ETV Bharat / state

किसानों की मदद को आगे आए सीएम योगी; 3 लाख से ज्यादा अन्नदाताओं को दिया 163 करोड़ रुपए का मुआवजा

सबसे ज्यादा मुआवजा लखीमपुर खीरी के किसानों को दिया गया है. यहां के 1.10 लाख से अधिक किसानों को 70 करोड़ दिए गए.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Etv Bharat
किसानों की मदद को आगे आए सीएम योगी. (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में बाढ़ की वजह से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए इस मानसून में अब तक 163.151 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया है. योगी सरकार ने 34 जिलों के 3,12,866 किसानों को मुआवजा जारी किया है. सबसे ज्यादा मुआवजा लखीमपुर खीरी के किसानों को दिया गया है. यहां के 1.10 लाख से अधिक किसानों को 70 करोड़ से अधिक रुपये की धनराशि दी गई है.

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कराया गया, जिससे अन्नदाताओं को समय से मुआवजा दिया जा सके. नेपाल और पहाड़ी क्षेत्रों से छोड़े गए पानी से प्रदेश के 34 जिलों की 110989.26 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई थी.

बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और बाढ़ से क्षतिग्रस्त 33 प्रतिशत से अधिक फसल के नुकसान पर सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाता है. राहत आयुक्त ने बताया कि बाढ़ से 3,71,370 किसानों की फसल प्रभावित हुई. इसके सापेक्ष अब तक 3,12,866 किसानों को 163.151 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है. इसमें सबसे अधिक लखीमपुर खीरी के 1,10,990 किसानों की फसल बाढ़ से प्रभावित हुई.

इसके सापेक्ष अब तक 1,10,105 किसानों को 70.88 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है. ललितपुर के 81,839 किसानों की फसल बाढ़ से प्रभावित हुई. इसके सापेक्ष अब तक 54,462 किसानों को 21.9 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है. सिद्धार्थनगर के 30,144 किसानों की फसल बाढ़ से प्रभावित हुई. इसके सापेक्ष 29,261 किसानों को 15.41 करोड़ का मुआवजा दिया जा चुका है.

ये जिले बाढ़ से रहे प्रभावित: बाढ़ से प्रभावित अन्नदाताओं को क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा ससमय दिया गया है. इनमें अंबेडकरनगर, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बस्ती, बुलंदशहर, फर्रुखाबाद, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, कुशीनगर, मऊ, मीरजापुर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सीतापुर और वाराणसी जिले शामिल हैं. इन जिलों के बाढ़ प्रभावित 98 प्रतिशत अन्नदाताओं को अब तक क्षतिग्रस्त फसलों को मुआवजा दिया जा चुका है. शेष दो प्रतिशत किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी है.

ये भी पढ़ेंः पूर्व विधायक और भाजपा नेता गजाधर सिंह का हृदयगति रुकने से निधन; स्मृति ईरानी ने किया दुख व्यक्त

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में बाढ़ की वजह से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए इस मानसून में अब तक 163.151 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया है. योगी सरकार ने 34 जिलों के 3,12,866 किसानों को मुआवजा जारी किया है. सबसे ज्यादा मुआवजा लखीमपुर खीरी के किसानों को दिया गया है. यहां के 1.10 लाख से अधिक किसानों को 70 करोड़ से अधिक रुपये की धनराशि दी गई है.

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कराया गया, जिससे अन्नदाताओं को समय से मुआवजा दिया जा सके. नेपाल और पहाड़ी क्षेत्रों से छोड़े गए पानी से प्रदेश के 34 जिलों की 110989.26 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई थी.

बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और बाढ़ से क्षतिग्रस्त 33 प्रतिशत से अधिक फसल के नुकसान पर सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाता है. राहत आयुक्त ने बताया कि बाढ़ से 3,71,370 किसानों की फसल प्रभावित हुई. इसके सापेक्ष अब तक 3,12,866 किसानों को 163.151 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है. इसमें सबसे अधिक लखीमपुर खीरी के 1,10,990 किसानों की फसल बाढ़ से प्रभावित हुई.

इसके सापेक्ष अब तक 1,10,105 किसानों को 70.88 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है. ललितपुर के 81,839 किसानों की फसल बाढ़ से प्रभावित हुई. इसके सापेक्ष अब तक 54,462 किसानों को 21.9 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है. सिद्धार्थनगर के 30,144 किसानों की फसल बाढ़ से प्रभावित हुई. इसके सापेक्ष 29,261 किसानों को 15.41 करोड़ का मुआवजा दिया जा चुका है.

ये जिले बाढ़ से रहे प्रभावित: बाढ़ से प्रभावित अन्नदाताओं को क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा ससमय दिया गया है. इनमें अंबेडकरनगर, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बस्ती, बुलंदशहर, फर्रुखाबाद, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, कुशीनगर, मऊ, मीरजापुर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सीतापुर और वाराणसी जिले शामिल हैं. इन जिलों के बाढ़ प्रभावित 98 प्रतिशत अन्नदाताओं को अब तक क्षतिग्रस्त फसलों को मुआवजा दिया जा चुका है. शेष दो प्रतिशत किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी है.

ये भी पढ़ेंः पूर्व विधायक और भाजपा नेता गजाधर सिंह का हृदयगति रुकने से निधन; स्मृति ईरानी ने किया दुख व्यक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.