ETV Bharat / state Uttar Pradesh News > UP News Live Updates: Uttar Pradesh Latest News in Hindi - 23 September 2024 

UP News - Uttar Pradesh Today Live : उत्तर प्रदेश न्यूज़ Mon Sep 23 2024 ताजा समाचार- बिकरु कांडः विकास दुबे को पुलिस रेड की जानकारी देने के आरोपी चौकी इंचार्ज जमानत फिर खारिज - Bikru Case Kanpur

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By Uttar Pradesh Live News Desk

Published : Sep 23, 2024, 7:20 AM IST

Updated : Sep 23, 2024, 11:03 PM IST

11:00 PM, 23 Sep 2024 (IST)

बिकरु कांडः विकास दुबे को पुलिस रेड की जानकारी देने के आरोपी चौकी इंचार्ज जमानत फिर खारिज - Bikru Case Kanpur

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी कानपुर के बिकरु कांड के आरोपी चौकी इंचार्ज की जमानत अर्जी फिर खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा कि मामला गंभीर है, इसलिए 6 महीने बाद फिर से आवेदन करें. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - GANGSTER VIKAS DUBEY

02:57 PM, 23 Sep 2024 (IST)

लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में बाहरी प्रसाद पर लगी रोक, नोटिस में लिखी ऐसी बात - Mankameshwar temple Lucknow

लखनऊ में मनकामेश्वर मंदिर में बाहरी प्रसाद पर रोक लगा दी गई है. मंदिर प्रबंधन ने ऐहतियातन रोक लगाते हुए नोटिस जारी की है. नोटिस में घर से बना प्रसाद लाने की छूट दी गई है. Mankameshwar Temple Lucknow | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MANKAMESHWAR TEMPLE LUCKNOW

02:59 PM, 23 Sep 2024 (IST)

तिरुपति प्रसादम विवाद; मथुरा में बांके बिहारी, जन्मस्थान और द्वारकाधीश मंदिर के आसपास दुकानों से लिए गए सैंपल - Samples taken from shops in Mathura

तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट का मामला सामने आने के बाद भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा और वृंदावन के प्रमुख मंदिरों के आसपास दुकानों से सैंपल खाद्य विभाग की टीम ने लिए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SAMPLES BANKE BIHARI

02:44 PM, 23 Sep 2024 (IST)

यूपी 10 सीट उपचुनाव; मोर्चे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, विधानसभा क्षेत्रों को 5000 करोड़ का तोहफा - UP By Election

उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं. नौ विधानसभा सीट के विधायक सांसद बन गए हैं. दूसरी ओर एक विधानसभा सीट सीसामऊ में समाजवादी पार्टी के विधायक रहे इरफान सोलंकी की सदस्यता निरस्त हो चुकी है. इन सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी सहित सभी महत्वपूर्ण राजनीतिक दल अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - UP 10 ASSEMBLY SEAT BY ELECTION

02:00 PM, 23 Sep 2024 (IST)

यूपी में GST विवाद अब झट से होंगे हल; योगी सरकार 5 जिलों में खोलने जा रही जीएसटी ट्रिब्यूनल - GST Tribunals in UP

ट्रिब्यूनल में कुल चार सदस्य होंगे. इनमें दो न्यायिक सेवा और दो में एक केंद्र व एक राज्य कर सेवा का अधिकारी शामिल होगा. राज्य कर मुख्यालय की तरफ से यह प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है, जल्द ही इस पर मुहर लगने की उम्मीद है. माल एवं सेवा कर में व्यापारियों का पक्ष सुनने के लिए जीएसटी ट्रिब्यूनल की व्यवस्था का प्रावधान है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - GST UP GOVERNMENT

01:54 PM, 23 Sep 2024 (IST)

अति कुपोषित बच्चों के लिए वरदान बना ‘पोषण पुनर्वास केंद्र’, अब तक 100 बच्चे हुए स्वस्थ - Nutrition Rehabilitation Center

वाराणसी में अति कुपोषित बच्चों के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र वरदान बन चुका है. यहां करीब 100 बच्चों को कुपोषण से मुक्त किया जा चुका है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CHILD MALNUTRITION TREATMENT

01:56 PM, 23 Sep 2024 (IST)

हाथरस में छात्र की हत्या ! हाॅस्टल संचालक की कार में मिला शव, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप - Murder of child in Hathras

हाथरस में एक स्कूल के हाॅस्टल संचालक पर मासूम छात्र की हत्या का गंभीर आरोप लगा है. पुलिस ने हॉस्टल संचालक को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम को भेजा है. Murder of Child in Hathras | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - HATHRAS CRIME

01:52 PM, 23 Sep 2024 (IST)

मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने का दिखाया डर, 4 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर रिटायर बैंककर्मी से ठगे 1.73 करोड़ - Meerut Cyber fraud

मेरठ के एक रिटायर बैंककर्मी साइबर ठगों के जाल में फंस गया. साइबर ठगों ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने का डर दिखाकर उसे डिजिटल अरेस्ट कर लिया. इसके बाद खाते में रुपये ट्रांसफर करा लिए. साइबर सेल पूरे मामले की जांच कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DIGITAL ARREST

