ETV Bharat / state

योगी आदित्यनाथ मॉडल मोहन यादव करेंगे लागू? शॉप साइन बोर्ड पर ओनर का नाम नंबर लगाने की मांग - Kanwar Yatra 2024 Sign Board - KANWAR YATRA 2024 SIGN BOARD

उत्तरप्रदेश की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी दुकानों के बाहर नाम का साइन बोर्ड लगाने की मांग उठने लगी है. इंदौर के बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने इस बारे में मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि हर दुकान पर नाम, दुकानदार का नाम का बोर्ड लगवाने चाहिए.

Yogi Adityanath Mohan Yadav
एमपी में भी दुकानों पर बोर्ड लगाने की मांग उठी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 11:53 AM IST

Updated : Jul 20, 2024, 2:32 PM IST

इंदौर। उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश पूरे देश में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस आदेश के मुताबिक कांवड़ रूट पर पड़ने वाली सभी दुकानों पर बोर्ड लगे होने चाहिए. इस बोर्ड में दुकान का नाम, दुकानदार का नाम और दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों के नाम लिखे होने चाहिए. इस आदेश को लेकर हर कोई अपने अनुसार प्रतिक्रिया दे रहा है. अब मध्यप्रदेश में भी इसी प्रकार की मांग उठने लगी है.

मुख्यमंत्री को बीजेपी विधायक ने लिखा पत्र

इंदौर से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस बारे में पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है "मध्य प्रदेश के हर छोटे-बड़े व्यापारी, दुकानदार को अपना नाम बताने में गौरव की अनुभूति हो सके. इसके लिए सरकार को हर स्थाई और चलित दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखना अनिवार्य करना चाहिए. ऐसा करने से समाज में दुकानदार की पहचान स्थापित होगी और सभी दुकानदार अपना नाम और गुडविल बढ़ाने के लिए ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के प्रयास करेंगे."

Uttar Pradesh Model in Madhya Pradesh
बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने लिखा सीएम को पत्र (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

"योगी जी की तरह अशोकनगर में सफाई का झाड़ू मैं भी लगाऊंगा", सिंधिया ने मंच से किसको दे दी चेतावनी

मोहन यादव कैबिनेट ने बढ़ाया मध्य प्रदेश के कर्मचारियों का DA, इतने प्रतिशत बढ़ जाएगा वेतन व पेंशन

विधायक रमेश मेंदोला ने ये तर्क दिए

विधायक रमेश मेंदोला ने तर्क दिया है "इससे व्यापार जगत में स्वस्थ प्रतिशत स्पर्धा होगी और प्रदेश का विकास और तीव्र होगा. मुझे विश्वास है आप इस दिशा में शीघ्र आदेश जारी करेंगे." वहीं, विधायक रमेश मेंदोला का पत्र कई और इशारे कर रहा है. बता दें जिस तरह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आदेश सुर्खियों में बना हुआ है, उसके कई मायने निकाले जा रहे हैं तो इस प्रकार के पत्रों की मंशा के कई इशारे हैं. रमेश मेंदोला के लेटरहेड पर लिखा हुआ पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, कांग्रेस ने इस पर तीखी की प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कांग्रेस प्रवक्ता अनुमुल खान सूरी ने कहा "यह तो बांटने की राजनीति की जा रही है."

इंदौर। उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश पूरे देश में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस आदेश के मुताबिक कांवड़ रूट पर पड़ने वाली सभी दुकानों पर बोर्ड लगे होने चाहिए. इस बोर्ड में दुकान का नाम, दुकानदार का नाम और दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों के नाम लिखे होने चाहिए. इस आदेश को लेकर हर कोई अपने अनुसार प्रतिक्रिया दे रहा है. अब मध्यप्रदेश में भी इसी प्रकार की मांग उठने लगी है.

मुख्यमंत्री को बीजेपी विधायक ने लिखा पत्र

इंदौर से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस बारे में पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है "मध्य प्रदेश के हर छोटे-बड़े व्यापारी, दुकानदार को अपना नाम बताने में गौरव की अनुभूति हो सके. इसके लिए सरकार को हर स्थाई और चलित दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखना अनिवार्य करना चाहिए. ऐसा करने से समाज में दुकानदार की पहचान स्थापित होगी और सभी दुकानदार अपना नाम और गुडविल बढ़ाने के लिए ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के प्रयास करेंगे."

Uttar Pradesh Model in Madhya Pradesh
बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने लिखा सीएम को पत्र (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

"योगी जी की तरह अशोकनगर में सफाई का झाड़ू मैं भी लगाऊंगा", सिंधिया ने मंच से किसको दे दी चेतावनी

मोहन यादव कैबिनेट ने बढ़ाया मध्य प्रदेश के कर्मचारियों का DA, इतने प्रतिशत बढ़ जाएगा वेतन व पेंशन

विधायक रमेश मेंदोला ने ये तर्क दिए

विधायक रमेश मेंदोला ने तर्क दिया है "इससे व्यापार जगत में स्वस्थ प्रतिशत स्पर्धा होगी और प्रदेश का विकास और तीव्र होगा. मुझे विश्वास है आप इस दिशा में शीघ्र आदेश जारी करेंगे." वहीं, विधायक रमेश मेंदोला का पत्र कई और इशारे कर रहा है. बता दें जिस तरह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आदेश सुर्खियों में बना हुआ है, उसके कई मायने निकाले जा रहे हैं तो इस प्रकार के पत्रों की मंशा के कई इशारे हैं. रमेश मेंदोला के लेटरहेड पर लिखा हुआ पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, कांग्रेस ने इस पर तीखी की प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कांग्रेस प्रवक्ता अनुमुल खान सूरी ने कहा "यह तो बांटने की राजनीति की जा रही है."

Last Updated : Jul 20, 2024, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.