लखनऊ : प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस यूपी में किसान मजदूर सम्मान एवं न्याय यात्रा की शुरूआत करने जा रही है. यात्रा के तहत यूपी में 120900 किसान न्याय योद्धा तैयार करने की तैयारी है. यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि यात्रा की शुरूआत 18 जनवरी से गाजियाबाद के लोनी से शुरू होगी. उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी अजय शुक्ला और किसान कांग्रेस के नेशनल कोऑर्डिनेटर प्रबल प्रताप सिंह की अगुवाई में इस न्याय यात्रा की शुरूआत की जाएगी.
जिले में बनाए जाएंगे 300 किसान न्याय योद्धा : यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि इस न्याय यात्रा के जरिए किसान और उससे जुड़े क्षेत्रीय मुद्दों को उठाया जाएगा. उन्होंने बताया कि हर जिले में 300 किसान न्याय योद्धा बनाए जाएंगे. यात्रा के समापन के बाद 75 जिलों के 22500 किसान न्याय योद्धा का एक सम्मेलन किया जाएगा. इसके बाद हर विधानसभा में 300 किसान न्याय योद्धा बनाए जाएंगे. इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद विधानसभा चुनाव शुरू होने तक पूरे यूपी में कांग्रेस 120900 किसान न्याय योद्धा का महासम्मेलन कराया जाएगा.
किसानों और महिलाओं को किया जाएगा जागरूक : प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से किसानों, महिलाओं, मजदूरों एवं कारीगरों को सरकारों की नीतियों के खिलाफ जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आखिर किसानों के साथ सरकार द्वारा यह खुली लूट क्यों की जा रही है? किसान आंदोलन में शहीद हुए किसान के परिवारों को आज तक मुआवजा नहीं मिला.