01:23 PM, 23 Sep 2024 (IST)

अभिभावक ध्यान दें-बच्चों को इस उम्र तक नमक और शक्कर देना हानिकारक, विशेषज्ञों ने दी यह सलाह - Food for little ones

संजय गांधी परास्नातक चिकित्सा संस्थान (PGI Lucknow) में आयोजित पोषण महीने के दौरान बाल रोग विशेषज्ञों ने बच्चों में नमक और शक्कर के हानिकारक प्रभाव की जानकारी साझा की. पढ़ें पूरी खबर... | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - UP MEDICAL NEWS

01:19 PM, 23 Sep 2024 (IST)

होटल में रंगरेलियां मना रहा था पूर्व सैनिक, फिर हुआ कुछ ऐसा - Prostitution in Meerut

मेरठ में घर से निकला एक पूर्व सैनिक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई. इसके बाद बेटे ने गुमशुदगी भी दर्ज करा दी. इसी बीच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की कार्रवाई के दौरान पूर्व सैनिक होटल में महिला मित्र के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया. Prostitution in Meerut | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PROSTITUTION IN MEERUT

01:01 PM, 23 Sep 2024 (IST)

आजमगढ़ महोत्सव ; अक्षरा सिंह को देखने के चक्कर में भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस ने भांजी लाठियां - Azamgarh Festival

आजमगढ़ महोत्सव में भोजपुरी अदाकारा व गायिका अक्षरा सिंह (Azamgarh Festival) के शो के दौरान प्रशंसकों ने जमकर हंगामा किया. भीड़ बेकाबू होने पर पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - AZAMGARH NEWS

12:59 PM, 23 Sep 2024 (IST)

कानपुर क्राइम ; मदद के बहाने ऑटो चालक ने श्रावस्ती की महिला को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म - rape in kanpur

कानपुर में मदद के बहाने घर ले जाकर महिला को बंधक बनाने के बाद दुष्कर्म (Rape in Kanpur) करने का मामला हुआ है. महिला श्रावस्ती जिले की रहने वाली है. इस मामले में पुलिस की भूमिका भी लापरवाही और टालमटोल वाली रही. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RAPE IN KANPUR

12:59 PM, 23 Sep 2024 (IST)

तेज रफ्तार बाइक चलाने पर ग्रामीणों ने टोका तो युवक ने झोंका फायर, 6 वर्षीय मासूम घायल - firing in kasganj

कासगंज में मामूली विवाद के दौरान एक युवक ने ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी. इससे छह वर्षीय लहूलुहान हो गई. बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस टीम आरोपी युवक की तलाश में जुटी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - KASGANJ CRIME

12:59 PM, 23 Sep 2024 (IST)

दबंगई ; बहन पर अश्लील टिप्पणी का विरोध करने पर छात्र को पीटकर मार डाला - Student murdered in Bareilly

बरेली में कुछ दबंग युवकों ने एक छात्र की पीट पीटकर हत्या (Student Murdered in Bareilly) कर दी. हत्या के पीछे का कारण बहन पर अश्लील टिप्पणी करना बताया जा रहा है. पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की बात कह रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - STUDENT MURDERED IN BAREILLY

12:54 PM, 23 Sep 2024 (IST)

सात साल की उम्र में थाम लिया रैकेट, डेफ ओलंपिक में जीता गोल्ड; गोरखपुर की बिटिया की पढ़िए दिल छू लेने वाली कहानी - International Deaf Day

आदित्या यादव आज किसी परिचय की मोहताज नहीं. एक ऐसी बैडमिंटन खिलाड़ी जिनके खाते में कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मेडल हैं. आदित्या डेफ खिलाड़ी हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DEAF OLYMPICS ADITYA YADAV

12:52 PM, 23 Sep 2024 (IST)

यूपी में साइबर ठगी; रिटायर्ड बैंक कर्मी को 4 दिन डिजीटल अरेस्ट कर ऐंठे 1 करोड़ 73 लाख रुपए - Cyber Fraud in Meerut

मेरठ के सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग को बीते दिनों एक के बाद एक कई कॉल आईं, जिनमें उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगते हुए कॉलर ने जेल भेजने का खौफ दिखाया. इसके बाद साइबर अपराधियों ने 4 दिन तक बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे 1 करोड़ 73 लाख रुपए की ठगी कर ली. बुजुर्ग के चार अलग खातों से साइबर ठगों ने रकम अपने एकाउंट में ट्रांसफर करा ली. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CYBER CRIME IN MEERUT

12:12 PM, 23 Sep 2024 (IST)

यूपी में जाते-जाते कहर ढाएगा 'यागी' तूफान; 48 घंटे बाद भारी बारिश का अलर्ट, 15 जिलों में बिजली गिरने के आसार - UP Weather Latest Updates

उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 723 के सापेक्ष 680 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 6% कम है. अभी तक आगरा में 520 के सापेक्ष 838 मिली मीटर बारिश हुई है जो सामान्य से 61% अधिक है. औरैया में 506 के सापेक्ष 1071 मिली मीटर बारिश हुई जो 112% अधिक है. एटा में 498 के सापेक्ष 1033 मिमी बारिश हुई है जो 108% अधिक है. हाथरस में 541 के सापेक्ष 898 मिली मीटर बारिश हुई जो 66% अधिक है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LUCKNOW WEATHER LATEST UPDATES

