ETV Bharat / state Uttar Pradesh News > UP News Live Updates: Uttar Pradesh Latest News in Hindi - 8 September 2024 

UP News - Uttar Pradesh Today Live : उत्तर प्रदेश न्यूज़ Sun Sep 08 2024 ताजा समाचार- परिवहन निगम : आउटसोर्स कंडक्टर भर्ती में रिजर्वेशन के बाद भी 2 साल में नहीं भर पाए 288 पद, अब जनरल-एससी कैटेगरी से भरने की तैयारी - UPSRTC conductor recruitment

author img

By Uttar Pradesh Live News Desk

Published : Sep 8, 2024, 7:10 AM IST

Updated : Sep 8, 2024, 11:57 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

07:32 PM, 08 Sep 2024 (IST)

परिवहन निगम : आउटसोर्स कंडक्टर भर्ती में रिजर्वेशन के बाद भी 2 साल में नहीं भर पाए 288 पद, अब जनरल-एससी कैटेगरी से भरने की तैयारी - UPSRTC conductor recruitment

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के लखनऊ रीजन में 288 आउटसोर्स कंडक्टरों की भर्ती प्रक्रिया पिछले दो साल से पूरी नहीं हो पाई है. दो साल में अब तक परिवहन निगम के लखनऊ रीजन को 224 कंडक्टर ही मिल पाए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ROSEWAYS CONDUCTOR RECRUITMENT

07:33 PM, 08 Sep 2024 (IST)

VIDEO; भेड़ियों का झुंड अब पहुंचा बस्ती, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन - wolves arrived in Basti

बस्ती में भेड़ियों के झुंड के पहुंचने का शोर मचा हुआ है. शनिवार रात कप्तानगंज थाना के मेढौआ गांव में भेड़ियों के झुंड के पहुंचने की खबर है. रात में एक युवक ने भेड़ियों के झुंड का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BASTI ME BHEDIYA

06:44 PM, 08 Sep 2024 (IST)

लखनऊ में बिल्डिंग ढहने की जांच करेगी कमेटी; दो IAS, एक मुख्य अभियंता शामिल, अस्पताल में घायलों से मिले योगी - Lucknow accident investigation

सरोजिनी नगर के ट्रांसपोर्ट नगर में इमारत के गिरने के मामले में सरकार ने उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर गठित तीन सदस्यीय इस कमेटी में दो आईएएस अधिकारी और लोक निर्माण विभाग के एक मुख्य अभियंता को शामिल किया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LUCKNOW BUILDING COLLAPSE

06:05 PM, 08 Sep 2024 (IST)

दो बेटियों की हत्या कर पिता ने भी दी जान, वारदात से पहले पत्नी को फोन लगाकर पूछा, कहां हो तुम? - suicide after killing his daughters

प्रयागराज में पिता ने अपने दो मासूम बेटियों की हत्या कर फिर खुद भी आत्म हत्या कर लिया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर पुलिस के आलाअधिकारी पहुंच गए हैं. फिलहाल पत्नी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - THREE DEATHS IN PRAYAGRAJ

05:31 PM, 08 Sep 2024 (IST)

बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और सपा नेता वीरेंद्र पाल पर महिला अधिवक्ता के साथ मारपीट और रेप का मुकदमा - Rape case against SP leader

बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और सपा नेता वीरेंद्र बहादुर पाल पर जूनियर महिला अधिवक्ता ने बलात्कार का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें महिला ने मारपीट करने का आरोप भी लगाया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SP LEADER VIRENDRA PAL RAPE CASE

04:51 PM, 08 Sep 2024 (IST)

चंदौली में पुलिसकर्मी-बिजली कर्मियों की पिटाई का मामला; अखिलेश बोले-बस यही दिन देखना बाकी था, अमिताभ ठाकुर ने भी भाजपा को घेरा - Akhilesh targeted BJP

चंदौली में बिजली विभाग के विजिलेंस कर्मचारियों की पिटाई मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ELECTRICITY WORKER POLICEMAN BEATEN

04:18 PM, 08 Sep 2024 (IST)

रामपुर में जबरन जमीन नाम कराने का मामला; आजम खान की 27 मुकद्दमों की एक साथ सुनवाई की अपील कोर्ट ने खारिज की - Azam Khan appeal rejected

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के लिए शनिवार दिन मुश्किलों भरा रहा. अदालत में आजम खान पक्ष की जौहर यूनिवर्सिटी से संबंधित 27 मामलों की सुनवाई एक साथ किए जाने की अपील कोर्ट ने खारिज कर दी. आरोप था कि किसानों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर और हवालात में बंद कर जबरदस्ती जमीन नाम कराई गई. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RAMPUR MP MLA COURT AZAM KHAN

03:11 PM, 08 Sep 2024 (IST)

भाजपा नेता बृजभूषण शरण बोले- कांग्रेस मेरी कुंडली में बैठी, बजरंग पुनिया की मानसिकता खराब - Brijbhushan targeted Bajrang Punia

भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस में शामिल हुए बजरंग पुनिया और हुड्डा सरकार को घेरा है. बृजभूषण ने अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से बात की. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BJP LEADER BRIJBHUSHAN SHARAN SINGH

