ETV Bharat / state

अजीब फरमाइश, बिजली विभाग के एसई मुफ्त में JE से मांग रहे थे 2 टन का एसी, हो गए सस्पेंड - SE Demand Free AC

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 7:02 AM IST

बिजली विभाग के एसई मुफ्त में 2 टन का एसी मांग रहे थे. इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामला सामने आने पर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने अधीक्षण अभियंता को निलंबित कर दिया.

अधीनस्थ से मुफ्त में एसी मांगने पर अधीक्षण अभियंता पर गिरी गाज.
अधीनस्थ से मुफ्त में एसी मांगने पर अधीक्षण अभियंता पर गिरी गाज. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

लखनऊ : बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के एक ऑडियो ने विभाग में घूसखोरी की पोल खोल कर रख दी है. रिश्वतखोरी का आलम ये है कि अधीनस्थ अफसरों का नौकरी करना मुश्किल हो रहा है. बिजली विभाग के एक अधीक्षण अभियंता का अवर अभियंता से दो टन का एयरकंडीशन मांगने का ऑडियो वायरल हो गया. इसके बाद उन्हें मुफ्त में एसी तो नहीं मिला, सस्पेंशन जरूर हिस्से में आ गया. अधीक्षण अभियंता की इस हरकत पर विभाग की तरफ से निलंबन की कार्रवाई की गई है.

विद्युत वितरण मंडल कासगंज रीजन में तैनात अवर अभियंताओं ने अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार की सामूहिक शिकायत की थी. इसका ऑडियो भी वायरल हो गया. हालांकि ईटीवी भारत ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. शिकायत की गई थी कि एसईअनुचित तरीके से व्यक्तिगत उपयोग की वस्तुओं को मांगते हैं.

प्रबंध निदेश की ओर से जारी किया गया आदेश.
प्रबंध निदेश की ओर से जारी किया गया आदेश. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

इसके बाद दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने पूरे मामले की जांच कराई तो अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार को दोषी पाया. मनोज कुमार अवर अभियंताओं से एयर कंडीशन मांग रहे थे. इसकी पुष्टि होने के बाद दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमित किशोर ने अधीक्षण अभियंता को सस्पेंड कर दिया.

ये ऑडियो आया सामने, जांच के बाद हुई कार्रवाई

अधीक्षण अभियंता : और वो क्या हुआ उसका?
अवर अभियंता : सर मैं कासगंज जाऊंगा...
अधीक्षण अभियंता : हूं...
अवर अभियंता : कासगंज जाना पड़ेगा साहब उसके लिए....यहां गंज में तो मिल नहीं पाएगा.
अधीक्षण अभियंता : कासगंज पहुंचना पड़ेगा.
अवर अभियंता : कल .....हां सर यहां गंज में तो....
अधीक्षण अभियंता : हां ठीक है तो कासगंज कौन सा दूर है...
अवर अभियंता : तो साहब मैं कल देख ले रहा हूं....साहब.
अधीक्षण अभियंता : यहीं पर लगना है.....यहीं पर लगवा देना.
अवर अभियंता : कल.....कल देख ले रहा हूं ...
अधीक्षण अभियंता : अब इसमें देख लो.....
अवर अभियंता : जी सर....जी सर....
अधीक्षण अभियंता : ठीक है.....
अवर अभियंता : जी सर ....जी सर ....जी सर ....
अधीक्षण अभियंता : कल देख लेना और....दो टन का ठीक है...
अवर अभियंता : जी सर ....
अधीक्षण अभियंता : हां ....हां....कंपनी का होना चाहिए ठीक है....
अवर अभियंता : ठीक है सर...
अधीक्षण अभियंता : हां...
अवर अभियंता : ठीक है सर
अधीक्षण अभियंता : दो टन का.....थ्री स्टार हो या फाइव
अवर अभियंता : ठीक है सर....
अधीक्षण अभियंता : चलो वो....थ्री स्टार तो हो ही भईईई...
अधीक्षण अभियंता : स्पिलिट ही....हां स्पिलिट ही भईईई
अवर अभियंता : ठीक है सर....ठीक है सर....
अधीक्षण अभियंता : विंडो वाला वो अंदर लगता है शोर करता है उसका क्या फायदा है....
अवर अभियंता : स्पिलिट ठीक है सर, ठीक है सर...
अधीक्षण अभियंता : ...चलो ....और ये बात अपने तक ही रखना, बता दिया है मैंने....
अवर अभियंता : ठीक है सर, ठीक है सर....
अधीक्षण अभियंता : ठीक...