11:49 AM, 23 Sep 2024 (IST)

बसपा सुप्रीमो मायावती का कांग्रेस पर हमला, कहा- बुरे दिनों में ही आती है दलितों की याद, राहुल गांधी ने किया था आरक्षण खत्म करने का ऐलान - Mayawati targets Congress

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस पर निशाना साधा. दलितों पर की जा रही राजनीति पर पार्टी को आड़े हाथ लिया. कहा कि बुरे दिनों में ही दलितों की याद आती है. इसके बाद वे दरकिनार कर दिए जाते हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BSP SUPREMO X TWEET

11:42 AM, 23 Sep 2024 (IST)

कानपुर की ट्रांस गंगा सिटी में प्लॉट खरीदने का मौका, घर बैठे ऑनलाइन करें आवेदन, जानिए डिटेल - Trans Ganga City

उद्यमियों के लिए अब उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) सैकड़ों की संख्या में प्लॉट का तोहफा लेकर आया है. यूपीसीडा द्वारा बसाई गई ट्रांस गंगा सिटी में उद्यमियों को औद्योगिक भूखंड मिल सकेंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - UPSIDA TRANS GANGA CITY

11:22 AM, 23 Sep 2024 (IST)

नवरात्रि पर पहली बार बाबा विश्वनाथ के साथ गर्भगृह में भक्तों को दर्शन देंगी माता रानी, 9 दिन तक होगी खास पूजा - Navratri 2024

नवरात्रि पर इस बार बाबा विश्वनाथ धाम में भी खास आयोजन होंगे. इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. पहली बार बाबा विश्वनाथ के साथ माता रानी नौ दिनों तक गर्भगृह में भक्तों को दर्शन देंगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - KASHI VISHWANATH NAVRATRI PROGRAM

11:04 AM, 23 Sep 2024 (IST)

VIDEO : मिर्जापुर में गला काटकर 10 साल के बच्चे की हत्या, चोरी-छिपे दफना दी लाश, आरोपी के घर पर तोड़फोड़-पथराव - Mirzapur murder

मारपीट की रंजिश में बच्चे की हत्या कर दी गई. आरोपी ने उसका शव भी दफना दिया. परिवार के लोग लगातार बच्चे की तलाश कर रहे थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है. वारदात के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - 10 YEAR OLD CHILD MURDERED

10:50 AM, 23 Sep 2024 (IST)

बनारस में इन 76 मकानों पर चलने जा रहा बुलडोजर; खर्च भी भवन स्वामी को ही देना पड़ेगा, ये है वजह - Bulldozer will run in Banaras

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में एक बार फिर बुलडोजर गरजने वाला है. मकानों के ध्वस्तीकरण की यह कार्रवाई बड़े पैमाने पर होगी. बुलडोजर एक-दो नहीं, बल्कि कुल 76 मकानों पर चलेगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BANARAS 76 HOUSES BULLDOZER

10:04 AM, 23 Sep 2024 (IST)

आगरा से बनारस के लिए दौड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस; 551 किमी की दूरी तय करेगी 7 घंटे में, जानिए किराया और ठहराव - Agra to Banaras Vande Bharat

ताजनगरी से बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी का आरामदेह सफर कराने के लिए सोमवार सुबह छह बजे से वंदे भारत एक्सप्रेस आगरा कैंट स्टेशन से रवाना हुई. आगरा से वाराणसी तक का 551 किमी लंबा सफर 7 घंटे में वंदे भारत तय करेगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - AGRA BANARAS VANDE BHARAT FARE

10:04 AM, 23 Sep 2024 (IST)

जेल में कैदियों की अनोखी पाठशाला, जुर्म करने वाले हाथ लिख रहे क-ख-ग, कभी लगाते थे अंगूठा, अब करते हैं हस्ताक्षर - Kannauj Jail unique school

कन्नौज जिला जेल में कैदियों की अनोखी पाठशाला चल रही है. अनपढ़ कैदियों को इसके जरिए साक्षर बनाया जा रहा है. इस पाठशाला में कई उम्रदराज कैदी भी हैं. इस पहल से उनकी मानसिकता में भी बदलाव आया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ILLITERATE PRISONERS STUDYING

10:00 AM, 23 Sep 2024 (IST)

पिता से दो करोड़ रुपये ऐंठने के लिए बेटे ने रचा अपहरण का षड़यंत्र, पुलिस ने किया पर्दाफाश - Student kidnapped in Lucknow

लखनऊ के एक नाबालिग ने पिता से रुपये ऐंठने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण का षड़यंत्र रच डाला और फिरौती का मैसेज भेजवाया. हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस ने लोकेशन ट्रैक कर छात्र को बरामद करने के साथ उसके दो दोस्तों को हिरासत में लिया है. Student Kidnapped in Lucknow | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LUCKNOW CRIME

09:58 AM, 23 Sep 2024 (IST)

आगरा में देर रात डिवाइडर से टकराई बेकाबू, कार में फंसे 6 युवक, तीन की हालत गंभीर - agra news