02:21 PM, 08 Sep 2024 (IST)

लखनऊ हादसा: बिल्डिंग के मलिक के खिलाफ मुकदमा, LDA ने सील की इमारत, आसपास की इमारतों के मालिकों को भी नोटिस - Lucknow building accident

लखनऊ में शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित हरमिलाप टॉवर बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गई थी. मामले में ट्रांसपोर्ट नगर चौकी प्रभारी की तहरीर पर सरोजिनी नगर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LUCKNOW BUILDING COLLAPSED

02:08 PM, 08 Sep 2024 (IST)

अब संभल में सियार का आतंक; पीलीभीत से निकलकर पड़ोसी जिले में 2 बच्चों सहित 4 पर किया हमला - Jackal Terror in Sambhal

उत्तर प्रदेश में भेड़िए और सियार ने आतंक मचा रखा है. बहराइच जिले में भेड़िए ने अब तक कई लोगों की जान ले ली है. पीलीभीत जिले में भी सियार ने 6-7 लोगों को अपना शिकार बना लिया है. मगर अब जंगली जानवर ने पीलीभीत के पड़ोसी संभल जिले में भी दस्तक दे दी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - JACKAL TERROR IN UP

01:57 PM, 08 Sep 2024 (IST)

अंबेडकरनगर को CM योगी ने दी 1231 करोड़ की सौगात, सपा पर कसा तंज, बोले- सत्ता विरासत में मिल सकती है लेकिन बुद्धि नहीं - CM Yogi Ambedkarnagar

सीएम योगी ने अंबेडकरनगर को 1231 करोड़ के परियोजनाओं की सौगात दी है.सीएम योगी ने कहा, सपा के समय में पुलिस गुंडों की डर से भागती थी. लेकिन, अब गुंडा भाग रहा है. सत्ता वीरासत में मिल सकती है, लेकिन बुद्धि नहीं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CM YOGI AMBEDKARNAGAR

01:53 PM, 08 Sep 2024 (IST)

विश्व साक्षरता दिवस : बनारस की ये महिला चिकित्सक संवार रहीं गरीब बेटियों का भविष्य, माताओं में भी जगा रही शिक्षा की अलख - world literacy day 2024

बनारस की महिला डॉक्टर बेटियों को शिक्षित बनाने की मुहिम को शुरू की है.इस मुहिम में बच्चियों के साथ बूढ़ी माताएं भी जुड़ी हुईं हैं. वे इस उम्र में शिक्षा का अलख जगाकर पढ़ाई पूरी कर रहीं हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - WORLD LITERACY DAY 2024

01:53 PM, 08 Sep 2024 (IST)

यूपी के थाने में जल रही बिहार की बिजली; चोरी की शिकायत पर जांच, नहीं मिला कोई कनेक्शन - Electricity theft in police post

कुशीनगर की बहादुरपुर पुलिस चौकी बिहार की बिजली से रौशन हो रही है. इसका दावा करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ तो जांच की गई. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BAHADURPUR CHOWKI ELECTRICITY THEFT

01:49 PM, 08 Sep 2024 (IST)

कानपुर नजूल भूमि कब्जाकांड; प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के खिलाफ एक और मुकदमा - Kanpur press club

दरोगा से मारपीट करने पर अवनीश के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने दावा किया है कि कि बहुत जल्द कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित को जमानत मिल जाएगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - AVANISH DIXIT KANPUR

01:16 PM, 08 Sep 2024 (IST)

विश्व साक्षरता दिवस; मौलाना कल्बे सादिक के प्रयासों ने संवारा हजारों बच्चों का भविष्य, मुफ्त में तालीम की रोशनी बिखेर रहा उनका यह कॉलेज - world literacy day 2024

मौलाना कल्बे सादिक न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए जाने जाते थे, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने के लिए भी उन्होंने जीवन भर प्रयास किए. उनके विचारों में हमेशा भाईचारे, सद्भाव और एकता की भावना झलकती थी. मौलाना का मानना था, कि धर्म भले ही अलग हो, लेकिन इंसानियत और प्रेम के मूल सिद्धांत सभी के लिए समान हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MULANA KALBE SADIQ

12:54 PM, 08 Sep 2024 (IST)

कुशीनगर में हाईवे के किनारे झाड़ी में मिली 20 साल की युवती की लाश, बिहार के जंगलों से गुजरता है यह रास्ता - woman dead body found on highway

कुशीनगर से बिहार के जंगलों में जाने वाले हाईवे किनारे 20 वर्षीय युवती का शव पड़ा मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. युवती की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - WOMAN DEAD BODY FOUND ON HIGHWAY

12:46 PM, 08 Sep 2024 (IST)

फतेहपुर में खड़े ट्रक में घुसी जनरथ बस, चालक-परिचालक की मौत, 7 यात्रियों की हालत गंभीर - Fatehpur accident

फतेहपुर में एक बस खड़े ट्रक में टकरा गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के मदद से घायलों को बाहर निकाला. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BUS COLLISION PARKED TRUCK

