ETV Bharat / state

लखनऊ में 32 एकड़ में बनेगा इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर; 10000 लोगों की क्षमता, ओपन थियटर और कई अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं - UP GOVERNMENT

यूपी के 'भारत मंडपम' के निर्माण को सीएम योगी ने दी मंजूरी, एग्जीबिशन समेत कई बड़े कार्यक्रम हो सकेंगे, क्राउड मैनेजमेंट की रहेगी खास व्यवस्था

up government build international exhibition cum convention center up like bharat mandapam delhi lda awas awas vikas buid it
प्रतीकात्मक फोटो. (photo credit: ani)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 17, 2024, 9:19 AM IST

Updated : Oct 17, 2024, 11:45 AM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की राजधानी में विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी है. बुधवार को शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित इंटरनेशनल कन्वेंशन कम एग्जीबिशन सेंटर के स्वरूप, निर्माण प्रक्रिया, लागत आदि विषयों पर विमर्श किया. कहा कि राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक सर्वसुविधायुक्त, विश्वस्तरीय हाईटेक कन्वेंशन- सह-एग्जीबिशन सेंटर की आवश्यकता है. कन्वेंशन सेंटर का निर्माण आवास विकास और एलडीए के संयुक्त तत्वावधान में किया जाना चाहिए. राज्य सरकार भी इसमें वित्तीय सहयोग करेगी. निर्माण कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने दो वर्ष की अवधि तय की है. बता दें कि अभी देश का सबसे बेहतरीन इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में बना भारत मंडपम है. यहीं पर करीब साल भर पहले सितंबर 2023 में G20 का शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था. इसमें दुनिया के 18 देशों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया था. अब यूपी के सेंटर को उसी तर्ज पर तैयार करने की योजना है.



क्या-क्या होगा सेंटर में: उन्होंने कहा कि कन्वेंशन सेंटर को बहुउपयोगी बनाया जाना चाहिए. कन्वेंशन सेंटर ऐसा हो जहां बड़े सांस्कृतिक, राजनीतिक, राजकीय, धार्मिक समारोह गीत-संगीत के कंसर्ट पूरी भव्यता और गरिमा के साथ आयोजित हो सकें. एग्जीबिशन सेंटर सभी प्रकार के मेलों/प्रदर्शनियों की मेजबानी करने में सक्षम हो, यहां ओपन थियेटर भी हो, समीप ही होटल इंडस्ट्री के लिए भूमि आरक्षित रखी जाए.


क्या निर्देश दिएः मुख्यमंत्री ने कहा कि भवन की वास्तुकला में भारतीय संस्कृति का प्रतिबिंब हो, साथ ही जल और ऊर्जा संरक्षण का उदाहरण प्रस्तुत करने वाला हो. उन्होंने कहा कि कन्वेंशन सेंटर में उत्तर प्रदेश के ओडीओपी उत्पाद, हमारे विशिष्ट खान-पान, लोककला, लोकसंगीत का सतत प्रदर्शन भी किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कन्वेंशन सेंटर में छोटे, बड़े और भारी वाहनों की बेहतर पार्किंग, फायर सेफ्टी, प्रसाधन और फ़ूड कोर्ट आदि की व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए.

क्राउड मैनेजमेंट भी होगाः हाल ही में सम्पन्न यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजनों में लाखों की संख्या में लोगों का आगमन होता है. ऐसे मौकों पर क्राउड मैनेजमेंट की जरूरत होती है, कन्वेंशन सेंटर में प्रदर्शनी हॉल की रूपरेखा तय करते समय इसका ध्यान रखा जाए.

32 एकड़ भूमि पर बन सकता हैः कन्वेंशन सेंटर के प्रस्तावित स्वरूप पर जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि वृंदावन योजना में जहां वर्ष 2020 में डिफेंस एक्सपो का आयोजन हुआ था, वहां 32 एकड़ की भूमि उपलब्ध है, जिस पर इसका निर्माण कराया जा सकता है. यहां चारों ओर से अच्छी कनेक्टिविटी है. लगभग 10 हजार लोगों की क्षमता वाले इस कन्वेंशन सेंटर में अलग-अलग ऑडिटोरियम होंगे. बैठक कक्ष, वीआईपी लाउंज की भी व्यवस्था है. विशाल परिसर में पंचतत्वों को प्रदर्शित करती विशेष 'पंच वाटिका' आकर्षण का केंद्र होगी. लखनऊ को इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर का उपहार मिलेगा जिसकी मुख्यमंत्री ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है.