आगरा में देर रात डिवाइडर से बेकाबू कार टकरा गई. हादसे में 6 युवक कार में फंस गए. तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - AGRA ROAD ACCIDENT

10:00 AM, 23 Sep 2024 (IST)

कानपुर में खुली साइबर पाठशाला, पुलिसकर्मियों को सिखाए जाएंगे जालसाजों से निपटने के गुर - cyber crime training

कानपुर में पहली बार साइबर ट्रेनिंग पाठशाल खुल गई है. यहां पुलिसकर्मियों को डिजिटल जगत के अपराधों से बचाव और उनसे निपटने के तौर तरीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. Cyber Crime Training | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CYBER CRIME TRAINING IN KANPUR

08:17 AM, 23 Sep 2024 (IST)

यूपी में बारिश ने आलू की बुआई में डाला खलल, भाव का क्या होगा, नया आलू कब आएगा? - potato news

यूपी में बारिश ने आलू (Potato) की बुआई (Crop) में खलल डाला है. आखिर इसका भाव पर क्या असर पड़ेगा चलिए जानते हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - POTATO MARKET NEWS

08:09 AM, 23 Sep 2024 (IST)

सुल्तानपुर डकैती के एक और आरोपी का एनकाउंटर, STF ने एक लाख के इनामी अनुज प्रताप को किया ढेर - Sultanpur robbery accused encounter

सुल्तानपुर में सर्राफ के यहां डकैती मामले में यूपी एसटीएफ ने दूसरी बड़ी कार्रवाई की है. घटना के बाद से फरार चल रहे एक लाख के इनामी अनुज को उन्नाव पुलिस और एसटीएफ ने मार गिराया. उसके साथ का एक युवक चकमा देकर फरार हो गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SULTANPUR MAJORGANJ ROBBERY

07:36 AM, 23 Sep 2024 (IST)

यूपी के इस सरकारी विभाग में चार महीने से नहीं मिली सैलरी-पेंशन, आखिर क्या है वजह - up government employees news

यूपी के एक सरकारी विभाग में चार महीने से सैलरी न मिलने से कर्मचारी परेशान हैं. वहीं, 7000 पेंशनरों की जेब भी खाली है. आखिर क्या है वजह है चलिए जानते हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - YOGI GOVERNMENT NEWS

07:38 AM, 23 Sep 2024 (IST)

यूपी के कुली कर रहे प्रदर्शन की तैयारी, आज राष्ट्रीय प्रतिवाद में होंगे शामिल - porters strike

रेलवे के निजीकरण और आधुनिकीकरण से कुलियों के भविष्य और जीविका पर संकट मंडरा रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के कुलियों ने आंदोलन (Porters Strike) की राह चलने के निर्णय लिया है. इसी कड़ी में 23 सिंतबर को डीएलसी ऑफिस पर आयोजित राष्ट्रीय प्रतिवाद दिवस में शामिल होने का फैसला लिया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RAILWAY NEWS

07:26 AM, 23 Sep 2024 (IST)

तुलसीदास ने जहां किए थे प्रभु श्रीराम के दर्शन, चित्रकूट के उस रामघाट का 18.30 करोड़ से होगा सौंदर्यीकरण, अन्य जिलों में भी होंगे कार्य - UP Tourism Development

चित्रकूट के रामघाट, सोमनाथ मंदिर, हमीरपुर के पातालेश्वर मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. मंडल के सभी जिलों में कुछ न कुछ कार्य कराए जाने हैं. यूपी सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसकी रणनीति तैयार की है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CHITRAKOOT DEVELOPMENT

06:59 AM, 23 Sep 2024 (IST)

जंक फूड बना रहा रोगी, बनारस में चल रहा एनीमिया मुक्त अभियान, डेढ़ साल में 80 हजार किशोरियां स्वस्थ - Banaras Anemia Free Campaign

आजकल किशोरियों में भी जंक फूड का चलन बढ़ा है. इसकी वजह से ज्यादातर किशोरियां एनीमिया की चपेट में आने लगी हैं. सवा दो लाख किशोरियों की स्क्रीनिंग में काफी संख्या में लड़कियों में इस बीमारी के लक्षण पाए गए थे. अभियान के बाद इस स्थिति में काफी सुधार आया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - IRON VITAMIN RICH DIET

06:51 AM, 23 Sep 2024 (IST)

प्रापर्टी ऑनलाइन नाम करवाएं खटाखट: कितना खर्च आएगा, कैसे कर सकते अप्लाई, जानिए पूरी प्रक्रिया - property mutation in up

अगर आपको प्रापर्टी अपने या फिर किसी और के नाम करवानी है तो यह जानकारी आपके लिए काम की हो सकती है. चलिए जानते हैं इसके बारे में. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PROPERTY MUTATION ONLINE

06:39 AM, 23 Sep 2024 (IST)

मिर्जापुर में 2 तहसीलों के सभी स्कूल आज रहेंगे बंद, CM योगी जिले को देंगे बड़ी सौगात, मां विंध्यवासिनी देवी का करेंगे दर्शन - CM Yogi Mirzapur visit

