ETV Bharat / state

केदारनाथ हेली सेवा टिकट बुकिंग के नाम पर यूपी के तीर्थयात्रियों के साथ ठगी, मुकदमा दर्ज - Kedarnath Heli service fraud - KEDARNATH HELI SERVICE FRAUD

Kedarnath Heli service fraud केदारनाथ हेली सेवा टिकट बुकिंग के नाम पर यूपी के तीर्थयात्रियों से ठगी की गई है. गुप्तकाशी पुलिस ने दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं.

CONCEPT IMAGE- ETV BHARAT
प्रतीकात्मक फोटो-ईटीवी भारत (PHOTO- ETV BHARAT GRAPHICS)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 28, 2024, 6:54 PM IST

रुद्रप्रयाग: हेली टिकट के नाम पर फर्जी वेबसाइट से लाखों रुपयों की ठगी करने का मामला सामने आया है. दो लोगों ने पुलिस में ठगी के मामले दर्ज कराए हैं. पुलिस लगातार यात्रियों को केदारनाथ धाम यात्रा के लिए संचालित हो रही अधिकृत वेबसाइट से हेलीकॉप्टर टिकट बुक करने को लेकर निरंतर जागरुक कर रही है. बावजूद इसके यात्री साइबर ठगों के जाल में फंसते जा रहे हैं.

शिकायतकर्ता चंद्रम अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय राकेश अग्रवाल निवासी वाराणसी, उत्तर प्रदेश ने शिकायत दर्ज कराई कि आकाश सिंह नाम के व्यक्ति ने हेलीकॉप्टर टिकट दिलाने के नाम पर उनसे 80 हजार रुपए की ठगी कर ली है. अब उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है और न ही उनको कोई टिकट मिला है. दूसरी शिकायत श्याम लाल शाह पुत्र लोनी प्रसाद निवासी अमेठी, उत्तर प्रदेश ने शिकायत दर्ज कराई है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने, जिसका मोबाइल नंबर उनके द्वारा बताया गया, उनको और उनके सहयात्रियों को केदारनाथ धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर टिकट दिलाने का भरोसा देकर कुल 91 हजार 800 रुपए ले लिए हैं. अब उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. इन दोनों शिकायतों के आधार पर थाना गुप्तकाशी में ठगी करने के अलग-अलग दो मुकदमे दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा भदाणे ने कहा कि पुलिस की सभी से अपील है कि केदारनाथ धाम यात्रा पर संचालित होने वाली हेलीकॉप्टर सेवाओं के नाम से आने वाली कॉल्स, सोशल मीडिया साइट्स के झांसे में आने से बचें. पुलिस स्तर से शिकायत मिलने पर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. जागरुकता ही तीर्थयात्रियों को साइबर ठगी से बचा सकती है.

सीतापुर में शराब तस्करी में महिला गिरफ्तार: रुद्रप्रयाग की सोनप्रयाग पुलिस ने सीतापुर पार्किंग में अवैध शराब के साथ एक नेपाली महिला को गिरफ्तार किया है. संबंधित महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. एसपी विशाखा भदाणे ने बताया कि सीतापुर पार्किंग में ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों ने चेकिंग करते हुए एक नेपाली मूल की महिला से अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की. पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ हेली सेवा बुकिंग के नाम पर ठगी, साइबरों ठगों ने डॉक्टर को फर्जी टिकट भेज लगाया एक लाख 30 हजार का चूना

रुद्रप्रयाग: हेली टिकट के नाम पर फर्जी वेबसाइट से लाखों रुपयों की ठगी करने का मामला सामने आया है. दो लोगों ने पुलिस में ठगी के मामले दर्ज कराए हैं. पुलिस लगातार यात्रियों को केदारनाथ धाम यात्रा के लिए संचालित हो रही अधिकृत वेबसाइट से हेलीकॉप्टर टिकट बुक करने को लेकर निरंतर जागरुक कर रही है. बावजूद इसके यात्री साइबर ठगों के जाल में फंसते जा रहे हैं.

शिकायतकर्ता चंद्रम अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय राकेश अग्रवाल निवासी वाराणसी, उत्तर प्रदेश ने शिकायत दर्ज कराई कि आकाश सिंह नाम के व्यक्ति ने हेलीकॉप्टर टिकट दिलाने के नाम पर उनसे 80 हजार रुपए की ठगी कर ली है. अब उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है और न ही उनको कोई टिकट मिला है. दूसरी शिकायत श्याम लाल शाह पुत्र लोनी प्रसाद निवासी अमेठी, उत्तर प्रदेश ने शिकायत दर्ज कराई है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने, जिसका मोबाइल नंबर उनके द्वारा बताया गया, उनको और उनके सहयात्रियों को केदारनाथ धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर टिकट दिलाने का भरोसा देकर कुल 91 हजार 800 रुपए ले लिए हैं. अब उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. इन दोनों शिकायतों के आधार पर थाना गुप्तकाशी में ठगी करने के अलग-अलग दो मुकदमे दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा भदाणे ने कहा कि पुलिस की सभी से अपील है कि केदारनाथ धाम यात्रा पर संचालित होने वाली हेलीकॉप्टर सेवाओं के नाम से आने वाली कॉल्स, सोशल मीडिया साइट्स के झांसे में आने से बचें. पुलिस स्तर से शिकायत मिलने पर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. जागरुकता ही तीर्थयात्रियों को साइबर ठगी से बचा सकती है.

सीतापुर में शराब तस्करी में महिला गिरफ्तार: रुद्रप्रयाग की सोनप्रयाग पुलिस ने सीतापुर पार्किंग में अवैध शराब के साथ एक नेपाली महिला को गिरफ्तार किया है. संबंधित महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. एसपी विशाखा भदाणे ने बताया कि सीतापुर पार्किंग में ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों ने चेकिंग करते हुए एक नेपाली मूल की महिला से अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की. पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ हेली सेवा बुकिंग के नाम पर ठगी, साइबरों ठगों ने डॉक्टर को फर्जी टिकट भेज लगाया एक लाख 30 हजार का चूना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.