लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 के बाद कांग्रेस ने अगले तीन वर्ष तक सड़कों पर संघर्ष करने के साथ जनता के बीच में पहुंचने की मुहिम चलाने की योजना बनाई है. यह मुहिम यूपी में विधानसभा के चुनाव तक लोकसभा चुनाव में उठाए गए मुद्दों के प्रति जनता को जागरूक किया जाएगा. प्रदेश कार्यकारिणी यूपी की सभी 403 विधानसभा में 11 से 15 जून तक धन्यवाद यात्रा करेगी. जिसमें हर विधान सभा में जाकर आभार जताएंगे और राहुल गांधी व प्रियंका गांधी का संदेश देंगे. समीक्षा बैठक में महिला अधिकार समेत 9 प्रस्ताव पास किए गए हैं.
यह बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर लोकसभा चुनाव के बाद हुई समीक्षा बैठक के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी ने लोकसभावार समीक्षा की है. जिसमें सभी नेताओं का आभार व्यक्त किया गया. विशेष तौर पर गठबंधन के सहयोगी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यालय पहुंच कर उनका आभार प्रकट किया गया.
राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में रहेंगे : अविनाश पांडे ने बताया कि प्रदेश कमेटी की ने निर्णय किया है कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश से ही लोकसभा के सांसद रहें. इसके लिए प्रस्ताव सभी की तरफ से पास किया गया है. जिसे राहुल गांधी के पास भेजा जाएगा, उसके बाद अंतिम निर्णय उन्हीं का होगा.
भगवान राम के प्रति भाजपा गलत धारण सेट कर रही : अविनाश पांडे ने कहा कि अयोध्या में राहुल गांधी और हम सभी की पूरी आस्था है. जब भी अवसर मिलेगा हम जाएंगे. भाजपा गलत धारणा बनाती है. फिलहाल जनता ने धार्मिक उन्माद फैलाने वालों को जवाब दे दिया है.
वाराणसी की जनता का आशीर्वाद अजय राय के साथ : बनारस में अजय राय तीन बार से लड़ रहे हैं. बिना किसी भय, डर के लगे हैं. काशी की जनता उनके साथ है. इस बार प्रधानमंत्री के तमाम इवेंट और प्रलोभन के बावजूद जनता ने अजय राय को आशीर्वाद दिया. उनकी जीत को सीमित कर दिया. असली जीत अजय राय की हुई है.
समीक्षा बैठक में बनी आम सहमति : उत्तर प्रदेश में जाति जनगणना के लिए संघर्ष किया जाएगा. संख्या के आधार पर आरक्षण को लागू कराया जाएगा. अग्निवीर योजना को वापस लेकर युवाओं को न्याय दिलाया जाएगा. किसानों के मुद्दों विशेष तौर पर कृषि पर मिलने वाली सभी तरह की सब्सिडी के लिए संघर्ष होगा. कांग्रेस की पांच न्याय गारंटियों को आम जनता तक पहुंचाने का काम पूरा किया जाएगा. एग्जिट पोल के नाम पर शेयर मार्केट में जो घोटाला हुआ है उसके लिए रणनीति बनाकर संघर्ष होगा. युवाओं के रोजगार के लिए संघर्ष, पेपर लीक की समस्या पर ठोस कार्रवाई के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा. देश में बढ़ रही बेहतहाश महंगाई व खुदरा कीमतों को कम करने के लिए संसद से लेकर सड़क तक आवाज उठाई जाएगी. कांग्रेस की घोषणाओं को आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा. केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के प्रति जनता को जागरूक किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : Congress Politics in UP : कांग्रेस के नए प्रदेश संगठन में करीब 100 लोगों को मिलेगी जगह