सीएम योगी आदित्यनाथ आज मिर्जापुर के दौरे पर रहेंगे. वह यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके मद्देनदर सभी स्कूलों को आज बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. वहीं कई रास्तों पर रूट डायवर्जन भी लागू किया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ALL SCHOOLS CLOSED IN MIRZAPUR

11:00 PM, 23 Sep 2024 (IST)

बिकरु कांडः विकास दुबे को पुलिस रेड की जानकारी देने के आरोपी चौकी इंचार्ज जमानत फिर खारिज - Bikru Case Kanpur

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी कानपुर के बिकरु कांड के आरोपी चौकी इंचार्ज की जमानत अर्जी फिर खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा कि मामला गंभीर है, इसलिए 6 महीने बाद फिर से आवेदन करें. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - GANGSTER VIKAS DUBEY

02:57 PM, 23 Sep 2024 (IST)

लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में बाहरी प्रसाद पर लगी रोक, नोटिस में लिखी ऐसी बात - Mankameshwar temple Lucknow

लखनऊ में मनकामेश्वर मंदिर में बाहरी प्रसाद पर रोक लगा दी गई है. मंदिर प्रबंधन ने ऐहतियातन रोक लगाते हुए नोटिस जारी की है. नोटिस में घर से बना प्रसाद लाने की छूट दी गई है. Mankameshwar Temple Lucknow | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MANKAMESHWAR TEMPLE LUCKNOW

02:59 PM, 23 Sep 2024 (IST)

तिरुपति प्रसादम विवाद; मथुरा में बांके बिहारी, जन्मस्थान और द्वारकाधीश मंदिर के आसपास दुकानों से लिए गए सैंपल - Samples taken from shops in Mathura

तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट का मामला सामने आने के बाद भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा और वृंदावन के प्रमुख मंदिरों के आसपास दुकानों से सैंपल खाद्य विभाग की टीम ने लिए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SAMPLES BANKE BIHARI

02:44 PM, 23 Sep 2024 (IST)

यूपी 10 सीट उपचुनाव; मोर्चे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, विधानसभा क्षेत्रों को 5000 करोड़ का तोहफा - UP By Election

उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं. नौ विधानसभा सीट के विधायक सांसद बन गए हैं. दूसरी ओर एक विधानसभा सीट सीसामऊ में समाजवादी पार्टी के विधायक रहे इरफान सोलंकी की सदस्यता निरस्त हो चुकी है. इन सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी सहित सभी महत्वपूर्ण राजनीतिक दल अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - UP 10 ASSEMBLY SEAT BY ELECTION

02:00 PM, 23 Sep 2024 (IST)

यूपी में GST विवाद अब झट से होंगे हल; योगी सरकार 5 जिलों में खोलने जा रही जीएसटी ट्रिब्यूनल - GST Tribunals in UP

ट्रिब्यूनल में कुल चार सदस्य होंगे. इनमें दो न्यायिक सेवा और दो में एक केंद्र व एक राज्य कर सेवा का अधिकारी शामिल होगा. राज्य कर मुख्यालय की तरफ से यह प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है, जल्द ही इस पर मुहर लगने की उम्मीद है. माल एवं सेवा कर में व्यापारियों का पक्ष सुनने के लिए जीएसटी ट्रिब्यूनल की व्यवस्था का प्रावधान है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - GST UP GOVERNMENT

01:54 PM, 23 Sep 2024 (IST)

अति कुपोषित बच्चों के लिए वरदान बना ‘पोषण पुनर्वास केंद्र’, अब तक 100 बच्चे हुए स्वस्थ - Nutrition Rehabilitation Center

वाराणसी में अति कुपोषित बच्चों के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र वरदान बन चुका है. यहां करीब 100 बच्चों को कुपोषण से मुक्त किया जा चुका है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CHILD MALNUTRITION TREATMENT

01:56 PM, 23 Sep 2024 (IST)

हाथरस में छात्र की हत्या ! हाॅस्टल संचालक की कार में मिला शव, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप - Murder of child in Hathras

हाथरस में एक स्कूल के हाॅस्टल संचालक पर मासूम छात्र की हत्या का गंभीर आरोप लगा है. पुलिस ने हॉस्टल संचालक को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम को भेजा है. Murder of Child in Hathras | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - HATHRAS CRIME

01:52 PM, 23 Sep 2024 (IST)

मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने का दिखाया डर, 4 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर रिटायर बैंककर्मी से ठगे 1.73 करोड़ - Meerut Cyber fraud

मेरठ के एक रिटायर बैंककर्मी साइबर ठगों के जाल में फंस गया. साइबर ठगों ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने का डर दिखाकर उसे डिजिटल अरेस्ट कर लिया. इसके बाद खाते में रुपये ट्रांसफर करा लिए. साइबर सेल पूरे मामले की जांच कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DIGITAL ARREST

01:23 PM, 23 Sep 2024 (IST)

अभिभावक ध्यान दें-बच्चों को इस उम्र तक नमक और शक्कर देना हानिकारक, विशेषज्ञों ने दी यह सलाह - Food for little ones

