ETV Bharat / state

यूपी पुलिस का कारनामा, बारिश में युवती से छेड़खानी का VIDEO होने के बावजूद FIR में खेल, लिखा- कुछ लड़के गंदा पानी फेंक रहे थे - Lucknow girl molested in rain - LUCKNOW GIRL MOLESTED IN RAIN

यूपी पुलिस महिलाओं और युवतियों से होने वाली छेड़खानी की घटनाओं को कितनी गंभीरता से लेती है, इसकी बानगी बारिश में छेड़खानी मामले में दर्ज एफआईआर में देखने में मिली. वीडियो में सभी को साफ नजर आ रहा है कि युवती से छेड़खानी हो रही है लेकिन दरोगा यह महज गंदा पानी फेंक कर संक्रामक रोग फैलाने की आशंका का मामला लगा.

बारिश में युवती से छेड़छाड़ मामले में लापरवाही.
बारिश में युवती से छेड़छाड़ मामले में लापरवाही. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 7:16 AM IST

लखनऊ : भारी बारिश के बीच गोमती नगर में बाइक सवार युवती से कुछ युवकों ने छेड़खानी कर दी थी. बुधवार को हुई यह घटना पूरे देश में सुर्खियों में रही. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी सामने आया. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया था. कई आरोपियों को शाम को गिरफ्तार भी कर लिया गया था. इस बीच लखनऊ पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया. वीडियों में जिस तरह युवक घेरकर युवती के साथ मनमानी करते नजर आ रहे हैं. एफआईआर में उसका जिक्र तक नहीं किया गया है.

बुधवार को गोमती नगर इलाके के आंबेडकर पार्क के पास सैकड़ों युवक बारिश का मजा लेने के लिए बाहर निकले थे. इसी दौरान कुछ मनचलों ने बाइक से जा रहे एक युवक-युवती को घेरकर उन पर पानी फेंकना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं उन्हें सड़क पर भरे पानी में गिरा दिया. कुछ मनचले बाइक पर पीछे बैठी युवती को छूने भी लगे. इसका वीडियो भी सामने आया था.

मामला सामने आने के बाद लोग लखनऊ में महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े करने लगे. लखनऊ पुलिस ने आनन फानन में पवन यादव, सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि अभी वो मनचले गिरफ्तार नहीं किए जा सके, जिन्होंने युवती के साथ अभद्रता की थी. वहीं इस बीच इस घटना को लेकर लखनऊ के गोमती नगर थाने में दर्ज एफआईआर के सामने आने पर सवाल खड़े हो गए.

पुलिस ने युवती से हुई अभद्रता का एफआईआर में उल्लेख नहीं किया है. सब इंस्पेक्टर ऋषि विवेक ने अपने ही गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें युवकों की मनमानी का पूरी तरह न तो उल्लेख है, और न ही छेड़खानी की बात लिखी गई है. एफआईआर से ऐसा लग रहा है जैसे पुलिस खुद आरोपियों के पक्ष में खड़ी है.

पुलिस ने यह लिखा है एफआईआर में.
पुलिस ने यह लिखा है एफआईआर में. (Photo Credit; ETV Bharat)

छेड़खानी को पुलिस ने बताया संक्रमणकारी रोग की आशंका : पुलिस की एफआईआर में लिखा गया है कि '31 जुलाई 2024 को तेज बारिश हुई. अंबेडकर नगर पार्क और होटल ताज से गुजरने वाले सड़क मार्ग, गांधी सेतु अंडरपास के नीचे वर्षा का काफी पानी एकत्र हो गया. आसपास की नालियों का पानी और गंदगी भी इसी पानी में आ गया. गांधी सेतु अंडरपास के नीचे से गुजरने वाले वाहनों के इंजन बंद हो रहे थे. कुछ लोगों ने वाहनों को धकेलकर उनकी मदद की. इस दौरान अज्ञात 15-20 युवकों ने वहां से गुजरने वाले सामान्य जन के मार्ग में पानी को अपने हाथों से उलच कर बांधा पहुंचाई. इससे संक्रमणकारी रोग हो सकते हैं. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. अज्ञात लड़कों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किए जाने के लिए संबंधित को आदेशित करने की कृपा करें.'