12:39 PM, 08 Sep 2024 (IST)

अकबरनगर के विस्थापितों की खुल गई किस्मत, जहां मिले हैं पीएम आवास, वहीं बनेगा मेट्रो स्टेशन, ग्रीन कॉरिडोर का एंट्रेंस-एग्जिट प्वाइंट भी यहीं - displaced people of akbarnagar

लखनऊ में अकबरनगर में जब ध्वस्तीकरण किया जा रहा था तब वहां के लोग बहुत परेशान थे. उनको अपना आशियाना खो जाने की चिंता हो रही थी. अब उनकी किस्मत खुल गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - AKBARNAGAR DISLOCATED METRO STATION

12:20 PM, 08 Sep 2024 (IST)

सीएम योगी के खास IAS अफसर की प्रतिनियुक्ति बढ़ी; अंशुमान राम त्रिपाठी एक साल तक बने रहेंगे अपर निदेशक सूचना - CM Yogi Special IAS

सूचना विभाग के तहत महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां को निभा रहे अंशुमन राम त्रिपाठी सूचना विभाग की सेवा में संभवतः अकेले अधिकारी हैं जो प्रतिनियुक्ति पर आकर काम कर रहे हैं. 2013 बैच के रेलवे अधिकारी अंशुमान राम त्रिपाठी 2021 से अपर निदेशक सूचना का पदभार संभाल रहे हैं. वे रेलवे सेवा के अधिकारी हैं. जो प्रति नियुक्ति पर उत्तर प्रदेश में काम कर रहे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ANSHUMAN RAM TRIPATHI

12:02 PM, 08 Sep 2024 (IST)

मां के साथ रेप का मुकदमा कोर्ट में, अब घर में घुसकर नाबालिग बेटी के साथ भी घिनौनी हरकत, झांसी में बढ़े दुष्कर्म के मामले - Jhansi teenager raped

झांसी के मोंठ में किशोरी के साथ रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MINOR GIRL RAPED

11:48 AM, 08 Sep 2024 (IST)

कान्हा की नगरी में सरेआम गुंडागर्दी; बीच चौराहे पर 4 युवकों ने सिपाही को मारी गोरी, हालत गंभीर - Mathura Shoot Out

आरोपी युवकों से पुलिसकर्मी का विवाद चल रहा था. जैसे ही दोनों का टैंक चौराहे पर आमना सामना हुआ तो आरोपी युवकों ने तमंचा निकालकर सिपाही पर फायर कर दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LATE NIGHT SHOOT OUT IN MATHURA

11:12 AM, 08 Sep 2024 (IST)

छोरों से कम नहीं बनारस की ये छोरियां, हैंडबॉल में रोशन कर रहीं नाम, फ्री मिल रही ट्रेनिंग - banaras girls playing handball

बनारस की बेटियों ने देश का नाम रोशन करने का संकल्प लिया है. रूढ़िवादी सोच को पीछे छोड़ ओलंपिक में देश को मेडल दिलाने का सपना आंखों में संजोकर मैदान पर प्रैक्टिस कर रहीं हैं. गांव की बेटियां हैंडबॉल में बनारस को नई पहचान दिला रहीं हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BANARAS GIRLS PLAYING HANDBALL

11:00 AM, 08 Sep 2024 (IST)

महिलाओं को हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने की ताकत दे रहा UP वुमेन पॉवर हेल्पलाइन, इस जिले में आए इतने मामले - women safety Yogi government

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार अलर्ट है. शत-प्रतिशत महिलाओं की शिकायतों का निस्तारण करने में यूपी पूरे देश में अव्वल है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - WOMEN HELPLINE UTTAR PRADESH

10:36 AM, 08 Sep 2024 (IST)

यूपी में 24 घंटे बाद मानसून फिर पकड़ेगा रफ्तार; सोमवार से शुरू होगी मूसलाधार बारिश, 33 जिलों में अलर्ट - UP Weather Latest Updates

उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.4 के सापेक्ष 5 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 33% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.4 के सापेक्ष 1.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 78% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.5 के सापेक्ष 9.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 30% अधिक है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LUCKNOW WEATHER LATEST UPDATES

09:57 AM, 08 Sep 2024 (IST)

भाजपा नेता मनोज सिंह के गनर की गोली लगने से मौत; सरकारी बंदूक से गोली कैसे लगी, पुलिस कर रही जांच - Constable Shot with Own Gun

सिपाही रत्नेश प्रजापति अलीनगर थाना सराय लाखंसी जनपद मऊ का रहने वाला था. 2018 में वह पुलिस में भर्ती हुआ था. जौनपुर जिले के बरसठी की थाना क्षेत्र से बबुरीगांव निवासी भाजपा नेता मनोज सिंह की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी तैनात थे. इनमें से एक रत्नेश प्रजापति था. दोनों भाजपा नेता के फार्म हाउस पर थे. वहीं पर रत्नेश प्रजापति की अपनी ही सरकारी बंदूक से सिर में गोली लगने से मौत हुई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BJP LEADER MANOJ SINGH

