बरेली: बरेली में मंगलवार को एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया. यहां स्कूल का टीचर ही स्कूल में पड़ने वाली नाबालिग छात्रा को लेकर फरार हो गया. छात्रा के पिता को इस बात की भनक लगी, तो उन्होंने इस मामले में स्कूल के शिक्षक और प्रबंधक समेत चार के खिलाफ थाना भोजीपुरा में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई. टीचर स्कूल की छात्रा को लेकर फरार चल रहा है.
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की 16 वर्षीय बेटी उसी क्षेत्र के एक स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है. 2 फरवरी 2024 को उसकी बेटी सुबह 8 बजे स्कूल में पढने गई थी. छुट्टी होने के काफी देर बाद तक वह घर पर नहीं लौटी. उसके पिता जब उसके बारे में पता करने स्कूल गये, तो उसे जानकारी मिली कि उसकी बेटी स्कूल का टीचर साहिल उर्फ बाबू खां पुत्र छिद्दू खां निवासी भीकमपुर माफी थाना भोजीपुरा के साथ चली गयी.
इसमें स्कूल के प्रबंधक अरमान खां निवासी किशोरपुर थाना विनावर, सहरयार पुत्र छिद्दु खा का पूरा सहयोग रहा. स्कूल प्रबंधक से जब पिता ने बेटी के बारे में पूछा, तो उसने उसे धमकी देकर भगा दिया. काफी तलाश करने के बाद भी जब उसकी बेटी का कोई सुराग नहीं लगा, तो पीड़ित पिता ने थाना भोजीपुरा में साहिल उर्फ बाबू खां पुत्र छिद्दु खां निवासी भीकमपुर माफी भोजीपुरा, अरमान खां निवासी विनावर बदायूं, सहरयार पुत्र छिद्दु खां निवासी भीकमपुर माफी भोजीपुरा, मिसरयार खा पुत्र भीकमपुर माफी, भोजीपुरा के खिलाफ रिपोर्ट (Bareilly teacher absconds with 9th class student) दर्ज कराई. पीड़ित पिता ने पुलिस से बेटी बरामद करने की गुहार लगाई. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी फरार है. पुलिस सभी को ढूंढ रही है. (UP Crime News)