संजय गांधी परास्नातक चिकित्सा संस्थान (PGI Lucknow) में आयोजित पोषण महीने के दौरान बाल रोग विशेषज्ञों ने बच्चों में नमक और शक्कर के हानिकारक प्रभाव की जानकारी साझा की. पढ़ें पूरी खबर... | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - UP MEDICAL NEWS

01:19 PM, 23 Sep 2024 (IST)

होटल में रंगरेलियां मना रहा था पूर्व सैनिक, फिर हुआ कुछ ऐसा - Prostitution in Meerut

मेरठ में घर से निकला एक पूर्व सैनिक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई. इसके बाद बेटे ने गुमशुदगी भी दर्ज करा दी. इसी बीच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की कार्रवाई के दौरान पूर्व सैनिक होटल में महिला मित्र के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया. Prostitution in Meerut | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PROSTITUTION IN MEERUT

01:01 PM, 23 Sep 2024 (IST)

आजमगढ़ महोत्सव ; अक्षरा सिंह को देखने के चक्कर में भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस ने भांजी लाठियां - Azamgarh Festival

आजमगढ़ महोत्सव में भोजपुरी अदाकारा व गायिका अक्षरा सिंह (Azamgarh Festival) के शो के दौरान प्रशंसकों ने जमकर हंगामा किया. भीड़ बेकाबू होने पर पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - AZAMGARH NEWS

12:59 PM, 23 Sep 2024 (IST)

कानपुर क्राइम ; मदद के बहाने ऑटो चालक ने श्रावस्ती की महिला को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म - rape in kanpur

कानपुर में मदद के बहाने घर ले जाकर महिला को बंधक बनाने के बाद दुष्कर्म (Rape in Kanpur) करने का मामला हुआ है. महिला श्रावस्ती जिले की रहने वाली है. इस मामले में पुलिस की भूमिका भी लापरवाही और टालमटोल वाली रही. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RAPE IN KANPUR

12:59 PM, 23 Sep 2024 (IST)

तेज रफ्तार बाइक चलाने पर ग्रामीणों ने टोका तो युवक ने झोंका फायर, 6 वर्षीय मासूम घायल - firing in kasganj

कासगंज में मामूली विवाद के दौरान एक युवक ने ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी. इससे छह वर्षीय लहूलुहान हो गई. बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस टीम आरोपी युवक की तलाश में जुटी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - KASGANJ CRIME

12:59 PM, 23 Sep 2024 (IST)

दबंगई ; बहन पर अश्लील टिप्पणी का विरोध करने पर छात्र को पीटकर मार डाला - Student murdered in Bareilly

बरेली में कुछ दबंग युवकों ने एक छात्र की पीट पीटकर हत्या (Student Murdered in Bareilly) कर दी. हत्या के पीछे का कारण बहन पर अश्लील टिप्पणी करना बताया जा रहा है. पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की बात कह रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - STUDENT MURDERED IN BAREILLY

12:54 PM, 23 Sep 2024 (IST)

सात साल की उम्र में थाम लिया रैकेट, डेफ ओलंपिक में जीता गोल्ड; गोरखपुर की बिटिया की पढ़िए दिल छू लेने वाली कहानी - International Deaf Day

आदित्या यादव आज किसी परिचय की मोहताज नहीं. एक ऐसी बैडमिंटन खिलाड़ी जिनके खाते में कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मेडल हैं. आदित्या डेफ खिलाड़ी हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DEAF OLYMPICS ADITYA YADAV

12:52 PM, 23 Sep 2024 (IST)

यूपी में साइबर ठगी; रिटायर्ड बैंक कर्मी को 4 दिन डिजीटल अरेस्ट कर ऐंठे 1 करोड़ 73 लाख रुपए - Cyber Fraud in Meerut

मेरठ के सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग को बीते दिनों एक के बाद एक कई कॉल आईं, जिनमें उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगते हुए कॉलर ने जेल भेजने का खौफ दिखाया. इसके बाद साइबर अपराधियों ने 4 दिन तक बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे 1 करोड़ 73 लाख रुपए की ठगी कर ली. बुजुर्ग के चार अलग खातों से साइबर ठगों ने रकम अपने एकाउंट में ट्रांसफर करा ली. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CYBER CRIME IN MEERUT

12:12 PM, 23 Sep 2024 (IST)

यूपी में जाते-जाते कहर ढाएगा 'यागी' तूफान; 48 घंटे बाद भारी बारिश का अलर्ट, 15 जिलों में बिजली गिरने के आसार - UP Weather Latest Updates

उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 723 के सापेक्ष 680 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 6% कम है. अभी तक आगरा में 520 के सापेक्ष 838 मिली मीटर बारिश हुई है जो सामान्य से 61% अधिक है. औरैया में 506 के सापेक्ष 1071 मिली मीटर बारिश हुई जो 112% अधिक है. एटा में 498 के सापेक्ष 1033 मिमी बारिश हुई है जो 108% अधिक है. हाथरस में 541 के सापेक्ष 898 मिली मीटर बारिश हुई जो 66% अधिक है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LUCKNOW WEATHER LATEST UPDATES

11:49 AM, 23 Sep 2024 (IST)

