ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापा, मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार - FIROZABAD NEWS

Firozabad News: शिकोहाबाद के रचहटी गांव के पुराने स्कूल में चल रही थी. पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को दबोचा.

Etv Bharat
पुलिस ने किया पैसे कमाने के चुना अपराध का रास्ता साफ (Photo Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2024, 10:39 AM IST

फिरोजाबाद: शिकोहाबाद के रचहटी गांव में स्थित पुरातन स्कूल के पास एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारा. बुधवार रात पुलिस की छापेमारी से हड़कंप मच गया. पुलिस को देखकर हथियार बनाने वाले अभियुक्तों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस की इस कार्रवाई में दो अभियुक्त घायल हो गए. पुलिस ने दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, एक अन्य बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

घायल अभियुक्तों में शामिल राजू बछगांव थाना नारखी का निवासी है. वहीं राजेश शिकोहाबाद क्षेत्र के रचहटी गांव का निवासी है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक और आरोपी पूरन जो आगरा के ट्रांस यमुना नगर का रहने वाला है. उसको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 हथियार बरामद किए हैं. इसके साथ ही कई अधबने हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस ने हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक शहर रविशंकर प्रसाद ने बताया कि अब यह जांच की जा रही है कि आखिर ये हथियार कहां से सप्लाई होते थे. पुलिस पता लगा रही है कि इन अपराधियों के कहां तक कनेक्शन हैं. इस अवैध धंधे में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. जल्द ही अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

फिरोजाबाद: शिकोहाबाद के रचहटी गांव में स्थित पुरातन स्कूल के पास एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारा. बुधवार रात पुलिस की छापेमारी से हड़कंप मच गया. पुलिस को देखकर हथियार बनाने वाले अभियुक्तों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस की इस कार्रवाई में दो अभियुक्त घायल हो गए. पुलिस ने दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, एक अन्य बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

घायल अभियुक्तों में शामिल राजू बछगांव थाना नारखी का निवासी है. वहीं राजेश शिकोहाबाद क्षेत्र के रचहटी गांव का निवासी है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक और आरोपी पूरन जो आगरा के ट्रांस यमुना नगर का रहने वाला है. उसको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 हथियार बरामद किए हैं. इसके साथ ही कई अधबने हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस ने हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक शहर रविशंकर प्रसाद ने बताया कि अब यह जांच की जा रही है कि आखिर ये हथियार कहां से सप्लाई होते थे. पुलिस पता लगा रही है कि इन अपराधियों के कहां तक कनेक्शन हैं. इस अवैध धंधे में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. जल्द ही अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़े- फिरोजाबाद में युवक का खून से लथपथ शव मिला, पुलिस को हत्यारे की तलाश


ये भी पढ़ेंः झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: रेस्क्यू किए गए 3 और बच्चों की मौत, संख्या बढ़कर 15 हुई

ये भी पढ़ेंः यूपी रोडवेज के चार और डिपो निजी कंपनियों के हवाले, मुख्यालय का डिपो भी शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.