनोद कुमार थाना मौरावां, सुरेखा शर्मा परिवार कल्याण केंद्र, ओमवीर सिंह पुलिस लाइन, जितेंद्र सिंह सम्मन सेल, सुशील कुमार सिंह थाना असोहा प्रमोशन पाकर दरोगा बने हैं. वहीं, डायल 112 पर तैनात उमेश चंद्र द्विवेदी, अशोक कुमार तिवारी, पुष्पेंद्र सिंह, कन्हैया सिंह, महाबल सिंह, राम नरेश सिंह को भी प्रमोशन मिला है.

Photo Credit; ETV Bharat
एसपी ने प्रमोट हुए पुलिसकर्मियों को खिलाई मिठाई. (Photo Credit; ETV Bharat)
एसपी ने दी बधाईः पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने वर्दी पर डबल स्टार लगाने के साथ ही मिठाई खिलाकर बधाई भी दी. इसके साथ ही लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था और चुस्त दुरुस्त बनाने में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद जताई.

इसे भी पढ़ें-UP पुलिस के 80 इस्पेंक्टरों का प्रमोशन; योगी सरकार ने बनाया डिप्टी एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.