ETV Bharat / state

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति समेत 4 पर मुकदमा दर्ज, पिछले साल छात्रा ने हॉस्टल में की थी आत्महत्या - student committed suicide in hostel

पिछले साल बुंदेलखंड विश्विद्यालय की छात्रा ने हॉस्टल में अपनी जान दे दी थी. इस मामले में छात्रा के पिता ने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. अब न्यायालय के आदेश पर कुलपति समेत चार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Etv Bharat
Bundelkhand University student suicide (Etv Bharat reporter)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 12:47 PM IST

झांसी : बुंदेलखंड विश्विद्यालय के समता हॉस्टल में पिछले साल बीटेक की छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. इसी प्रकरण में छात्रा के पिता के शिकायती पत्र को न्यायालय ने गंभीरता से लिया. नवाबाद पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में कुलपति समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. छात्रा के पिता का कहना है, कि उसने कई बार पुलिस कार्रवाई करने के लिए शिकायती पत्र दिया. लेकिन, किसी दबाव में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. मजबूरन उन्हें न्यायालय की शरण लेना पड़ी.

गोरखपुर के शाहपुर निवासी जय प्रकाश राय पुत्र स्व. खन्नू ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी बेटी श्रष्टि राय झांसी विश्विद्यालय में बीटेक की तैयारी कर रही थी. वह विश्विद्यालय कैंपस में बने समता हॉस्टल के एक रूम में रह रही थी. उनका आरोप है, कि वार्डन और मेट्रन द्वारा आए दिन किसी न किसी बात को लेकर उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था. इसकी शिकायत उन्होंने कई बार कुलपति से की. लेकिन, उन्होंने ध्यान नहीं दिया.

इसे भी पढ़े-महिला पोस्ट मास्टर ने किया सुसाइड; 6 साल पहले ट्रक ड्राईवर से की थी लव मैरिज, 5 साल का बेटा भी - FEMALE POST Master SUICIDE

छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है, कि 18 जनवरी 2023 को उनकी बेटी से उनकी फोन पर बात हुई थी. वह परेशान थी. इसके बाद उसकी बड़ी बेटी ने मेट्रन को फोन करके बताया कि श्रष्टि के पास आज रात किसी को भेज दिया जाए या वह स्वयं उसके पास रुक जाए. मेट्रन ने इस बात को नजरअंदाज कर दिया. इससे घबराई उसकी बड़ी बेटी पूजा राय श्रष्टि से मिलने झांसी आ रही थी.

लगातार रात करीब ग्यारह बजे पूजा की श्रष्टि से फोन पर बात हुई तो श्रष्टि ने उसे बताया कि उसकी सहेली के अलावा उसके पास कोई नहीं आया. अगले दिन सुबह छह बजे उन्हें पुलिस से सूचना मिली कि श्रष्टि ने आत्महत्या कर ली है. उनका आरोप है कि कई बार पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिए गए, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. नवाबाद पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर विवि कुलपति मुकेश पांडे, विभागाध्यक्ष जाकिर अली, वरिष्ठ वार्डन समता हॉस्टल डॉक्टर सिप्रा, समता हॉस्टल मेट्रन सुमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस मामले की विवेचना शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े-परीक्षा परिणाम बेहतर न आने पर CBSE 10वीं की छात्रा ने दी जान, कमरे में मिली लाश - Chandauli Student Suicide

झांसी : बुंदेलखंड विश्विद्यालय के समता हॉस्टल में पिछले साल बीटेक की छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. इसी प्रकरण में छात्रा के पिता के शिकायती पत्र को न्यायालय ने गंभीरता से लिया. नवाबाद पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में कुलपति समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. छात्रा के पिता का कहना है, कि उसने कई बार पुलिस कार्रवाई करने के लिए शिकायती पत्र दिया. लेकिन, किसी दबाव में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. मजबूरन उन्हें न्यायालय की शरण लेना पड़ी.

गोरखपुर के शाहपुर निवासी जय प्रकाश राय पुत्र स्व. खन्नू ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी बेटी श्रष्टि राय झांसी विश्विद्यालय में बीटेक की तैयारी कर रही थी. वह विश्विद्यालय कैंपस में बने समता हॉस्टल के एक रूम में रह रही थी. उनका आरोप है, कि वार्डन और मेट्रन द्वारा आए दिन किसी न किसी बात को लेकर उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था. इसकी शिकायत उन्होंने कई बार कुलपति से की. लेकिन, उन्होंने ध्यान नहीं दिया.

इसे भी पढ़े-महिला पोस्ट मास्टर ने किया सुसाइड; 6 साल पहले ट्रक ड्राईवर से की थी लव मैरिज, 5 साल का बेटा भी - FEMALE POST Master SUICIDE

छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है, कि 18 जनवरी 2023 को उनकी बेटी से उनकी फोन पर बात हुई थी. वह परेशान थी. इसके बाद उसकी बड़ी बेटी ने मेट्रन को फोन करके बताया कि श्रष्टि के पास आज रात किसी को भेज दिया जाए या वह स्वयं उसके पास रुक जाए. मेट्रन ने इस बात को नजरअंदाज कर दिया. इससे घबराई उसकी बड़ी बेटी पूजा राय श्रष्टि से मिलने झांसी आ रही थी.

लगातार रात करीब ग्यारह बजे पूजा की श्रष्टि से फोन पर बात हुई तो श्रष्टि ने उसे बताया कि उसकी सहेली के अलावा उसके पास कोई नहीं आया. अगले दिन सुबह छह बजे उन्हें पुलिस से सूचना मिली कि श्रष्टि ने आत्महत्या कर ली है. उनका आरोप है कि कई बार पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिए गए, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. नवाबाद पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर विवि कुलपति मुकेश पांडे, विभागाध्यक्ष जाकिर अली, वरिष्ठ वार्डन समता हॉस्टल डॉक्टर सिप्रा, समता हॉस्टल मेट्रन सुमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस मामले की विवेचना शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े-परीक्षा परिणाम बेहतर न आने पर CBSE 10वीं की छात्रा ने दी जान, कमरे में मिली लाश - Chandauli Student Suicide

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.