09:10 AM, 08 Sep 2024 (IST)

अयोध्या में रेप पीड़िता से रात के अंधेरे में मिलने पहुंचे सपा सांसद अवधेश प्रसाद, ग्रामीणों ने किया विरोध - Ayodhya Rape Case

पहले भाजपा फिर कांग्रेस के नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. अब फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे. उनके रात के अंधेरे में पहुंचने पर ग्रामीणों विरोध किया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - AYODHYA LATEST HINDI NEWS

08:54 AM, 08 Sep 2024 (IST)

हज यात्रा के लिए इस बार सबसे कम आवेदन, 28000 है कोटा, केवल 8109 लोगों ने जमा किए फॉर्म, जानिए क्या है वजह... - Hajj Yatra 2025

हज यात्रा के लिए इस वर्ष आवेदनों की संख्या में कमी देखी जा रही है. यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में काफी कम है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - HAJJ YATRA 2025

08:31 AM, 08 Sep 2024 (IST)

कुशीनगर में 50 के अंकल ने 6 साल की बच्ची के साथ की गंदी बात, ग्रामीणों ने पकड़कर धुना - Kushinagar Rape Attempt

घटना कुशीनगर जिले के खड्डा थानाक्षेत्र के गांव की है. मामला दो समुदाय से जुड़ा होने तथा माहौल बिगड़ने की आशंका पर तीन थानों के थानाध्यक्ष, सीओ व एसडीएम मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के बाद बच्ची तथा उसके परिजनों को थाने लेकर चले गए. एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - KUSHINAGAR LATEST HINDI NEWS

08:11 AM, 08 Sep 2024 (IST)

सीएम योगी ने दी महाराजगंज में अग्निशमन केंद्र की मंजूरी; 2 भाजपा नेताओं में मची श्रेय लेने की होड़ - Fire Station in Nautanwa

नौतनवा में अग्निशमन केंद्र नहीं होने से आग लगने की घटना पर नेपाल से आग बुझाने के लिए फायर इंजन की मदद मांगनी पड़ती थी. लंबे समय से अग्निशमन केंद्र स्थापना की मांग करनी पड़ रही थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नौतनवा क्षेत्र में नया अग्निशमन केंद्र स्थापित करने के लिए 12 करोड़ 91 लाख की स्वीकृति प्रदान किया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CM YOGI APPROVES FIRE STATION

07:44 AM, 08 Sep 2024 (IST)

बिजली उपभोक्ताओं से अवैध वसूली, विजिलेंस कांस्टेबल और चालक की पिटाई, भाजपा नेता समेत 20 के खिलाफ मुकदमा - Case registered against BJP leader

चन्दौली में विजिलेंस विद्युत और सिपाही की पिटाई मामले में बीजेपी नेता समेत 20 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बीजेपी नेता पर मुकदमा दर्ज किए जाने से उनके समर्थकों में आक्रोश है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CONSTABLE BEATING CASE CHANDAULI

07:34 AM, 08 Sep 2024 (IST)

अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति का गवाह है यूपी का यह गणेश मंदिर, ब्रिटिश हुकूमत से छिपाकर कराया गया था निर्माण, पूरी होती है हर मुराद - ganesh chaturthi 2024

कानपुर का एक ऐसा ऐतिहासिक मंदिर है, जो अंग्रेजों के खिलाफ हुई क्रांति का गवाह है. हर साल देश-विदेश से भक्त यहां आते हैं. आइए जानते हैं क्या है इस मंदिर की कहानी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SIDDHIVINAYAK TEMPLE KANPUR

07:14 AM, 08 Sep 2024 (IST)

मेरठ में किशोरी से गैंग रेप; 3 युवकों ने कमरे में बंधक बनाकर की वारदात, आरोपी फरार - Gang Rape in Meerut

घटना शनिवार रात 8:30 बजे की बताई जा रही है. क्षेत्र के तीन युवकों ने किशोरी को जबरन एक कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ गैंग रेप किया. आरोपी उसको बदहवास हालत में कमरे छोड़कर फरार हो गए. इस दौरान किशोरी की हालत बिगड़ गई. किशोरी की चीख पुकार सुनकर उसके परिवार वाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - TEENAGE GIRL GANG RAPED

06:57 AM, 08 Sep 2024 (IST)

'कोलकाता रेप-मर्डर केस के बाद बना कानून गलत'; इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस बोले- 3 नए कानूनों से किसी को फायदा नहीं - Kolkata Rape Murder Case

इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस गोविंद माथुर ने कहा कि तीनों कानून आम नागरिकों से लेकर वकीलों और न्यायधीशों के लिए दिक्कत खड़ा करने के अलावा कुछ भी नहीं है. इसमें सिर्फ नाम बदले गए हैं और इससे किसी को कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है. ये कानून सिर्फ यह अराजकता भरे माहौल पैदा करने वाले हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ALLAHABAD HIGH COURT

06:46 AM, 08 Sep 2024 (IST)

पुराने वकील पर झूठे आरोप लगाने पर कोर्ट ने तीन याचियों पर लगाया दो-दो लाख रुपये का जुर्माना - Allahabad High Court