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की राजधानी में विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी है. बुधवार को शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित इंटरनेशनल कन्वेंशन कम एग्जीबिशन सेंटर के स्वरूप, निर्माण प्रक्रिया, लागत आदि विषयों पर विमर्श किया. कहा कि राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक सर्वसुविधायुक्त, विश्वस्तरीय हाईटेक कन्वेंशन- सह-एग्जीबिशन सेंटर की आवश्यकता है. कन्वेंशन सेंटर का निर्माण आवास विकास और एलडीए के संयुक्त तत्वावधान में किया जाना चाहिए. राज्य सरकार भी इसमें वित्तीय सहयोग करेगी. निर्माण कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने दो वर्ष की अवधि तय की है. बता दें कि अभी देश का सबसे बेहतरीन इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में बना भारत मंडपम है. यहीं पर करीब साल भर पहले सितंबर 2023 में G20 का शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था. इसमें दुनिया के 18 देशों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया था. अब यूपी के सेंटर को उसी तर्ज पर तैयार करने की योजना है.



क्या-क्या होगा सेंटर में: उन्होंने कहा कि कन्वेंशन सेंटर को बहुउपयोगी बनाया जाना चाहिए. कन्वेंशन सेंटर ऐसा हो जहां बड़े सांस्कृतिक, राजनीतिक, राजकीय, धार्मिक समारोह गीत-संगीत के कंसर्ट पूरी भव्यता और गरिमा के साथ आयोजित हो सकें. एग्जीबिशन सेंटर सभी प्रकार के मेलों/प्रदर्शनियों की मेजबानी करने में सक्षम हो, यहां ओपन थियेटर भी हो, समीप ही होटल इंडस्ट्री के लिए भूमि आरक्षित रखी जाए.


क्या निर्देश दिएः मुख्यमंत्री ने कहा कि भवन की वास्तुकला में भारतीय संस्कृति का प्रतिबिंब हो, साथ ही जल और ऊर्जा संरक्षण का उदाहरण प्रस्तुत करने वाला हो. उन्होंने कहा कि कन्वेंशन सेंटर में उत्तर प्रदेश के ओडीओपी उत्पाद, हमारे विशिष्ट खान-पान, लोककला, लोकसंगीत का सतत प्रदर्शन भी किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कन्वेंशन सेंटर में छोटे, बड़े और भारी वाहनों की बेहतर पार्किंग, फायर सेफ्टी, प्रसाधन और फ़ूड कोर्ट आदि की व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए.

क्राउड मैनेजमेंट भी होगाः हाल ही में सम्पन्न यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजनों में लाखों की संख्या में लोगों का आगमन होता है. ऐसे मौकों पर क्राउड मैनेजमेंट की जरूरत होती है, कन्वेंशन सेंटर में प्रदर्शनी हॉल की रूपरेखा तय करते समय इसका ध्यान रखा जाए.

32 एकड़ भूमि पर बन सकता हैः कन्वेंशन सेंटर के प्रस्तावित स्वरूप पर जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि वृंदावन योजना में जहां वर्ष 2020 में डिफेंस एक्सपो का आयोजन हुआ था, वहां 32 एकड़ की भूमि उपलब्ध है, जिस पर इसका निर्माण कराया जा सकता है. यहां चारों ओर से अच्छी कनेक्टिविटी है. लगभग 10 हजार लोगों की क्षमता वाले इस कन्वेंशन सेंटर में अलग-अलग ऑडिटोरियम होंगे. बैठक कक्ष, वीआईपी लाउंज की भी व्यवस्था है. विशाल परिसर में पंचतत्वों को प्रदर्शित करती विशेष 'पंच वाटिका' आकर्षण का केंद्र होगी. लखनऊ को इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर का उपहार मिलेगा जिसकी मुख्यमंत्री ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है.

ये भी पढ़ेंः मलाई मक्खन कारोबार के लिए ठुकराई एयरफोर्स की नौकरी, 54 साल में ठेले से खरीदीं 3 दुकानें, जवाहर लाल नेहरू भी चख चुके स्वाद

ये भी पढ़ेंः यूपी में भाव खा रहे गधे; 3 लाख रुपए तक लगी कीमत, VIDEO में देखिए- कहां लगा गधों का जमघट


Last Updated : Oct 17, 2024, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.