बसपा सुप्रीमो मायावती का कांग्रेस पर हमला, कहा- बुरे दिनों में ही आती है दलितों की याद, राहुल गांधी ने किया था आरक्षण खत्म करने का ऐलान - Mayawati targets Congress

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस पर निशाना साधा. दलितों पर की जा रही राजनीति पर पार्टी को आड़े हाथ लिया. कहा कि बुरे दिनों में ही दलितों की याद आती है. इसके बाद वे दरकिनार कर दिए जाते हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BSP SUPREMO X TWEET

11:42 AM, 23 Sep 2024 (IST)

कानपुर की ट्रांस गंगा सिटी में प्लॉट खरीदने का मौका, घर बैठे ऑनलाइन करें आवेदन, जानिए डिटेल - Trans Ganga City

उद्यमियों के लिए अब उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) सैकड़ों की संख्या में प्लॉट का तोहफा लेकर आया है. यूपीसीडा द्वारा बसाई गई ट्रांस गंगा सिटी में उद्यमियों को औद्योगिक भूखंड मिल सकेंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - UPSIDA TRANS GANGA CITY

11:22 AM, 23 Sep 2024 (IST)

नवरात्रि पर पहली बार बाबा विश्वनाथ के साथ गर्भगृह में भक्तों को दर्शन देंगी माता रानी, 9 दिन तक होगी खास पूजा - Navratri 2024

नवरात्रि पर इस बार बाबा विश्वनाथ धाम में भी खास आयोजन होंगे. इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. पहली बार बाबा विश्वनाथ के साथ माता रानी नौ दिनों तक गर्भगृह में भक्तों को दर्शन देंगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - KASHI VISHWANATH NAVRATRI PROGRAM

11:04 AM, 23 Sep 2024 (IST)

VIDEO : मिर्जापुर में गला काटकर 10 साल के बच्चे की हत्या, चोरी-छिपे दफना दी लाश, आरोपी के घर पर तोड़फोड़-पथराव - Mirzapur murder

मारपीट की रंजिश में बच्चे की हत्या कर दी गई. आरोपी ने उसका शव भी दफना दिया. परिवार के लोग लगातार बच्चे की तलाश कर रहे थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है. वारदात के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - 10 YEAR OLD CHILD MURDERED

10:50 AM, 23 Sep 2024 (IST)

बनारस में इन 76 मकानों पर चलने जा रहा बुलडोजर; खर्च भी भवन स्वामी को ही देना पड़ेगा, ये है वजह - Bulldozer will run in Banaras

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में एक बार फिर बुलडोजर गरजने वाला है. मकानों के ध्वस्तीकरण की यह कार्रवाई बड़े पैमाने पर होगी. बुलडोजर एक-दो नहीं, बल्कि कुल 76 मकानों पर चलेगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BANARAS 76 HOUSES BULLDOZER

10:04 AM, 23 Sep 2024 (IST)

आगरा से बनारस के लिए दौड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस; 551 किमी की दूरी तय करेगी 7 घंटे में, जानिए किराया और ठहराव - Agra to Banaras Vande Bharat

ताजनगरी से बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी का आरामदेह सफर कराने के लिए सोमवार सुबह छह बजे से वंदे भारत एक्सप्रेस आगरा कैंट स्टेशन से रवाना हुई. आगरा से वाराणसी तक का 551 किमी लंबा सफर 7 घंटे में वंदे भारत तय करेगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - AGRA BANARAS VANDE BHARAT FARE

10:04 AM, 23 Sep 2024 (IST)

जेल में कैदियों की अनोखी पाठशाला, जुर्म करने वाले हाथ लिख रहे क-ख-ग, कभी लगाते थे अंगूठा, अब करते हैं हस्ताक्षर - Kannauj Jail unique school

कन्नौज जिला जेल में कैदियों की अनोखी पाठशाला चल रही है. अनपढ़ कैदियों को इसके जरिए साक्षर बनाया जा रहा है. इस पाठशाला में कई उम्रदराज कैदी भी हैं. इस पहल से उनकी मानसिकता में भी बदलाव आया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ILLITERATE PRISONERS STUDYING

10:00 AM, 23 Sep 2024 (IST)

पिता से दो करोड़ रुपये ऐंठने के लिए बेटे ने रचा अपहरण का षड़यंत्र, पुलिस ने किया पर्दाफाश - Student kidnapped in Lucknow

लखनऊ के एक नाबालिग ने पिता से रुपये ऐंठने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण का षड़यंत्र रच डाला और फिरौती का मैसेज भेजवाया. हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस ने लोकेशन ट्रैक कर छात्र को बरामद करने के साथ उसके दो दोस्तों को हिरासत में लिया है. Student Kidnapped in Lucknow | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LUCKNOW CRIME

09:58 AM, 23 Sep 2024 (IST)

आगरा में देर रात डिवाइडर से टकराई बेकाबू, कार में फंसे 6 युवक, तीन की हालत गंभीर - agra news

आगरा में देर रात डिवाइडर से बेकाबू कार टकरा गई. हादसे में 6 युवक कार में फंस गए. तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - AGRA ROAD ACCIDENT

10:00 AM, 23 Sep 2024 (IST)