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पहले वाले वकील से बिना संपर्क किए उसके खिलाफ झूठा आरोप लगाने और झूठा हलफनामा दायर करने के मामले को गंभीरता से लिया है. याचियों ने दूसरा वकील रख लिया था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LAWYER FALSE ALLEGATIONS

07:32 PM, 08 Sep 2024 (IST)

परिवहन निगम : आउटसोर्स कंडक्टर भर्ती में रिजर्वेशन के बाद भी 2 साल में नहीं भर पाए 288 पद, अब जनरल-एससी कैटेगरी से भरने की तैयारी - UPSRTC conductor recruitment

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के लखनऊ रीजन में 288 आउटसोर्स कंडक्टरों की भर्ती प्रक्रिया पिछले दो साल से पूरी नहीं हो पाई है. दो साल में अब तक परिवहन निगम के लखनऊ रीजन को 224 कंडक्टर ही मिल पाए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ROSEWAYS CONDUCTOR RECRUITMENT

07:33 PM, 08 Sep 2024 (IST)

VIDEO; भेड़ियों का झुंड अब पहुंचा बस्ती, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन - wolves arrived in Basti

बस्ती में भेड़ियों के झुंड के पहुंचने का शोर मचा हुआ है. शनिवार रात कप्तानगंज थाना के मेढौआ गांव में भेड़ियों के झुंड के पहुंचने की खबर है. रात में एक युवक ने भेड़ियों के झुंड का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BASTI ME BHEDIYA

06:44 PM, 08 Sep 2024 (IST)

लखनऊ में बिल्डिंग ढहने की जांच करेगी कमेटी; दो IAS, एक मुख्य अभियंता शामिल, अस्पताल में घायलों से मिले योगी - Lucknow accident investigation

सरोजिनी नगर के ट्रांसपोर्ट नगर में इमारत के गिरने के मामले में सरकार ने उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर गठित तीन सदस्यीय इस कमेटी में दो आईएएस अधिकारी और लोक निर्माण विभाग के एक मुख्य अभियंता को शामिल किया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LUCKNOW BUILDING COLLAPSE

06:05 PM, 08 Sep 2024 (IST)

दो बेटियों की हत्या कर पिता ने भी दी जान, वारदात से पहले पत्नी को फोन लगाकर पूछा, कहां हो तुम? - suicide after killing his daughters

प्रयागराज में पिता ने अपने दो मासूम बेटियों की हत्या कर फिर खुद भी आत्म हत्या कर लिया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर पुलिस के आलाअधिकारी पहुंच गए हैं. फिलहाल पत्नी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - THREE DEATHS IN PRAYAGRAJ

05:31 PM, 08 Sep 2024 (IST)

बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और सपा नेता वीरेंद्र पाल पर महिला अधिवक्ता के साथ मारपीट और रेप का मुकदमा - Rape case against SP leader

बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और सपा नेता वीरेंद्र बहादुर पाल पर जूनियर महिला अधिवक्ता ने बलात्कार का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें महिला ने मारपीट करने का आरोप भी लगाया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SP LEADER VIRENDRA PAL RAPE CASE

04:51 PM, 08 Sep 2024 (IST)

चंदौली में पुलिसकर्मी-बिजली कर्मियों की पिटाई का मामला; अखिलेश बोले-बस यही दिन देखना बाकी था, अमिताभ ठाकुर ने भी भाजपा को घेरा - Akhilesh targeted BJP

चंदौली में बिजली विभाग के विजिलेंस कर्मचारियों की पिटाई मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ELECTRICITY WORKER POLICEMAN BEATEN

04:18 PM, 08 Sep 2024 (IST)

रामपुर में जबरन जमीन नाम कराने का मामला; आजम खान की 27 मुकद्दमों की एक साथ सुनवाई की अपील कोर्ट ने खारिज की - Azam Khan appeal rejected

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के लिए शनिवार दिन मुश्किलों भरा रहा. अदालत में आजम खान पक्ष की जौहर यूनिवर्सिटी से संबंधित 27 मामलों की सुनवाई एक साथ किए जाने की अपील कोर्ट ने खारिज कर दी. आरोप था कि किसानों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर और हवालात में बंद कर जबरदस्ती जमीन नाम कराई गई. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RAMPUR MP MLA COURT AZAM KHAN

03:11 PM, 08 Sep 2024 (IST)

भाजपा नेता बृजभूषण शरण बोले- कांग्रेस मेरी कुंडली में बैठी, बजरंग पुनिया की मानसिकता खराब - Brijbhushan targeted Bajrang Punia

भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस में शामिल हुए बजरंग पुनिया और हुड्डा सरकार को घेरा है. बृजभूषण ने अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से बात की. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BJP LEADER BRIJBHUSHAN SHARAN SINGH

02:21 PM, 08 Sep 2024 (IST)

लखनऊ हादसा: बिल्डिंग के मलिक के खिलाफ मुकदमा, LDA ने सील की इमारत, आसपास की इमारतों के मालिकों को भी नोटिस - Lucknow building accident

