ETV Bharat / state

यूपी सरकार के बजट में मेट्रो, आरआरटीएस, एक्सप्रेस-वे और नए पुलों को लेकर हो सकती हैं घोषणाएं, पढ़िए डिटेल - यूपी बजट 2024

यूपी सरकार कल अपना अहम बजट (yogi government budget hope ) पेश करने जा रही है. लोकसभा चुनाव नजदीक होने से यह बजट कई मायने में अहम माना जा रहा है. बजट के जरिए सभी को साधने की कोशिश की जा सकती है.

बजट में रेल को लेकर भी कई घोषणाएं की जा सकती हैं.
बजट में रेल को लेकर भी कई घोषणाएं की जा सकती हैं.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 4, 2024, 1:22 PM IST

लखनऊ : यूपी सरकार कल बजट पेश करेगी. इसमें ढांचागत विकास और प्रदेश के रफ्तार को बढ़ाने के लिए कई प्रावधानों की घोषणा की जा सकती है. रैपिड रेल ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम (आरआरटीएस), एक्सप्रेस-वे, पुल और अन्य विकास योजनाओं पर जमकर बजट का प्रावधान किए जाने की संभावना है. इसके अलावा लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे कॉरिडोर चारबाग से बसंत कुंज पर भी घोषणा की जा सकती है. उत्तर प्रदेश में रेलवे क्रॉसिंग पर नए पुल बने हैं. केंद्र सरकार से MOU हो चुका है. कई पुलों की घोषणा की जा सकती है. उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन इकोनामी बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी ढांचागत विकास है. इस पर सरकार जोर दे रही है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यूपी सरकार का यह बजट अहम माना जा रहा है.

बजट में रेल को लेकर भी कई घोषणाएं की जा सकती हैं.
बजट में रेल को लेकर भी कई घोषणाएं की जा सकती हैं.

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद का कहना है कि निश्चित तौर पर सड़क और पुल राज्य के विकास की धुरी हैं. लोक निर्माण विभाग गुणवत्ता पूर्ण निर्माण करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. आगामी बजट में भी अनेक परियोजनाएं ऐसी होंगी जिनकी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग पर होगी. अनेक पुलों के निर्माण का प्रस्ताव है. इसके साथ ही नई सड़क भी बनाई जानी हैं. प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा का कहना है कि स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी परियोजना और प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी के क्षेत्र में बजट में जरूरी घोषणाएं की जाएंगी.


इन परियोजनाओं पर होगी नजर

आरआरटीएस परियोजना : रैपिड रेल ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम के तहत पश्चिम उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद से मेरठ के बीच मेट्रो सेवा शुरू की गई है. जिसमें फिलहाल मेरठ में निर्माण कार्य किया जा रहा है और पहले चरण के लिए ट्रेन चलनी शुरू हो गई है. इस योजना को मुजफ्फरनगर तक बढ़ाए जाने की भी संभावना है. ऐसे में बजट 2024 में इसकी घोषणा की जा सकती है. कुछ अन्य शहरों के बीच भी इसी तरह की परियोजनाओं को लेकर चर्चा की जा रही है. इसमें लखनऊ और कानपुर भी शामिल हैं.

मेट्रो रेल परियोजना : आगरा, मेरठ, कानपुर, लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना को लेकर इस बजट में महत्वपूर्ण घोषणाएं की जा सकती हैं. लखनऊ की परियोजना महत्वपूर्ण हो सकती है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने चारबाग से बसंत कुंज के बीच पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत मेट्रो रेल परियोजना को संचालित किए जाने की घोषणा की थी. इसके बाद में बजट में इस संबंध में औपचारिक ऐलान होने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है.

एक्सप्रेस वे का जाल : प्रयागराज से मेरठ के बीच निर्माण अधीन गंगा एक्सप्रेस-वे को लेकर समुचित बजट प्रावधान इस बार किया जाएगा. 2024 दिसंबर तक इस परियोजना को पूरा किया जाना है. इसलिए इस योजना का बचा हुआ बजट जारी किया जाएगा. साथ ही गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण को भी तेजी दी जानी है और यहां भी जरूरी बजट का प्रावधान होगा.