कानपुर में खुली साइबर पाठशाला, पुलिसकर्मियों को सिखाए जाएंगे जालसाजों से निपटने के गुर - cyber crime training

कानपुर में पहली बार साइबर ट्रेनिंग पाठशाल खुल गई है. यहां पुलिसकर्मियों को डिजिटल जगत के अपराधों से बचाव और उनसे निपटने के तौर तरीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. Cyber Crime Training | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CYBER CRIME TRAINING IN KANPUR

08:17 AM, 23 Sep 2024 (IST)

यूपी में बारिश ने आलू की बुआई में डाला खलल, भाव का क्या होगा, नया आलू कब आएगा? - potato news

यूपी में बारिश ने आलू (Potato) की बुआई (Crop) में खलल डाला है. आखिर इसका भाव पर क्या असर पड़ेगा चलिए जानते हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - POTATO MARKET NEWS

08:09 AM, 23 Sep 2024 (IST)

सुल्तानपुर डकैती के एक और आरोपी का एनकाउंटर, STF ने एक लाख के इनामी अनुज प्रताप को किया ढेर - Sultanpur robbery accused encounter

सुल्तानपुर में सर्राफ के यहां डकैती मामले में यूपी एसटीएफ ने दूसरी बड़ी कार्रवाई की है. घटना के बाद से फरार चल रहे एक लाख के इनामी अनुज को उन्नाव पुलिस और एसटीएफ ने मार गिराया. उसके साथ का एक युवक चकमा देकर फरार हो गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SULTANPUR MAJORGANJ ROBBERY

07:36 AM, 23 Sep 2024 (IST)

यूपी के इस सरकारी विभाग में चार महीने से नहीं मिली सैलरी-पेंशन, आखिर क्या है वजह - up government employees news

यूपी के एक सरकारी विभाग में चार महीने से सैलरी न मिलने से कर्मचारी परेशान हैं. वहीं, 7000 पेंशनरों की जेब भी खाली है. आखिर क्या है वजह है चलिए जानते हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - YOGI GOVERNMENT NEWS

07:38 AM, 23 Sep 2024 (IST)

यूपी के कुली कर रहे प्रदर्शन की तैयारी, आज राष्ट्रीय प्रतिवाद में होंगे शामिल - porters strike

रेलवे के निजीकरण और आधुनिकीकरण से कुलियों के भविष्य और जीविका पर संकट मंडरा रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के कुलियों ने आंदोलन (Porters Strike) की राह चलने के निर्णय लिया है. इसी कड़ी में 23 सिंतबर को डीएलसी ऑफिस पर आयोजित राष्ट्रीय प्रतिवाद दिवस में शामिल होने का फैसला लिया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RAILWAY NEWS

07:26 AM, 23 Sep 2024 (IST)

तुलसीदास ने जहां किए थे प्रभु श्रीराम के दर्शन, चित्रकूट के उस रामघाट का 18.30 करोड़ से होगा सौंदर्यीकरण, अन्य जिलों में भी होंगे कार्य - UP Tourism Development

चित्रकूट के रामघाट, सोमनाथ मंदिर, हमीरपुर के पातालेश्वर मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. मंडल के सभी जिलों में कुछ न कुछ कार्य कराए जाने हैं. यूपी सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसकी रणनीति तैयार की है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CHITRAKOOT DEVELOPMENT

06:59 AM, 23 Sep 2024 (IST)

जंक फूड बना रहा रोगी, बनारस में चल रहा एनीमिया मुक्त अभियान, डेढ़ साल में 80 हजार किशोरियां स्वस्थ - Banaras Anemia Free Campaign

आजकल किशोरियों में भी जंक फूड का चलन बढ़ा है. इसकी वजह से ज्यादातर किशोरियां एनीमिया की चपेट में आने लगी हैं. सवा दो लाख किशोरियों की स्क्रीनिंग में काफी संख्या में लड़कियों में इस बीमारी के लक्षण पाए गए थे. अभियान के बाद इस स्थिति में काफी सुधार आया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - IRON VITAMIN RICH DIET

06:51 AM, 23 Sep 2024 (IST)

प्रापर्टी ऑनलाइन नाम करवाएं खटाखट: कितना खर्च आएगा, कैसे कर सकते अप्लाई, जानिए पूरी प्रक्रिया - property mutation in up

अगर आपको प्रापर्टी अपने या फिर किसी और के नाम करवानी है तो यह जानकारी आपके लिए काम की हो सकती है. चलिए जानते हैं इसके बारे में. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PROPERTY MUTATION ONLINE

06:39 AM, 23 Sep 2024 (IST)

मिर्जापुर में 2 तहसीलों के सभी स्कूल आज रहेंगे बंद, CM योगी जिले को देंगे बड़ी सौगात, मां विंध्यवासिनी देवी का करेंगे दर्शन - CM Yogi Mirzapur visit

सीएम योगी आदित्यनाथ आज मिर्जापुर के दौरे पर रहेंगे. वह यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके मद्देनदर सभी स्कूलों को आज बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. वहीं कई रास्तों पर रूट डायवर्जन भी लागू किया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ALL SCHOOLS CLOSED IN MIRZAPUR
Last Updated : Sep 23, 2024, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.