अयोध्या: मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में उतरे सपा और भाजपा के उम्मीदवारों के बीच चुनावी जंग शुरू हो गई है. दोनों अपनी प्रबल दावेदारी दिखा रहे हैं. दोनों प्रत्याशियों द्वारा नामांकन में दाखिल किए गए शपथ पत्र में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान से 7 गुना अधिक अमीर हैं.
सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के पास कुल 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति होने की जानकारी दी गई है तो वहीं भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान 31 लाख 15 के चल संपत्ति के मालिक हैं. जबकि उनकी पत्नी के पास इसे ज्यादा चल संपत्ति है. जानकारी के मुताबिक उनके पास 82 लाख 30 हजार की संपत्ति है.
वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद पर दो आपराधिक मामले भी दर्ज हैं, जिनमें एक कोतवाली नगर के अपराह्न का मामला शामिल है. लेकिन भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के खिलाफ अभी किसी प्रकार का कोई मामले दर्ज नहीं है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी के पास एक राइफल और दो पिस्टल हैं, जबकि अजीत प्रसाद के पास कोई असलहा नहीं है.
यदि शिक्षा क्षेत्र में बात की जाए तो सपा और भाजपा प्रत्याशी के बीच भी बड़ा अंतर है. अजीत प्रसाद ने इंटर तक की पढ़ाई की है, लेकिन उनके पास अपना कोई निजी वाहन नहीं है. वहीं भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान बीकॉम और एलएलबी कर चुके हैं. उनके पास एक सफारी गाड़ी और एक ट्रैक्टर है.