रायबरेलीः यूपी के चार शहरों की हवा बेहद साफ-सुथरी है. इन शहरों ने 133 शहरों के लिए किए गए स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में जगह बनाई है. बीते दिनों जयपुर में आयोजित किए गए कार्यक्रम में इन्हें पुरस्कृत भी किया गया. चलिए जानते हैं आखिर यूपी के ऐसे कौन से चार शहर हैं जिनकी आब-ओ-हवा दिल्ली जैसी नहीं है.
इन चार शहरों ने बनाई सर्वे में जगहः उत्तर प्रदेश के 4 शहरों ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में जगह बनाई है. इन शहरों को तीन श्रेणियों में रखा गया है. इन शहरों को बीत सात सितंबर को जयपुर में आयोजित हुए कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया है. वार्षिक सर्वेक्षण राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत यह सर्वेक्षण किया गया था.
कौन से शहर को कौन सा स्थान
- दस लाख से ज्यादा आबादी वाले श्रेणी के शहरों में आगरा को तीसरा स्थान मिला है.
- 10 से 3 लाख आबादी वाले शहरों की श्रेणी में फिरोजाबाद को पहला और झांसी को तीसरा स्थान मिला है.
- तीन लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में रायबरेली को प्रथम स्थान मिला है.
रायबरेली ने 40 शहरों में किया टॉपः देश में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 के आंकड़ों में यूपी का रायबरेली जिला पहले स्थान पर है. यह पुरस्कार रायबरेली को तीन लाख आबादी वाले शहरों की श्रेणी में मिला है. रायबरेली इस लिस्ट में टॉप पर है. रायबरेली को कुल 195.5 अंक मिले हैं.
कितना इनाम मिला: पुरस्कार प्राप्त करके लौटे रायबरेली के सवर्ण सिंह ने नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर से मुलाकात की. इस दौरान ऑनलाइन इनाम के तौर पर मिले 37 लाख 50 हजार रुपये की राशि का चेक भी दिखाया. नगर पालिका अध्यक्ष ने इस उपलब्धि पर नगरवासियों को बधाई दी है.
ये भी पढ़ेंः अब दिल खोलकर करें नेपाल की सैर, 2 साल बाद पर्यटकों के लिए फिर से खुल गई भारत-नेपाल सीमा