ETV Bharat / state

यूपी- हरियाणा सीमा विवाद: दोनों स्टेट के अधिकारियों की बैठक, 1943 के नक्शे से तय होंगी राज्यों की सीमाएं - UP HARYANA BORDER DISPUTE

UP Haryana Border Dispute: यूपी और हरियाणा 2,500 एकड़ से अधिक भूमि का सीमा विवाद सुलझाने के अलीगढ़ के टप्पल ब्लॉक में बैठक हुई.

ETV Bharat
यूपी हरियाणा सीमा विवाद को लेकर अधिकारियों की बैठक (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2024, 9:12 PM IST

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच 2,500 एकड़ से अधिक भूमि का सीमा विवाद सुलझाने के लिए गुरुवार को अलीगढ़ के टप्पल ब्लॉक में एक बैठक हुई. इस बैठक में यूपी और हरियाणा के वरिष्ठ अधिकारी, दोनों राज्यों के किसान, और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. विवादित क्षेत्र यमुना नदी के किनारे स्थित है और इससे जुड़े कई बार दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो चुका है और कई जानें भी जा चुकी हैं.

दोनों राज्यों के 15 से अधिक गांव प्रभावित: यह भूमि विवाद अलीगढ़ जिले की खैर तहसील की ग्राम पंचायतों घरबारा, पखोदना खादर, मालव, लालपुर, रैयतपुर, शेरपुर, गिरधरपुर, ऊंटासानी और धारागढ़ी के अलावा हरियाणा के पलवल और होडल तहसील की ग्राम पंचायतों फाठ नगर, वली मोहम्मदपुर, मूर्तजाबाद, हसनपुर महोली और अन्य गांवों के बीच है. विवाद की वजह दोनों राज्यों की सीमा के स्पष्ट निर्धारण में कमी है. इससे किसानों के बीच टकराव होता है. प्रशासनिक अधिकारी दशकों से इस विवाद को सुलझाने में लगे हैं.

एसडीएम हरियाणा पी कुमार ने दी जानकारी (Video Credit; ETV Bharat)
1943 के नक्शे के आधार पर होगा समाधान: बैठक में यह सहमति बनी कि दीक्षित अवार्ड एक्ट के तहत 1943 के नक्शे के आधार पर दोनों राज्यों की सीमा का सीमांकन किया जाएगा. यूपी की जमीन जो हरियाणा में चली गई है, वहां यूपी के काश्तकार का अधिकार रहेगा. लेकिन, कानून हरियाणा का लागू होगा. हरियाणा की जमीन जो यूपी में चली गई है, वहां हरियाणा के काश्तकार का अधिकार रहेगा. जबकि यूपी का कानून लागू होगा.

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच 2,500 एकड़ से अधिक भूमि का सीमा विवाद सुलझाने के लिए गुरुवार को अलीगढ़ के टप्पल ब्लॉक में एक बैठक हुई. इस बैठक में यूपी और हरियाणा के वरिष्ठ अधिकारी, दोनों राज्यों के किसान, और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. विवादित क्षेत्र यमुना नदी के किनारे स्थित है और इससे जुड़े कई बार दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो चुका है और कई जानें भी जा चुकी हैं.

दोनों राज्यों के 15 से अधिक गांव प्रभावित: यह भूमि विवाद अलीगढ़ जिले की खैर तहसील की ग्राम पंचायतों घरबारा, पखोदना खादर, मालव, लालपुर, रैयतपुर, शेरपुर, गिरधरपुर, ऊंटासानी और धारागढ़ी के अलावा हरियाणा के पलवल और होडल तहसील की ग्राम पंचायतों फाठ नगर, वली मोहम्मदपुर, मूर्तजाबाद, हसनपुर महोली और अन्य गांवों के बीच है. विवाद की वजह दोनों राज्यों की सीमा के स्पष्ट निर्धारण में कमी है. इससे किसानों के बीच टकराव होता है. प्रशासनिक अधिकारी दशकों से इस विवाद को सुलझाने में लगे हैं.

एसडीएम हरियाणा पी कुमार ने दी जानकारी (Video Credit; ETV Bharat)
1943 के नक्शे के आधार पर होगा समाधान: बैठक में यह सहमति बनी कि दीक्षित अवार्ड एक्ट के तहत 1943 के नक्शे के आधार पर दोनों राज्यों की सीमा का सीमांकन किया जाएगा. यूपी की जमीन जो हरियाणा में चली गई है, वहां यूपी के काश्तकार का अधिकार रहेगा. लेकिन, कानून हरियाणा का लागू होगा. हरियाणा की जमीन जो यूपी में चली गई है, वहां हरियाणा के काश्तकार का अधिकार रहेगा. जबकि यूपी का कानून लागू होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.