अलीगढ़: उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच 2,500 एकड़ से अधिक भूमि का सीमा विवाद सुलझाने के लिए गुरुवार को अलीगढ़ के टप्पल ब्लॉक में एक बैठक हुई. इस बैठक में यूपी और हरियाणा के वरिष्ठ अधिकारी, दोनों राज्यों के किसान, और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. विवादित क्षेत्र यमुना नदी के किनारे स्थित है और इससे जुड़े कई बार दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो चुका है और कई जानें भी जा चुकी हैं.
दोनों राज्यों के 15 से अधिक गांव प्रभावित: यह भूमि विवाद अलीगढ़ जिले की खैर तहसील की ग्राम पंचायतों घरबारा, पखोदना खादर, मालव, लालपुर, रैयतपुर, शेरपुर, गिरधरपुर, ऊंटासानी और धारागढ़ी के अलावा हरियाणा के पलवल और होडल तहसील की ग्राम पंचायतों फाठ नगर, वली मोहम्मदपुर, मूर्तजाबाद, हसनपुर महोली और अन्य गांवों के बीच है. विवाद की वजह दोनों राज्यों की सीमा के स्पष्ट निर्धारण में कमी है. इससे किसानों के बीच टकराव होता है. प्रशासनिक अधिकारी दशकों से इस विवाद को सुलझाने में लगे हैं.