डीसीपी ईस्ट प्रबल प्रताप सिंह ने कहा कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की आधार पर हंगामा करने वाले लड़कों की तस्वीरें मिल गई है. अब उनकी शिनाख्त कर तलाश की जा रही है. इसमें दो युवक पवन और सुनील को गिरफ्तार भी किया गया है. वीडियो और विवेचना के आधार पर सुसंगत धराएं भी बढ़ाई जा रही है.

यह भी पढ़ें : VIDEO राजधानी में अराजकता; बारिश के बीच सड़क पर युवती से छेड़छाड़, बाइक पानी में गिराई; आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें बनीं

लखनऊ : भारी बारिश के बीच गोमती नगर में बाइक सवार युवती से कुछ युवकों ने छेड़खानी कर दी थी. बुधवार को हुई यह घटना पूरे देश में सुर्खियों में रही. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी सामने आया. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया था. कई आरोपियों को शाम को गिरफ्तार भी कर लिया गया था. इस बीच लखनऊ पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया. वीडियों में जिस तरह युवक घेरकर युवती के साथ मनमानी करते नजर आ रहे हैं. एफआईआर में उसका जिक्र तक नहीं किया गया है.

बुधवार को गोमती नगर इलाके के आंबेडकर पार्क के पास सैकड़ों युवक बारिश का मजा लेने के लिए बाहर निकले थे. इसी दौरान कुछ मनचलों ने बाइक से जा रहे एक युवक-युवती को घेरकर उन पर पानी फेंकना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं उन्हें सड़क पर भरे पानी में गिरा दिया. कुछ मनचले बाइक पर पीछे बैठी युवती को छूने भी लगे. इसका वीडियो भी सामने आया था.

मामला सामने आने के बाद लोग लखनऊ में महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े करने लगे. लखनऊ पुलिस ने आनन फानन में पवन यादव, सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि अभी वो मनचले गिरफ्तार नहीं किए जा सके, जिन्होंने युवती के साथ अभद्रता की थी. वहीं इस बीच इस घटना को लेकर लखनऊ के गोमती नगर थाने में दर्ज एफआईआर के सामने आने पर सवाल खड़े हो गए.

पुलिस ने युवती से हुई अभद्रता का एफआईआर में उल्लेख नहीं किया है. सब इंस्पेक्टर ऋषि विवेक ने अपने ही गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें युवकों की मनमानी का पूरी तरह न तो उल्लेख है, और न ही छेड़खानी की बात लिखी गई है. एफआईआर से ऐसा लग रहा है जैसे पुलिस खुद आरोपियों के पक्ष में खड़ी है.

पुलिस ने यह लिखा है एफआईआर में.
पुलिस ने यह लिखा है एफआईआर में. (Photo Credit; ETV Bharat)

छेड़खानी को पुलिस ने बताया संक्रमणकारी रोग की आशंका : पुलिस की एफआईआर में लिखा गया है कि '31 जुलाई 2024 को तेज बारिश हुई. अंबेडकर नगर पार्क और होटल ताज से गुजरने वाले सड़क मार्ग, गांधी सेतु अंडरपास के नीचे वर्षा का काफी पानी एकत्र हो गया. आसपास की नालियों का पानी और गंदगी भी इसी पानी में आ गया. गांधी सेतु अंडरपास के नीचे से गुजरने वाले वाहनों के इंजन बंद हो रहे थे. कुछ लोगों ने वाहनों को धकेलकर उनकी मदद की. इस दौरान अज्ञात 15-20 युवकों ने वहां से गुजरने वाले सामान्य जन के मार्ग में पानी को अपने हाथों से उलच कर बांधा पहुंचाई. इससे संक्रमणकारी रोग हो सकते हैं. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. अज्ञात लड़कों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किए जाने के लिए संबंधित को आदेशित करने की कृपा करें.'

डीसीपी ईस्ट प्रबल प्रताप सिंह ने कहा कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की आधार पर हंगामा करने वाले लड़कों की तस्वीरें मिल गई है. अब उनकी शिनाख्त कर तलाश की जा रही है. इसमें दो युवक पवन और सुनील को गिरफ्तार भी किया गया है. वीडियो और विवेचना के आधार पर सुसंगत धराएं भी बढ़ाई जा रही है.

यह भी पढ़ें : VIDEO राजधानी में अराजकता; बारिश के बीच सड़क पर युवती से छेड़छाड़, बाइक पानी में गिराई; आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें बनीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.