प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से पीसीएस प्री परीक्षा 2024 का ए़डमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. प्रवेश पत्र यूपी लोकसेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. यहां से अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं. केंद्र से जुड़ी जानकारी भी ले सकते हैं. परीक्षा 22 दिसंबर को होनी है. इसके लिए कुल 5 लाख 76 हजार 154 अभ्यर्थियों ने आवेदन कर रखा है.
अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह की तरफ से जारी की गई सूचना के मुताबिक 22 दिसंबर को होने वाली सम्मिलित राज्य प्रवर/ अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2024 के अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र को यूपी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.
फोटो और आईडी प्रूफ भी लेकर जाना जरूरी : अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर ओटीआर नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही इस सूचना में यह भी बताया गया है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ ही 2 फोटो एवं आईडी प्रूफ की मूल एवं फोटो कॉपी लेकर जाना होगा. इस बार की परीक्षा में यह व्यवस्था भी की जा रही है की परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने से पहले अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक जांच करने के लिए उनकी आइरिस स्कैनिंग (आंखों की पुतली को स्कैन) कर उनकी पहचान की पुष्टि की जाएगी.
75 जिलों में 2 पालियों में होगी परीक्षा : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री परीक्षा 2024 में शामिल होने के लिए 5 लाख 76 हजार 154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. आवेदकों की इसी संख्या को देखते हुए यूपी लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा को दो अलग-अलग दिनों में करवाने की तैयारी का थी. नवंबर में प्रतियोगी छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद आयोग ने दो दिन में परीक्षा करवाने का अपना फैसला वापस ले लिया. अब एक ही दिन 22 दिसंबर को यह परीक्षा होगी.
45 मिनट पहले से बंद हो जाएगा प्रवेश : परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में केंद्र बनाया गया है.इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले से प्रवेश करने दिया जाएगा और परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 45 मिनट पहले ही प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा के शुरू होने से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा. 22 दिसंबर को यह परीक्षा दो पालियों में होगी. जिसके तहत पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शुरू होकर 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें : यूपी की यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनने का मौका; कानपुर के CSA विश्वविद्यालय में 48 पदों के लिए होंगे इंटरव्यू