ETV Bharat / state

30 मई को कुल्लू में योगी आदित्यनाथ की रैली, कंगना रनौत के पक्ष में मांगेंगे वोट - UP CM Yogi Rally - UP CM YOGI RALLY

30 मई को कुल्लू जिला मुख्यालय ढालपुर के रथ मैदान में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा होगी. इस दौरान सीएम योगी मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के पक्ष में वोट मांगेंगे. पढ़िए पूरी खबर...

UP CM YOGI
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 8:39 PM IST

कुल्लू: 1 जून को आखिरी चरण में हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की 4 सीटों पर चुनाव होने हैं. ऐसे में भाजपा के स्टार प्रचारकों की हिमाचल में ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं हो रही है. बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने हिमाचल में चुनावी रैली की थी. वहीं, अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के लिए रैली करेंगे.

मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले जिला कुल्लू में अब भाजपा के कद्दावर नेता योगी आदित्यनाथ जनसभा करेंगे और कंगना रनौत के पक्ष में भी प्रचार करेंगे. योगी आदित्यनाथ की जनसभा की तैयारियों में अभी से भाजपा जुट गई है. योगी आदित्यनाथ की 30 मई को कुल्लू के रथ मैदान में प्रस्तावित जनसभा की तैयारियों को लेकर जेजे रिजॉर्ट शमशी में जिला भाजपा अध्यक्ष अरविंद चंदेल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक में 30 मई को कुल्लू के रथ मैदान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होने वाली विशाल जनसभा की तैयारियों पर चर्चा हुई. इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी शामिल रहे. प्रदेश अध्यक्ष ने रैली की तैयारी को लेकर गठित विभिन्न कमेटियों से फीडबैक ली और जनसभा की सफलता को लेकर सुझाव दिए और कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए.

वहीं, बैठक में पूर्व मंत्री एवं मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी गोविंद ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 30 मई को कुल्लू के रथ मैदान में विशाल जनसभा के मद्देनजर जिला पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की. गोविंद ठाकुर ने बताया कि इस रैली में कुल्लू, बंजार और मनाली भाजपा मंडल से 15,000 कार्यकर्ता भाग लेंगे. संख्या की दृष्टि से तीनो मंडल अध्यक्षों को प्रमुख जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत की कथित अबू सलेम के साथ फोटो हुई वायरल, भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

कुल्लू: 1 जून को आखिरी चरण में हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की 4 सीटों पर चुनाव होने हैं. ऐसे में भाजपा के स्टार प्रचारकों की हिमाचल में ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं हो रही है. बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने हिमाचल में चुनावी रैली की थी. वहीं, अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के लिए रैली करेंगे.

मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले जिला कुल्लू में अब भाजपा के कद्दावर नेता योगी आदित्यनाथ जनसभा करेंगे और कंगना रनौत के पक्ष में भी प्रचार करेंगे. योगी आदित्यनाथ की जनसभा की तैयारियों में अभी से भाजपा जुट गई है. योगी आदित्यनाथ की 30 मई को कुल्लू के रथ मैदान में प्रस्तावित जनसभा की तैयारियों को लेकर जेजे रिजॉर्ट शमशी में जिला भाजपा अध्यक्ष अरविंद चंदेल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक में 30 मई को कुल्लू के रथ मैदान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होने वाली विशाल जनसभा की तैयारियों पर चर्चा हुई. इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी शामिल रहे. प्रदेश अध्यक्ष ने रैली की तैयारी को लेकर गठित विभिन्न कमेटियों से फीडबैक ली और जनसभा की सफलता को लेकर सुझाव दिए और कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए.

वहीं, बैठक में पूर्व मंत्री एवं मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी गोविंद ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 30 मई को कुल्लू के रथ मैदान में विशाल जनसभा के मद्देनजर जिला पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की. गोविंद ठाकुर ने बताया कि इस रैली में कुल्लू, बंजार और मनाली भाजपा मंडल से 15,000 कार्यकर्ता भाग लेंगे. संख्या की दृष्टि से तीनो मंडल अध्यक्षों को प्रमुख जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत की कथित अबू सलेम के साथ फोटो हुई वायरल, भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.