ETV Bharat / state

बसपा सुप्रीमो ने गठबंधन की अफवाहों का किया खंडन, कहा-पार्टी अकेले लड़ेगी लोकसभा का चुनाव - मायावती ट्वीट

बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 अकेली ही लड़ेगी. यह स्टैंड बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने पहले स्पष्ट कर दिया है, लेकिन सियासी गलियारों में गठबंधन की अफवाह उड़ रही है. इसी को लेकर सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्विटर हैंडिल पर पोस्ट करके फिर से गठबंधन की बात का खंडन किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2024, 7:29 PM IST

लखनऊ : लोकसभा का चुनाव नजदीक है. इन दिनों राजनीतिक दल और नेता पाला बदल कर नया समीकरण बना रहे हैं. कई नेता अपने दल को छोड़कर दूसरे दल में अपना ठौर तलाश रहे हैं. चुनाव के पहले बना इंडिया गठबंधन खत्म होने की कगार पर है. ऐसे में कौन किसके साथ रहेगा, कहना कठिन है. कौन किस दल के साथ गठबंधन करेगा, यह भी अंदाजा लगाना आसमान में तारे गिनने के समान होगा. वहीं, बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के साथ चुनाव लडे़गी, ऐसी अफवाहें भी बीच-बीच में आती रहती हैं. जिनका बसपा सुप्रीमो ने समय समय पर खंडन भी किया है.

सोमवार को अपने X हैंडल पर मायावती ने लिखा है कि आगामी लोकसभा आम चुनाव बीएसपी द्वारा किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करने की बार बार स्पष्ट घोषणा के बावजूद आए दिन गठबंधन सम्बन्धी अफवाह फैलाना यह साबित करता है कि बीएसपी के बिना कुछ पार्टियों की यहां सही से दाल गलने वाली नहीं है. बीएसपी का अपने लोगों के प्रति हित सर्वोपरि है. अतः सर्वसमाज के खासकर गरीबों, शोषितों एवं उपेक्षितों के हित व कल्याण के मद्देनजर बीएसपी का देशभर में अपने लोगों के तन मन धन के सहारे अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल है. लोग अफवाहों से जरूर सावधान रहें.

बता दें, पिछला लोकसभा चुनाव बीएसपी ने सपा के साथ गठबंधन करके लड़ा था. जिसमें बीएसपी की लोकसभा में सीटें तो बढ़ी थीं, लेकिन वोट प्रतिशत में कमी आई थी. लोकसभा चुनाव के बाद दोनों पार्टियों में आपसी तकरार बढ़ने के बाद गठबंधन तोड़ दिया गया. उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव दोनों पार्टियों ने अलग-अलग लड़ा था. बहुजन समाज पार्टी के पास एक बड़ा वोट बैंक है. समर्पित कार्यकर्ताओं की फौज है. जिसके कारण कई पार्टियां लगातार बीएसपी से संपर्क कर रही हैं कि इस बार लोकसभा चुनाव गठबंधन के साथ लड़ा जाए, लेकिन बसपा सुप्रीमो लगातार अकेले ही चुनाव लड़ने की बात कह रही हैं. सोमवार को भी ट्वीट के माध्यम से स्पष्ट करने की कोशिश की है कि लोकसभा चुनाव 2024 बीएसपी अपने दम पर ही लड़ेगी. फिलहाल चुनाव मे कौन किसके साथ गठबंधन करता है यह तो आने वाले चुनाव के समय ही सामने आएगा.

यह भी पढ़ें : पंजाब : अकाली-बसपा गठबंधन में सबकुछ 'ऑलराइट' नहीं

यह भी पढ़ें : पंजाब में अकाली-बसपा गठबंधन नई राजनीतिक व सामाजिक पहल : मायावती

लखनऊ : लोकसभा का चुनाव नजदीक है. इन दिनों राजनीतिक दल और नेता पाला बदल कर नया समीकरण बना रहे हैं. कई नेता अपने दल को छोड़कर दूसरे दल में अपना ठौर तलाश रहे हैं. चुनाव के पहले बना इंडिया गठबंधन खत्म होने की कगार पर है. ऐसे में कौन किसके साथ रहेगा, कहना कठिन है. कौन किस दल के साथ गठबंधन करेगा, यह भी अंदाजा लगाना आसमान में तारे गिनने के समान होगा. वहीं, बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के साथ चुनाव लडे़गी, ऐसी अफवाहें भी बीच-बीच में आती रहती हैं. जिनका बसपा सुप्रीमो ने समय समय पर खंडन भी किया है.

सोमवार को अपने X हैंडल पर मायावती ने लिखा है कि आगामी लोकसभा आम चुनाव बीएसपी द्वारा किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करने की बार बार स्पष्ट घोषणा के बावजूद आए दिन गठबंधन सम्बन्धी अफवाह फैलाना यह साबित करता है कि बीएसपी के बिना कुछ पार्टियों की यहां सही से दाल गलने वाली नहीं है. बीएसपी का अपने लोगों के प्रति हित सर्वोपरि है. अतः सर्वसमाज के खासकर गरीबों, शोषितों एवं उपेक्षितों के हित व कल्याण के मद्देनजर बीएसपी का देशभर में अपने लोगों के तन मन धन के सहारे अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल है. लोग अफवाहों से जरूर सावधान रहें.

बता दें, पिछला लोकसभा चुनाव बीएसपी ने सपा के साथ गठबंधन करके लड़ा था. जिसमें बीएसपी की लोकसभा में सीटें तो बढ़ी थीं, लेकिन वोट प्रतिशत में कमी आई थी. लोकसभा चुनाव के बाद दोनों पार्टियों में आपसी तकरार बढ़ने के बाद गठबंधन तोड़ दिया गया. उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव दोनों पार्टियों ने अलग-अलग लड़ा था. बहुजन समाज पार्टी के पास एक बड़ा वोट बैंक है. समर्पित कार्यकर्ताओं की फौज है. जिसके कारण कई पार्टियां लगातार बीएसपी से संपर्क कर रही हैं कि इस बार लोकसभा चुनाव गठबंधन के साथ लड़ा जाए, लेकिन बसपा सुप्रीमो लगातार अकेले ही चुनाव लड़ने की बात कह रही हैं. सोमवार को भी ट्वीट के माध्यम से स्पष्ट करने की कोशिश की है कि लोकसभा चुनाव 2024 बीएसपी अपने दम पर ही लड़ेगी. फिलहाल चुनाव मे कौन किसके साथ गठबंधन करता है यह तो आने वाले चुनाव के समय ही सामने आएगा.

यह भी पढ़ें : पंजाब : अकाली-बसपा गठबंधन में सबकुछ 'ऑलराइट' नहीं

यह भी पढ़ें : पंजाब में अकाली-बसपा गठबंधन नई राजनीतिक व सामाजिक पहल : मायावती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.