लखनऊ में शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित हरमिलाप टॉवर बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गई थी. मामले में ट्रांसपोर्ट नगर चौकी प्रभारी की तहरीर पर सरोजिनी नगर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LUCKNOW BUILDING COLLAPSED

02:08 PM, 08 Sep 2024 (IST)

अब संभल में सियार का आतंक; पीलीभीत से निकलकर पड़ोसी जिले में 2 बच्चों सहित 4 पर किया हमला - Jackal Terror in Sambhal

उत्तर प्रदेश में भेड़िए और सियार ने आतंक मचा रखा है. बहराइच जिले में भेड़िए ने अब तक कई लोगों की जान ले ली है. पीलीभीत जिले में भी सियार ने 6-7 लोगों को अपना शिकार बना लिया है. मगर अब जंगली जानवर ने पीलीभीत के पड़ोसी संभल जिले में भी दस्तक दे दी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - JACKAL TERROR IN UP

01:57 PM, 08 Sep 2024 (IST)

अंबेडकरनगर को CM योगी ने दी 1231 करोड़ की सौगात, सपा पर कसा तंज, बोले- सत्ता विरासत में मिल सकती है लेकिन बुद्धि नहीं - CM Yogi Ambedkarnagar

सीएम योगी ने अंबेडकरनगर को 1231 करोड़ के परियोजनाओं की सौगात दी है.सीएम योगी ने कहा, सपा के समय में पुलिस गुंडों की डर से भागती थी. लेकिन, अब गुंडा भाग रहा है. सत्ता वीरासत में मिल सकती है, लेकिन बुद्धि नहीं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CM YOGI AMBEDKARNAGAR

01:53 PM, 08 Sep 2024 (IST)

विश्व साक्षरता दिवस : बनारस की ये महिला चिकित्सक संवार रहीं गरीब बेटियों का भविष्य, माताओं में भी जगा रही शिक्षा की अलख - world literacy day 2024

बनारस की महिला डॉक्टर बेटियों को शिक्षित बनाने की मुहिम को शुरू की है.इस मुहिम में बच्चियों के साथ बूढ़ी माताएं भी जुड़ी हुईं हैं. वे इस उम्र में शिक्षा का अलख जगाकर पढ़ाई पूरी कर रहीं हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - WORLD LITERACY DAY 2024

01:53 PM, 08 Sep 2024 (IST)

यूपी के थाने में जल रही बिहार की बिजली; चोरी की शिकायत पर जांच, नहीं मिला कोई कनेक्शन - Electricity theft in police post

कुशीनगर की बहादुरपुर पुलिस चौकी बिहार की बिजली से रौशन हो रही है. इसका दावा करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ तो जांच की गई. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BAHADURPUR CHOWKI ELECTRICITY THEFT

01:49 PM, 08 Sep 2024 (IST)

कानपुर नजूल भूमि कब्जाकांड; प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के खिलाफ एक और मुकदमा - Kanpur press club

दरोगा से मारपीट करने पर अवनीश के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने दावा किया है कि कि बहुत जल्द कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित को जमानत मिल जाएगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - AVANISH DIXIT KANPUR

01:16 PM, 08 Sep 2024 (IST)

विश्व साक्षरता दिवस; मौलाना कल्बे सादिक के प्रयासों ने संवारा हजारों बच्चों का भविष्य, मुफ्त में तालीम की रोशनी बिखेर रहा उनका यह कॉलेज - world literacy day 2024

मौलाना कल्बे सादिक न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए जाने जाते थे, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने के लिए भी उन्होंने जीवन भर प्रयास किए. उनके विचारों में हमेशा भाईचारे, सद्भाव और एकता की भावना झलकती थी. मौलाना का मानना था, कि धर्म भले ही अलग हो, लेकिन इंसानियत और प्रेम के मूल सिद्धांत सभी के लिए समान हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MULANA KALBE SADIQ

12:54 PM, 08 Sep 2024 (IST)

कुशीनगर में हाईवे के किनारे झाड़ी में मिली 20 साल की युवती की लाश, बिहार के जंगलों से गुजरता है यह रास्ता - woman dead body found on highway

कुशीनगर से बिहार के जंगलों में जाने वाले हाईवे किनारे 20 वर्षीय युवती का शव पड़ा मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. युवती की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - WOMAN DEAD BODY FOUND ON HIGHWAY

12:46 PM, 08 Sep 2024 (IST)

फतेहपुर में खड़े ट्रक में घुसी जनरथ बस, चालक-परिचालक की मौत, 7 यात्रियों की हालत गंभीर - Fatehpur accident

फतेहपुर में एक बस खड़े ट्रक में टकरा गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के मदद से घायलों को बाहर निकाला. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BUS COLLISION PARKED TRUCK

12:39 PM, 08 Sep 2024 (IST)

अकबरनगर के विस्थापितों की खुल गई किस्मत, जहां मिले हैं पीएम आवास, वहीं बनेगा मेट्रो स्टेशन, ग्रीन कॉरिडोर का एंट्रेंस-एग्जिट प्वाइंट भी यहीं - displaced people of akbarnagar

