ETV Bharat / state

अतीक, मुख्तार और आजम की यारी में खत्म हो गई सपा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश पर हमला - Election 2024

Samajwadi Party: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा को बताया गुंडे-माफिया को पैदा करने वाली फैक्ट्री, बोले- हम जीतेंगे यूपी की सभी 80 सीटें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 12:07 PM IST

लखनऊ: Bhartiya Janta Party: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में अंतरकलह चल रही है. सपा गुंडे माफिया को पैदा करने की फैक्ट्री है.

कांग्रेस पार्टी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराकर बता दिया है कि वह भगवान की भी विरोधी है. जनता सब देख रही है और बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटें जीतेगी.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इंडिया गठबंधन को कोई पूछ नहीं रहा है. उनकी कहीं चल नहीं रही है. जनता भी इंडिया गठबंधन के नेताओं की बात सुनने को तैयार नहीं है. बीजेपी के साथ जनता चुनाव लड़ रही है. बीजेपी 370 और गठबंधन 400 से ज्यादा से ज्यादा सीट जीतेगा.

उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को सपा कांग्रेस ने ठुकराया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को ठुकराया जनता उन्हें ठुकरा देगी. यूपी की 80 की 80 लोकसभा सीटें बीजेपी और सहयोगी जीत रहे हैं.

समाजवादी पार्टी को घेरते हुए कहा कि सपा अंतर्कलह का शिकार है. सपा गुंडे माफिया को पैदा करने की फैक्ट्री है. एक नारा था जिस गाड़ी में सपा का झंडा उसमे बैठा गुंडा. सपा का नारा खाली प्लॉट हमारा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में गुंडे माफिया पर लगातार कार्रवाई हुई है.

अतीक, मुख्तार और आजम की यारी में सपा खत्म हो गई. सपा बहादुर अखिलेश यादव ने विधायकों को राम मंदिर जाने से रोका था. अखिलेश यादव के निर्णय से सपा विधायकों ने अन्तरात्मा की आवाज पर बीजेपी को वोट किया. इससे जाहिर होता है कि समाजवादी पार्टी के अपने ही नेता पार्टी से असंतुष्ट हैं.

ये भी पढ़ेंः असदुद्दीन ओवैसी के गठबंधन PDM ने यूपी में उतारे 7 उम्मीदवार, देखें कहां से किसको चुनावी मैदान में उतारा

लखनऊ: Bhartiya Janta Party: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में अंतरकलह चल रही है. सपा गुंडे माफिया को पैदा करने की फैक्ट्री है.

कांग्रेस पार्टी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराकर बता दिया है कि वह भगवान की भी विरोधी है. जनता सब देख रही है और बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटें जीतेगी.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इंडिया गठबंधन को कोई पूछ नहीं रहा है. उनकी कहीं चल नहीं रही है. जनता भी इंडिया गठबंधन के नेताओं की बात सुनने को तैयार नहीं है. बीजेपी के साथ जनता चुनाव लड़ रही है. बीजेपी 370 और गठबंधन 400 से ज्यादा से ज्यादा सीट जीतेगा.

उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को सपा कांग्रेस ने ठुकराया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को ठुकराया जनता उन्हें ठुकरा देगी. यूपी की 80 की 80 लोकसभा सीटें बीजेपी और सहयोगी जीत रहे हैं.

समाजवादी पार्टी को घेरते हुए कहा कि सपा अंतर्कलह का शिकार है. सपा गुंडे माफिया को पैदा करने की फैक्ट्री है. एक नारा था जिस गाड़ी में सपा का झंडा उसमे बैठा गुंडा. सपा का नारा खाली प्लॉट हमारा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में गुंडे माफिया पर लगातार कार्रवाई हुई है.

अतीक, मुख्तार और आजम की यारी में सपा खत्म हो गई. सपा बहादुर अखिलेश यादव ने विधायकों को राम मंदिर जाने से रोका था. अखिलेश यादव के निर्णय से सपा विधायकों ने अन्तरात्मा की आवाज पर बीजेपी को वोट किया. इससे जाहिर होता है कि समाजवादी पार्टी के अपने ही नेता पार्टी से असंतुष्ट हैं.

ये भी पढ़ेंः असदुद्दीन ओवैसी के गठबंधन PDM ने यूपी में उतारे 7 उम्मीदवार, देखें कहां से किसको चुनावी मैदान में उतारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.