लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद राज्य सरकार के वित्त विभाग की तरफ से छठवें वेतनमान वाले राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता का लाभ दिए जाने का आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार राज्य कर्मचारियों को 1 जनवरी 2024 से बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ता का लाभ प्राप्त हो सकेगा. अब इन राज्य कर्मचारियों को 230 फ़ीसदी की दर से मिलने वाले महंगाई भत्ता अब 239 फ़ीसदी की दर से मिलेगा.
1 जून से बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ते का लाभ नगद दिया जाएगा.
राज्य सरकार के वित्त विभाग की तरफ से अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है. इसमें कहा गया है कि अब तक राज्य कर्मचारियों की महंगाई भत्ते की दर 230 फ़ीसदी थी जिसमें 9 फ़ीसदी की बढ़ोतरी करते हुए इसे अब 239 फ़ीसदी कर दिया गया है.
सातवें वेतनमान वाले कर्मचारियों को जनवरी से बढ़ी हुई दर से डीए दिए जाने का आदेश मार्च महीने में ही जारी हो चुका था. इसके बाद लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के कारण छठवें वेतनमान वाले कर्मचारियों के लिए यह आदेश जारी नहीं किया जा सका था. इसके बाद अब यह आदेश जारी किया गया है और इससे कर्मचारियों को राहत मिलेगी.
वित्त विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार बढ़े हुए डीए का लाभ राज्य कर्मचारी, सहायता प्राप्त शिक्षक एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारी, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा यूजीसी वेतनमानों में कार्यरत पदधारकों को यह लाभ दिया जाएगा.
ये भी पढे़ंः बिग बॉस OTT 3: यूट्यूब सनसनी शिवानी कुमारी का UP कनेक्शन ? पैदा होने पर गांव में छाया था मातम, वीडियो बनाने पर गांव वाले उड़ाते थे मजाक, कहते थे देखो नचनिया बनेगी
UP के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, चुनाव खत्म होते ही बढ़ा महंगाई भत्ता, जानिए कब से मिलेगा? - up government employees news
UP के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. चुनाव खत्म होते ही योगी सरकार ने बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ सरकारी कर्मचारियों को देने का फैसला लागू कर किया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 22, 2024, 9:58 AM IST
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद राज्य सरकार के वित्त विभाग की तरफ से छठवें वेतनमान वाले राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता का लाभ दिए जाने का आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार राज्य कर्मचारियों को 1 जनवरी 2024 से बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ता का लाभ प्राप्त हो सकेगा. अब इन राज्य कर्मचारियों को 230 फ़ीसदी की दर से मिलने वाले महंगाई भत्ता अब 239 फ़ीसदी की दर से मिलेगा.
1 जून से बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ते का लाभ नगद दिया जाएगा.
राज्य सरकार के वित्त विभाग की तरफ से अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है. इसमें कहा गया है कि अब तक राज्य कर्मचारियों की महंगाई भत्ते की दर 230 फ़ीसदी थी जिसमें 9 फ़ीसदी की बढ़ोतरी करते हुए इसे अब 239 फ़ीसदी कर दिया गया है.
सातवें वेतनमान वाले कर्मचारियों को जनवरी से बढ़ी हुई दर से डीए दिए जाने का आदेश मार्च महीने में ही जारी हो चुका था. इसके बाद लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के कारण छठवें वेतनमान वाले कर्मचारियों के लिए यह आदेश जारी नहीं किया जा सका था. इसके बाद अब यह आदेश जारी किया गया है और इससे कर्मचारियों को राहत मिलेगी.
वित्त विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार बढ़े हुए डीए का लाभ राज्य कर्मचारी, सहायता प्राप्त शिक्षक एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारी, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा यूजीसी वेतनमानों में कार्यरत पदधारकों को यह लाभ दिया जाएगा.
ये भी पढे़ंः बिग बॉस OTT 3: यूट्यूब सनसनी शिवानी कुमारी का UP कनेक्शन ? पैदा होने पर गांव में छाया था मातम, वीडियो बनाने पर गांव वाले उड़ाते थे मजाक, कहते थे देखो नचनिया बनेगी