लखनऊः यूपी में सर्दी का सितम बढ़ता ही जा रहा है. शायद यही वजह है कि स्कूलों के बाद अब मार्केटों में भी अवकाश का ऐलान करना पड़ रहा है. शीत लहर के चलते लखनऊ की एक मार्केट ने 5 दिनों की बंदी का ऐलान किया है. मार्केट 29 दिसंबर से बंद हो गया है. यहां की व्यापार एसोसिएशन के मुताबिक मार्केट 2 जनवरी तक बंद रहेगा. अब यह बाजार नए साल पर 3 जनवरी को खुलेगा. हालांकि यह फैसला थोक व्यापार पर ही लागू होगा. फुटकर की दुकानें खुली रहेंगी.
कौन सा बाजार बंद हुआ?: लखनऊ का थोक दवा मार्केट यूपी का जाना माना मार्केट है. यहां से आसपास के जिलों को दवाई की सप्लाई होती है. यहां रोज आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में व्यापारी दवा खरीदने पहुंचते हैं. इस मार्केट में रोज करोड़ों का कारोबार होता है. यह मार्केट 29 जनवरी से 5 दिन की बंदी पर चला गया है.
आखिर क्या है वजह: यूपी में इन दिनों शीत लहर का काफी असर है. कई जिलों में तापमान बेहद कम हो गया है. ऐसे में लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन ने थोक दवा मार्केट की 5 दिन की बंदी का फैसला लिया है. लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश चंद्र साह ने कहा कि यह फैसला शीत लहर को देखते हुए लिया गया है. उन्होंने ने बताया कि शीतकालीन अवकाश के दौरान मरीजों और जरूरतमंदों को परेशानी न हो इसके लिए फुटकर मेडिकल स्टोर को खुला रखने का निर्णय लिया है.
कर्मचारियों को भी मिलेगा आरामः दवा व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष के अनुसार, बाजार में काम करने वाले कर्मचारी और व्यापारी पूरे साल भर काम करते हैं. उनको और उनके परिवार को आराम देने के लिए 5 दिनों का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है पदाधिकारियों ने बताया कि इस दौरान फुटकर मेडिकल स्टोर पर सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहेंगी, जिससे मरीजों को किसी भी आपात स्थिति में समस्या न हो. मेडिकल स्टोर सामान्य रूप से संचालित होते रहेंगे.
18 वर्षों से हो रहा विंटर वेकेशन: एसोसिएशन के प्रवक्ता मयंक रस्तोगी ने बताया कि हमारा संगठन पिछले करीब 18 सालों से हर साल 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक विंटर वेकेशन करता चला रहा है. यह प्रथा हमारे भूतपूर्व अध्यक्ष जो की 40 साल से हमारी दवा मार्केट के अध्यक्ष रहे गिरिराज रस्तोगी की ओर से चलाई गई है.
नर्सिंग होम और अस्पतालों में कैसे होगी सप्लाईः उन्होंने बताया कि नर्सिंग होम और अस्पतालों में दवा का स्टॉक पहले ही भरवा दिया गया है. इसके लिए अस्पतालों और नर्सिंगहोम को मैसेज कर बता दिया गया था कि 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक मार्केट बंद रहेगा, ऐसे में वह जरूरी दवाओं का स्टॉक पहले से ले लें. इसके बावजूद भी अगर कोई समस्या आती है तो संबंधित व्यापारी की दुकान खुलवाकर दवाओं की आपूर्ति की जाएगी. मरीजों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः सरकारी दफ्तरों में अब क्लिक-क्लिक: 72 घंटों में फाइल आगे बढ़ेगी, रोकने पर दर्ज होगा लेट, बाबू नहीं कर सकेंगे उगाही का खेल