अनेक पुलों का होगा निर्माण : उत्तर प्रदेश में 300 रेलवे क्रॉसिंग पर पुलों का निर्माण किया जाना है. जिनमें से अनेक जगह पर यह निर्माण शुरू भी हो गया है. बाकी बची जगह के लिए उत्तर प्रदेश सरकार इस बजट में प्रावधान करेगी. जिससे रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाला जाम समाप्त होगा और प्रदेश में विकास की गति बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें : यूपी सरकार का बजट 7.70 लाख करोड़ रहने का अनुमान, किसानों और महिलाओं पर हो सकती है बड़ी घोषणा

लखनऊ : यूपी सरकार कल बजट पेश करेगी. इसमें ढांचागत विकास और प्रदेश के रफ्तार को बढ़ाने के लिए कई प्रावधानों की घोषणा की जा सकती है. रैपिड रेल ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम (आरआरटीएस), एक्सप्रेस-वे, पुल और अन्य विकास योजनाओं पर जमकर बजट का प्रावधान किए जाने की संभावना है. इसके अलावा लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे कॉरिडोर चारबाग से बसंत कुंज पर भी घोषणा की जा सकती है. उत्तर प्रदेश में रेलवे क्रॉसिंग पर नए पुल बने हैं. केंद्र सरकार से MOU हो चुका है. कई पुलों की घोषणा की जा सकती है. उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन इकोनामी बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी ढांचागत विकास है. इस पर सरकार जोर दे रही है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यूपी सरकार का यह बजट अहम माना जा रहा है.

बजट में रेल को लेकर भी कई घोषणाएं की जा सकती हैं.
बजट में रेल को लेकर भी कई घोषणाएं की जा सकती हैं.

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद का कहना है कि निश्चित तौर पर सड़क और पुल राज्य के विकास की धुरी हैं. लोक निर्माण विभाग गुणवत्ता पूर्ण निर्माण करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. आगामी बजट में भी अनेक परियोजनाएं ऐसी होंगी जिनकी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग पर होगी. अनेक पुलों के निर्माण का प्रस्ताव है. इसके साथ ही नई सड़क भी बनाई जानी हैं. प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा का कहना है कि स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी परियोजना और प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी के क्षेत्र में बजट में जरूरी घोषणाएं की जाएंगी.


इन परियोजनाओं पर होगी नजर

आरआरटीएस परियोजना : रैपिड रेल ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम के तहत पश्चिम उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद से मेरठ के बीच मेट्रो सेवा शुरू की गई है. जिसमें फिलहाल मेरठ में निर्माण कार्य किया जा रहा है और पहले चरण के लिए ट्रेन चलनी शुरू हो गई है. इस योजना को मुजफ्फरनगर तक बढ़ाए जाने की भी संभावना है. ऐसे में बजट 2024 में इसकी घोषणा की जा सकती है. कुछ अन्य शहरों के बीच भी इसी तरह की परियोजनाओं को लेकर चर्चा की जा रही है. इसमें लखनऊ और कानपुर भी शामिल हैं.

मेट्रो रेल परियोजना : आगरा, मेरठ, कानपुर, लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना को लेकर इस बजट में महत्वपूर्ण घोषणाएं की जा सकती हैं. लखनऊ की परियोजना महत्वपूर्ण हो सकती है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने चारबाग से बसंत कुंज के बीच पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत मेट्रो रेल परियोजना को संचालित किए जाने की घोषणा की थी. इसके बाद में बजट में इस संबंध में औपचारिक ऐलान होने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है.

एक्सप्रेस वे का जाल : प्रयागराज से मेरठ के बीच निर्माण अधीन गंगा एक्सप्रेस-वे को लेकर समुचित बजट प्रावधान इस बार किया जाएगा. 2024 दिसंबर तक इस परियोजना को पूरा किया जाना है. इसलिए इस योजना का बचा हुआ बजट जारी किया जाएगा. साथ ही गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण को भी तेजी दी जानी है और यहां भी जरूरी बजट का प्रावधान होगा.

अनेक पुलों का होगा निर्माण : उत्तर प्रदेश में 300 रेलवे क्रॉसिंग पर पुलों का निर्माण किया जाना है. जिनमें से अनेक जगह पर यह निर्माण शुरू भी हो गया है. बाकी बची जगह के लिए उत्तर प्रदेश सरकार इस बजट में प्रावधान करेगी. जिससे रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाला जाम समाप्त होगा और प्रदेश में विकास की गति बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें : यूपी सरकार का बजट 7.70 लाख करोड़ रहने का अनुमान, किसानों और महिलाओं पर हो सकती है बड़ी घोषणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.