इटावाः कार का एसी जान पर भी भारी पड़ सकता है. जी हां, छोटी सी गलती जान पर भी भारी पड़ सकती है. कुछ ऐसा ही हुआ इटावा के मिस्त्री और हेल्पर के साथ. एक छोटी सी गलती की वजह से दोनों को जान गंवानी पड़ी. आखिर वह गलती क्या थी चलिए आपको आगे बताते हैं.
दरअसल, इटावा के थाना बसरेहर क्षेत्र में कार में दो शव मिलने से हड़कंप मच गया. ग्राम मोहब्बतपुर के पास वैन में मिले शवों की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
स्थानीय विमलेश कुमार ने बताया कि सुबह वह कार के पास गए तो पता किया दोनों युवक कहां हैं तो देखा की कार स्टार्ट थी. इसके बाद दोनों को जगाने की कोशिश की. दोनों गाड़ी के अंदर लेटे हुए थे. गाड़ी गर्म थी. दोनों मैकेनिक हैं. दोनों ने इंजन बनाया था. दोनों पर पानी डालकर जगाने की कोशिश की तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
उनके मुताबिक गैरेज शैलेंद्र मिस्त्री का था. जिस कार में हादसा हुआ वह दो-तीन दिन से खड़ी हुई थी. दोनों ने देर रात कार का इंजन बनाया था. इसके बाद दोनों कार का ऐसी खोलकर सो गए थे. सुबह जब वह पहुंचे तो पता चला कि दोनों की मौत हो चुकी थी. मरने वाला दूसरा युवक हेल्पर समर कुमार था. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह ने बताया कि गैरेज मलिक व उसका हेल्पर गाड़ी स्टार्ट कर कार का एसी खोलकर सो गए थे. संभावना है कि दोनों की दम घुटने से मौत हुई है. फिलहाल दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
कार के AC ने छीन ली दो जिंदगी, मिस्त्री और हेल्पर से हो गई बस ये गलती - UP NEWS
इटावा में दो युवकों के शव कार में मिलने से हड़कंप. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 23, 2024, 9:16 AM IST
इटावाः कार का एसी जान पर भी भारी पड़ सकता है. जी हां, छोटी सी गलती जान पर भी भारी पड़ सकती है. कुछ ऐसा ही हुआ इटावा के मिस्त्री और हेल्पर के साथ. एक छोटी सी गलती की वजह से दोनों को जान गंवानी पड़ी. आखिर वह गलती क्या थी चलिए आपको आगे बताते हैं.
दरअसल, इटावा के थाना बसरेहर क्षेत्र में कार में दो शव मिलने से हड़कंप मच गया. ग्राम मोहब्बतपुर के पास वैन में मिले शवों की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
स्थानीय विमलेश कुमार ने बताया कि सुबह वह कार के पास गए तो पता किया दोनों युवक कहां हैं तो देखा की कार स्टार्ट थी. इसके बाद दोनों को जगाने की कोशिश की. दोनों गाड़ी के अंदर लेटे हुए थे. गाड़ी गर्म थी. दोनों मैकेनिक हैं. दोनों ने इंजन बनाया था. दोनों पर पानी डालकर जगाने की कोशिश की तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
उनके मुताबिक गैरेज शैलेंद्र मिस्त्री का था. जिस कार में हादसा हुआ वह दो-तीन दिन से खड़ी हुई थी. दोनों ने देर रात कार का इंजन बनाया था. इसके बाद दोनों कार का ऐसी खोलकर सो गए थे. सुबह जब वह पहुंचे तो पता चला कि दोनों की मौत हो चुकी थी. मरने वाला दूसरा युवक हेल्पर समर कुमार था. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह ने बताया कि गैरेज मलिक व उसका हेल्पर गाड़ी स्टार्ट कर कार का एसी खोलकर सो गए थे. संभावना है कि दोनों की दम घुटने से मौत हुई है. फिलहाल दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.