लखनऊ : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में केवल पांच दिन ही रहेगी. यात्रा 16 फरवरी को चंदौली के रास्ते यूपी में प्रवेश करेगी और 21 फरवरी को झांसी के रास्ते उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. कांग्रेस की तरफ से बताया गया है कि उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समय उत्तर प्रदेश में घटा दिया है. पहले यह यात्रा 16 से 26 फरवरी तक उत्तर प्रदेश में चलनी थी. यात्रा के समय के साथ ही इसके रूट में भी परिवर्तन किया गया है.
गौरीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी : कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष 19 फरवरी को अमेठी पहुंचेंगे. यहां पर वह भारत जोड़ो न्याय यात्रा कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं और विशेष तौर पर अमेठी की जनता से मुलाकात करेंगे. इसके बाद अमेठी लोकसभा के अंतर्गत आने वाले गौरीगंज विधानसभा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में अपनी अमेठी सीट पर भाजपा नेता स्मृति ईरानी से हार गए थे. आगामी लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी एक बार फिर से अमेठी सीट से अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि अमेठी लोकसभा पर जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी 20 फरवरी को रायबरेली और लखनऊ पहुंचेंगे और लखनऊ में ही रात्रि विश्राम करेंगे फिर 21 फरवरी को लखनऊ से उन्नाव जाएंगे. उन्नाव शहर और शुक्लागंज होते हुए कानपुर में यात्रा प्रवेश करेगी. कानपुर से हमीरपुर होते हुए झांसी पहुंचकर 21 फरवरी को यह यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी.
लखीमपुर, बरेली, अलीगढ़ के रास्ते मध्य प्रदेश में प्रवेश करनी थी यात्रा : कांग्रेस की ओर से जारी सूचना के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश में 11 दिन रहनी थी. इस दौरान यह यात्रा उत्तर प्रदेश के 20 जिलों से होकर गुजरने थी पर पार्टी की ओर से जारी सूचना के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए राहुल गांधी ने अपनी यात्रा को उत्तर प्रदेश में कम किया है. हालांकि पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रदेश में उज्जैन नए राजनीतिक माहौल को देखते हुए राहुल गांधी की यात्रा को छोटा किया गया है. इससे पहले वह भारत जोड़ो यात्रा के पहले चरण में राहुल गांधी पश्चिम उत्तर प्रदेश के पांच जिलों से होकर गुजरे थे.