लखनऊ : यूपी के चीफ चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्र ने मौसम विभाग के अगले पांच दिनों तक हीट वेव के लिए पूर्वानुमान को लेकर मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को सख्त हिदायतें दी हैं. चीफ सेक्रेटरी ने जनहानि, पशु हानि से निपटने के लिए समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की पर्याप्त सुनिश्चित कराने के दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही भीड़भाड़ व सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था के साथ आवश्यकतानुसार टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने को भी कहा है.
चीफ सेक्रेटरी ने कहा है कि सभी अस्पतालों में ओआरएस, दवाई व कोल्ड रूम की उपलब्धता रहे और सभी अस्पताल अलर्ट मोड पर रहें. हीट वेव से बचाव के लिए ‘क्या करें, क्या न करें’ इसका व्यापक प्रचार-प्रसार समाचार पत्रों, सोशल मीडिया व विभिन्न प्रचार माध्यमों पर कराया जाए. निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाई. कहीं भी कोई लोकल फॉल्ट होती है, उसका तत्काल निराकरण कराया जाए. हीट वेव के दौरान फायर सेफ्टी बेहद महत्वपूर्ण है. ऐसे सभी पब्लिक प्लेसेज-अस्पताल, होटल आदि में फायर सेफ्टी के समुचित प्रबंध हों. सभी शासकीय मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराकर अवशेष कार्यों को पूरा करा लिया जाए.
चीफ सेक्रेटरी ने कहा है कि गर्मी के उपरांत बारिश का मौसम शुरू हो जाएगा. गत वर्षों में हुई क्षति का आंकलन करते हुए बाढ़ के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाई जाई. तटबंधों का निरीक्षण करा लिया जाए, जहां मरम्मत की आवश्यकता हो, करा दी जाए. बारिश के मौसम में जल भराव व वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव के लिये आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं. जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत बारिश के पहले पूरा करा लिया जाए.
बैठक में अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा, प्रमुख सचिव राजस्व पी गुरुप्रसाद, आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद मनीषा त्रिघाटिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : चीफ सेक्रेटरी ने की समीक्षा बैठक, मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को दिए ये निर्देश