लखनऊ में अकबरनगर में जब ध्वस्तीकरण किया जा रहा था तब वहां के लोग बहुत परेशान थे. उनको अपना आशियाना खो जाने की चिंता हो रही थी. अब उनकी किस्मत खुल गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - AKBARNAGAR DISLOCATED METRO STATION

12:20 PM, 08 Sep 2024 (IST)

सीएम योगी के खास IAS अफसर की प्रतिनियुक्ति बढ़ी; अंशुमान राम त्रिपाठी एक साल तक बने रहेंगे अपर निदेशक सूचना - CM Yogi Special IAS

सूचना विभाग के तहत महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां को निभा रहे अंशुमन राम त्रिपाठी सूचना विभाग की सेवा में संभवतः अकेले अधिकारी हैं जो प्रतिनियुक्ति पर आकर काम कर रहे हैं. 2013 बैच के रेलवे अधिकारी अंशुमान राम त्रिपाठी 2021 से अपर निदेशक सूचना का पदभार संभाल रहे हैं. वे रेलवे सेवा के अधिकारी हैं. जो प्रति नियुक्ति पर उत्तर प्रदेश में काम कर रहे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ANSHUMAN RAM TRIPATHI

12:02 PM, 08 Sep 2024 (IST)

मां के साथ रेप का मुकदमा कोर्ट में, अब घर में घुसकर नाबालिग बेटी के साथ भी घिनौनी हरकत, झांसी में बढ़े दुष्कर्म के मामले - Jhansi teenager raped

झांसी के मोंठ में किशोरी के साथ रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MINOR GIRL RAPED

11:48 AM, 08 Sep 2024 (IST)

कान्हा की नगरी में सरेआम गुंडागर्दी; बीच चौराहे पर 4 युवकों ने सिपाही को मारी गोरी, हालत गंभीर - Mathura Shoot Out

आरोपी युवकों से पुलिसकर्मी का विवाद चल रहा था. जैसे ही दोनों का टैंक चौराहे पर आमना सामना हुआ तो आरोपी युवकों ने तमंचा निकालकर सिपाही पर फायर कर दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LATE NIGHT SHOOT OUT IN MATHURA

11:12 AM, 08 Sep 2024 (IST)

छोरों से कम नहीं बनारस की ये छोरियां, हैंडबॉल में रोशन कर रहीं नाम, फ्री मिल रही ट्रेनिंग - banaras girls playing handball

बनारस की बेटियों ने देश का नाम रोशन करने का संकल्प लिया है. रूढ़िवादी सोच को पीछे छोड़ ओलंपिक में देश को मेडल दिलाने का सपना आंखों में संजोकर मैदान पर प्रैक्टिस कर रहीं हैं. गांव की बेटियां हैंडबॉल में बनारस को नई पहचान दिला रहीं हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BANARAS GIRLS PLAYING HANDBALL

11:00 AM, 08 Sep 2024 (IST)

महिलाओं को हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने की ताकत दे रहा UP वुमेन पॉवर हेल्पलाइन, इस जिले में आए इतने मामले - women safety Yogi government

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार अलर्ट है. शत-प्रतिशत महिलाओं की शिकायतों का निस्तारण करने में यूपी पूरे देश में अव्वल है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - WOMEN HELPLINE UTTAR PRADESH

10:36 AM, 08 Sep 2024 (IST)

यूपी में 24 घंटे बाद मानसून फिर पकड़ेगा रफ्तार; सोमवार से शुरू होगी मूसलाधार बारिश, 33 जिलों में अलर्ट - UP Weather Latest Updates

उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.4 के सापेक्ष 5 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 33% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.4 के सापेक्ष 1.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 78% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.5 के सापेक्ष 9.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 30% अधिक है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LUCKNOW WEATHER LATEST UPDATES

09:57 AM, 08 Sep 2024 (IST)

भाजपा नेता मनोज सिंह के गनर की गोली लगने से मौत; सरकारी बंदूक से गोली कैसे लगी, पुलिस कर रही जांच - Constable Shot with Own Gun

सिपाही रत्नेश प्रजापति अलीनगर थाना सराय लाखंसी जनपद मऊ का रहने वाला था. 2018 में वह पुलिस में भर्ती हुआ था. जौनपुर जिले के बरसठी की थाना क्षेत्र से बबुरीगांव निवासी भाजपा नेता मनोज सिंह की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी तैनात थे. इनमें से एक रत्नेश प्रजापति था. दोनों भाजपा नेता के फार्म हाउस पर थे. वहीं पर रत्नेश प्रजापति की अपनी ही सरकारी बंदूक से सिर में गोली लगने से मौत हुई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BJP LEADER MANOJ SINGH

09:10 AM, 08 Sep 2024 (IST)

अयोध्या में रेप पीड़िता से रात के अंधेरे में मिलने पहुंचे सपा सांसद अवधेश प्रसाद, ग्रामीणों ने किया विरोध - Ayodhya Rape Case

पहले भाजपा फिर कांग्रेस के नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. अब फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे. उनके रात के अंधेरे में पहुंचने पर ग्रामीणों विरोध किया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - AYODHYA LATEST HINDI NEWS

