ETV Bharat / state

यूपी में अब निजी लैब जांच के मनमाने दाम नहीं ले पाएंगे; स्वास्थ्य विभाग ने टेस्ट के तय किए रेट, देखें लिस्ट - Dengue Test Rates - DENGUE TEST RATES

आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर डेंगू एवं स्क्रब टाइफस और उससे संबंधित जांच, कंपोनेंट (प्लेटलेट) के लिए अधिकतम रुपए लेने की सीमा तय कर दी गई है. आदेश में कहा गया है कि अधिक रुपए वसूलने की शिकायत मिलने पर पैथोलॉजी संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
यूपी में अब निजी लैब जांच के मनमाने दाम नहीं ले पाएंगे (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 3:58 PM IST

लखनऊ: डेंगू की जांच कराने वाले मरीजों से अब निजी पैथोलॉजी मनमाना शुल्क नहीं वसूल सकेंगे. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल की ओर से इस संबंध में शहर की सभी निजी पैथोलॉजी संचालकों को निर्देश जारी किए गए हैं.

साथ ही आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर डेंगू एवं स्क्रब टाइफस और उससे संबंधित जांच, कंपोनेंट (प्लेटलेट) के लिए अधिकतम रुपए लेने की सीमा तय कर दी गई है. आदेश में कहा गया है कि अधिक रुपए वसूलने की शिकायत मिलने पर पैथोलॉजी संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि शहर के लगभग सभी क्षेत्र में उल्टी-दस्त और बुखार का प्रकोप है. सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी अस्पताल और क्लीनिक में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं, सीएमओ की टीम को कोई मरीज ढूढ़े नहीं मिल रहा है. सीएमओ स्थिति सामान्य होने का दावा कर रहे हैं.

पीजीआई के कल्ली पश्चिम, गजवरियन खेड़ा, इंदिरानगर के तकरोही और फैजुल्लागंज के नौबस्ता, श्याम विहार कॉलोनी में उल्टी-दस्त और बुखार का प्रकोप फैल चुका है. इसके बाद खदरा में गत शनिवार रात उल्टी-दस्त और पेट दर्द से ग्रसित राधिका नाम की पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई.

खदरा में कई निजी क्लीनिक में मरीजों के आने की पुष्टि हुई. मीडिया में मामला आने के बाद सीएमओ ने जांच के बाद मरीज न होने का दावा कर दिया. इसके बाद मनकामेश्वर वार्ड स्थिति पीएचसी और एक निजी अस्पताल में भर्ती कई मरीजों के आने का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच में मरीज न होने का दावा कर दिया. इससे लोगों में नाराजगी है.

किस जांच के कितने रुपए

  • एनएस1 एलाइजा (लैब में) 1200
  • एनएस 1 एलाइजा (मरीज के घर पर) 1300
  • एनएस 1 कार्ड टेस्ट 1000
  • चिकुनगुनिया कार्ड टेस्ट 1200
  • चिकुनगुनिया पीसीआर 1700
  • स्क्रब टाइफस एलाइजा (लैब में) 1200
  • स्क्रब टाइफस एलाइजा (घर पर) 1300
  • यूनिट प्लेटलेट (आरडीपी) 400

ये भी पढ़ेंः यूपी गजब है; इस शहर में 'भूतों' के भी बन जाते हैं DL, धड़ाधड़ बन रहे ड्राइविंग लाइसेंस

लखनऊ: डेंगू की जांच कराने वाले मरीजों से अब निजी पैथोलॉजी मनमाना शुल्क नहीं वसूल सकेंगे. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल की ओर से इस संबंध में शहर की सभी निजी पैथोलॉजी संचालकों को निर्देश जारी किए गए हैं.

साथ ही आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर डेंगू एवं स्क्रब टाइफस और उससे संबंधित जांच, कंपोनेंट (प्लेटलेट) के लिए अधिकतम रुपए लेने की सीमा तय कर दी गई है. आदेश में कहा गया है कि अधिक रुपए वसूलने की शिकायत मिलने पर पैथोलॉजी संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि शहर के लगभग सभी क्षेत्र में उल्टी-दस्त और बुखार का प्रकोप है. सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी अस्पताल और क्लीनिक में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं, सीएमओ की टीम को कोई मरीज ढूढ़े नहीं मिल रहा है. सीएमओ स्थिति सामान्य होने का दावा कर रहे हैं.

पीजीआई के कल्ली पश्चिम, गजवरियन खेड़ा, इंदिरानगर के तकरोही और फैजुल्लागंज के नौबस्ता, श्याम विहार कॉलोनी में उल्टी-दस्त और बुखार का प्रकोप फैल चुका है. इसके बाद खदरा में गत शनिवार रात उल्टी-दस्त और पेट दर्द से ग्रसित राधिका नाम की पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई.

खदरा में कई निजी क्लीनिक में मरीजों के आने की पुष्टि हुई. मीडिया में मामला आने के बाद सीएमओ ने जांच के बाद मरीज न होने का दावा कर दिया. इसके बाद मनकामेश्वर वार्ड स्थिति पीएचसी और एक निजी अस्पताल में भर्ती कई मरीजों के आने का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच में मरीज न होने का दावा कर दिया. इससे लोगों में नाराजगी है.

किस जांच के कितने रुपए

  • एनएस1 एलाइजा (लैब में) 1200
  • एनएस 1 एलाइजा (मरीज के घर पर) 1300
  • एनएस 1 कार्ड टेस्ट 1000
  • चिकुनगुनिया कार्ड टेस्ट 1200
  • चिकुनगुनिया पीसीआर 1700
  • स्क्रब टाइफस एलाइजा (लैब में) 1200
  • स्क्रब टाइफस एलाइजा (घर पर) 1300
  • यूनिट प्लेटलेट (आरडीपी) 400

ये भी पढ़ेंः यूपी गजब है; इस शहर में 'भूतों' के भी बन जाते हैं DL, धड़ाधड़ बन रहे ड्राइविंग लाइसेंस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.