लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लखनऊ समेत करीब 10 जिलों में 18 घंटे से हो रही बारिश से हाहाकार मच गया है. कहीं सड़कें धंस गई हैं तो कई जगह पेड़, भवन तक ढह गए हैं. पड़ोसी राज्यों मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में हो रही बारिश से यूपी में आफत आ गई है. वहां के बांधों से लगातार पानी छोड़े जाने से यूपी की कई नदियों में बाढ़ आ गई है.
बलिया में लगातार सरयू नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण कटान शुरू हो गया है. इससे लोगों के मकान व मंदिर जद में आ गए हैं. भोजपुरवा तिकुनिया के साथ अन्य गांव सरयू नदी के पानी में डूब चुके हैं.
बलिया में हनुमान मंदिर बाढ़ के पानी में गिरा: बलिया में घाघरा नदी में भी लगातार कटान का कहर देखने को मिल रहा है. यहां बैरीया के गोपालनगर टाड़ी गांव में देखते ही देखते वर्षों पुराना एक हनुमान मंदिर घाघरा के कटान में कटकर समा गया. ये मंदिर गोपाल नगर टाड़ी गांव के मकईया बाबा के मठिया में है. बलिया में घाघरा के बढ़ते जलस्तर से लागातार कटान और बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.
बाढ़ विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बलिया में जगह-जगह पर घाघरा नदी के जलस्तर में वृद्धि देखने को मिली है. जिससे इलाकाई लोगों में दहशत बनी हुई है. हालांकि पूरे मामले पर बाढ़ खंड अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि जनपद में जिन-जिन स्थानों पर कटान होने की संभावना थी. वहां जिला प्रशासन द्वारा उचित प्रबंध किया जा चुका है.
बनारस में लंदन स्ट्रीट पर जलभराव: अध्यात्म की नगरी काशी में मंगलवार रात शुरू हुई बारिश ने मानसून से पहले की गई नगर निगम की तैयारी की पोल खोल कर रख दी है. इसके पहले सिर्फ 45 मिनट की बरसात में पूरे शहर को पानी पानी कर दिया था, लेकिन कल रात को लगभग 12:00 के बाद शुरू हुई बारिश भर तक जारी रही जिसके बाद शहर के अधिकांश इलाकों में पानी भर गया.
सबसे खराब स्थिति लंदन स्ट्रीट कहीं जाने वाली गोदौलिया सड़क पर दिखाई दी. यहां पर गोदौलिया बाजार से लेकर फुटपाथ तक सब कुछ पानी में डूबा हुआ नजर आया. वाराणसी में बीते दो-तीन दिनों से लगातार बारिश जारी है और कभी रुक-रुक कर दो कभी लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए खुशनुमा मौसम का तोहफा तो लेकर आ रही है, लेकिन चारों तरफ लगने वाले पानी की वजह से परेशानियां भी बढ़ रही है.
सोनभद्र में 10 गांव बाढ़ का पानी घुसने का खतरा: सोनभद्र के पिपरी क्षेत्र में स्थित रिहंद बांध के फाटक खोल दिए गए हैं. जिले में और पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में हुई भारी बारिश के चलते रिहंद बांध का जलस्तर 870 फीट के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया है. इसी को लेकर बांध के वाटर लेवल को मेंटेन रखने के लिए सुबह एक और इसके बाद तीन फाटक खोल कर पानी बहाया जा रहा है. अगर बारिश का क्रम ऐसे ही जारी रहा तो बांध के सभी फाटक कभी भी खोले जा सकते हैं. इसको लेकर प्रशासन ने तटवर्ती 10 गांवों के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है. रिहंद बांध द्वारा छोड़े गए पानी के चलते सोन नदी के डाउनस्ट्रीम में पानी बढ़ने की संभावना भी है.
रायबरेली में सड़कें धंसीं, स्कूल बंद: रायबरेली में 18 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. घरों में बारिश का पानी घुस गया है. एसपी आवास को जाने वाली सड़क बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गई. कई जगह सड़क धंस गई. इसको लेकर ठेकेदारों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. जिला प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश को देखते हुए 12वीं तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ेंः यूपी के 10 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान; गरज-चमक के साथ चलेंगी तेज हवाएं, लखनऊ समेत 31 जिलों में मौसम सुहावना