08:54 AM, 08 Sep 2024 (IST)

हज यात्रा के लिए इस बार सबसे कम आवेदन, 28000 है कोटा, केवल 8109 लोगों ने जमा किए फॉर्म, जानिए क्या है वजह... - Hajj Yatra 2025

हज यात्रा के लिए इस वर्ष आवेदनों की संख्या में कमी देखी जा रही है. यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में काफी कम है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - HAJJ YATRA 2025

08:31 AM, 08 Sep 2024 (IST)

कुशीनगर में 50 के अंकल ने 6 साल की बच्ची के साथ की गंदी बात, ग्रामीणों ने पकड़कर धुना - Kushinagar Rape Attempt

घटना कुशीनगर जिले के खड्डा थानाक्षेत्र के गांव की है. मामला दो समुदाय से जुड़ा होने तथा माहौल बिगड़ने की आशंका पर तीन थानों के थानाध्यक्ष, सीओ व एसडीएम मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के बाद बच्ची तथा उसके परिजनों को थाने लेकर चले गए. एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - KUSHINAGAR LATEST HINDI NEWS

08:11 AM, 08 Sep 2024 (IST)

सीएम योगी ने दी महाराजगंज में अग्निशमन केंद्र की मंजूरी; 2 भाजपा नेताओं में मची श्रेय लेने की होड़ - Fire Station in Nautanwa

नौतनवा में अग्निशमन केंद्र नहीं होने से आग लगने की घटना पर नेपाल से आग बुझाने के लिए फायर इंजन की मदद मांगनी पड़ती थी. लंबे समय से अग्निशमन केंद्र स्थापना की मांग करनी पड़ रही थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नौतनवा क्षेत्र में नया अग्निशमन केंद्र स्थापित करने के लिए 12 करोड़ 91 लाख की स्वीकृति प्रदान किया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CM YOGI APPROVES FIRE STATION

07:44 AM, 08 Sep 2024 (IST)

बिजली उपभोक्ताओं से अवैध वसूली, विजिलेंस कांस्टेबल और चालक की पिटाई, भाजपा नेता समेत 20 के खिलाफ मुकदमा - Case registered against BJP leader

चन्दौली में विजिलेंस विद्युत और सिपाही की पिटाई मामले में बीजेपी नेता समेत 20 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बीजेपी नेता पर मुकदमा दर्ज किए जाने से उनके समर्थकों में आक्रोश है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CONSTABLE BEATING CASE CHANDAULI

07:34 AM, 08 Sep 2024 (IST)

अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति का गवाह है यूपी का यह गणेश मंदिर, ब्रिटिश हुकूमत से छिपाकर कराया गया था निर्माण, पूरी होती है हर मुराद - ganesh chaturthi 2024

कानपुर का एक ऐसा ऐतिहासिक मंदिर है, जो अंग्रेजों के खिलाफ हुई क्रांति का गवाह है. हर साल देश-विदेश से भक्त यहां आते हैं. आइए जानते हैं क्या है इस मंदिर की कहानी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SIDDHIVINAYAK TEMPLE KANPUR

07:14 AM, 08 Sep 2024 (IST)

मेरठ में किशोरी से गैंग रेप; 3 युवकों ने कमरे में बंधक बनाकर की वारदात, आरोपी फरार - Gang Rape in Meerut

घटना शनिवार रात 8:30 बजे की बताई जा रही है. क्षेत्र के तीन युवकों ने किशोरी को जबरन एक कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ गैंग रेप किया. आरोपी उसको बदहवास हालत में कमरे छोड़कर फरार हो गए. इस दौरान किशोरी की हालत बिगड़ गई. किशोरी की चीख पुकार सुनकर उसके परिवार वाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - TEENAGE GIRL GANG RAPED

06:57 AM, 08 Sep 2024 (IST)

'कोलकाता रेप-मर्डर केस के बाद बना कानून गलत'; इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस बोले- 3 नए कानूनों से किसी को फायदा नहीं - Kolkata Rape Murder Case

इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस गोविंद माथुर ने कहा कि तीनों कानून आम नागरिकों से लेकर वकीलों और न्यायधीशों के लिए दिक्कत खड़ा करने के अलावा कुछ भी नहीं है. इसमें सिर्फ नाम बदले गए हैं और इससे किसी को कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है. ये कानून सिर्फ यह अराजकता भरे माहौल पैदा करने वाले हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ALLAHABAD HIGH COURT

06:46 AM, 08 Sep 2024 (IST)

पुराने वकील पर झूठे आरोप लगाने पर कोर्ट ने तीन याचियों पर लगाया दो-दो लाख रुपये का जुर्माना - Allahabad High Court

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पहले वाले वकील से बिना संपर्क किए उसके खिलाफ झूठा आरोप लगाने और झूठा हलफनामा दायर करने के मामले को गंभीरता से लिया है. याचियों ने दूसरा वकील रख लिया था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LAWYER FALSE ALLEGATIONS
Last Updated : Sep 8, 2024, 11:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.