यह भी पढ़ें : अनपढ़ पति और 8वीं पास पत्नी ने पढ़े-लिखों से वसूल लिए 8 लाख, 18 बेरोजगारों को थमा दिए फर्जी नियुक्ति पत्र, ऐसे हुआ खुलासा

लखनऊ : बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के एक ऑडियो ने विभाग में घूसखोरी की पोल खोल कर रख दी है. रिश्वतखोरी का आलम ये है कि अधीनस्थ अफसरों का नौकरी करना मुश्किल हो रहा है. बिजली विभाग के एक अधीक्षण अभियंता का अवर अभियंता से दो टन का एयरकंडीशन मांगने का ऑडियो वायरल हो गया. इसके बाद उन्हें मुफ्त में एसी तो नहीं मिला, सस्पेंशन जरूर हिस्से में आ गया. अधीक्षण अभियंता की इस हरकत पर विभाग की तरफ से निलंबन की कार्रवाई की गई है.

विद्युत वितरण मंडल कासगंज रीजन में तैनात अवर अभियंताओं ने अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार की सामूहिक शिकायत की थी. इसका ऑडियो भी वायरल हो गया. हालांकि ईटीवी भारत ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. शिकायत की गई थी कि एसईअनुचित तरीके से व्यक्तिगत उपयोग की वस्तुओं को मांगते हैं.

प्रबंध निदेश की ओर से जारी किया गया आदेश.
प्रबंध निदेश की ओर से जारी किया गया आदेश. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

इसके बाद दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने पूरे मामले की जांच कराई तो अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार को दोषी पाया. मनोज कुमार अवर अभियंताओं से एयर कंडीशन मांग रहे थे. इसकी पुष्टि होने के बाद दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमित किशोर ने अधीक्षण अभियंता को सस्पेंड कर दिया.

ये ऑडियो आया सामने, जांच के बाद हुई कार्रवाई

अधीक्षण अभियंता : और वो क्या हुआ उसका?
अवर अभियंता : सर मैं कासगंज जाऊंगा...
अधीक्षण अभियंता : हूं...
अवर अभियंता : कासगंज जाना पड़ेगा साहब उसके लिए....यहां गंज में तो मिल नहीं पाएगा.
अधीक्षण अभियंता : कासगंज पहुंचना पड़ेगा.
अवर अभियंता : कल .....हां सर यहां गंज में तो....
अधीक्षण अभियंता : हां ठीक है तो कासगंज कौन सा दूर है...
अवर अभियंता : तो साहब मैं कल देख ले रहा हूं....साहब.
अधीक्षण अभियंता : यहीं पर लगना है.....यहीं पर लगवा देना.
अवर अभियंता : कल.....कल देख ले रहा हूं ...
अधीक्षण अभियंता : अब इसमें देख लो.....
अवर अभियंता : जी सर....जी सर....
अधीक्षण अभियंता : ठीक है.....
अवर अभियंता : जी सर ....जी सर ....जी सर ....
अधीक्षण अभियंता : कल देख लेना और....दो टन का ठीक है...
अवर अभियंता : जी सर ....
अधीक्षण अभियंता : हां ....हां....कंपनी का होना चाहिए ठीक है....
अवर अभियंता : ठीक है सर...
अधीक्षण अभियंता : हां...
अवर अभियंता : ठीक है सर
अधीक्षण अभियंता : दो टन का.....थ्री स्टार हो या फाइव
अवर अभियंता : ठीक है सर....
अधीक्षण अभियंता : चलो वो....थ्री स्टार तो हो ही भईईई...
अधीक्षण अभियंता : स्पिलिट ही....हां स्पिलिट ही भईईई
अवर अभियंता : ठीक है सर....ठीक है सर....
अधीक्षण अभियंता : विंडो वाला वो अंदर लगता है शोर करता है उसका क्या फायदा है....
अवर अभियंता : स्पिलिट ठीक है सर, ठीक है सर...
अधीक्षण अभियंता : ...चलो ....और ये बात अपने तक ही रखना, बता दिया है मैंने....
अवर अभियंता : ठीक है सर, ठीक है सर....
अधीक्षण अभियंता : ठीक...

यह भी पढ़ें : अनपढ़ पति और 8वीं पास पत्नी ने पढ़े-लिखों से वसूल लिए 8 लाख, 18 बेरोजगारों को थमा दिए फर्जी नियुक्ति पत्र, ऐसे हुआ खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.