ETV Bharat / state

परीक्षा परिणाम बेहतर न आने पर CBSE 10वीं की छात्रा ने दी जान, कमरे में मिली लाश - Chandauli student suicide - CHANDAULI STUDENT SUICIDE

चंदौली में 10वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. कमरे में उसकी लाश मिलने पर चीख-पुकार मच गई. छात्रा परीक्षा परिणाम बेहतर न आने पर दुखी थी.

छात्रा ने कम अंक आने पर जान दे दी.
छात्रा ने कम अंक आने पर जान दे दी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 6:55 AM IST

चंदौली : चकिया कोतवाली इलाके के मां काली नगर की रहने वाले सीबीएसई की 17 साल की 10वीं की छात्रा ने जान दे दी. सोमवार को आए परीक्षा परिणाम में छात्रा को 70 प्रतिशत अंक मिले थे. छात्रा का शव उसके कमरे में मिला. परिवार के लोग उसे लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

चकिया नगर के मां काली नगर वार्ड निवासी श्याम सुंदर की 2 व एक बेटा हैं. उनकी सबसे बड़ी बेटी हिना दसवीं की छात्रा थी. सोमवार को सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आया. हिना ने दोपहर 2.30 बजे मोबाइल पर परीक्षा परिणाम देखा. पिता श्याम सुंदर ने बताया कि उसे 70 प्रतिशत अंक मिले थे. इससे वह खुश नहीं थी. इसके बाद वह ऊपर अपने कमरे में चली गई.

इसके बाद पिता श्यामसुंदर व माता सोनी देवी समेत परिवार के अन्य लोग अपने कार्यों में व्यस्त हो गए. कुछ देर बाद मां-बाप उसे देखने ऊपर गए तो देखा की कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था. दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई आवाज नहीं आई. काफी देर तक दरवाजा न खुलने परे परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया. अंदर कमरे में हिना की लाश पड़ी थी. उसने आत्महत्या कर ली थी.

परिवार के लोग उसे लेकर निजी चिकित्सालय ले गए. वहां से चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय भेज दिया. यहां लाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की फिसली जुबान, बोले- भारतीय जनता पार्टी साफ हो गई है

चंदौली : चकिया कोतवाली इलाके के मां काली नगर की रहने वाले सीबीएसई की 17 साल की 10वीं की छात्रा ने जान दे दी. सोमवार को आए परीक्षा परिणाम में छात्रा को 70 प्रतिशत अंक मिले थे. छात्रा का शव उसके कमरे में मिला. परिवार के लोग उसे लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

चकिया नगर के मां काली नगर वार्ड निवासी श्याम सुंदर की 2 व एक बेटा हैं. उनकी सबसे बड़ी बेटी हिना दसवीं की छात्रा थी. सोमवार को सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आया. हिना ने दोपहर 2.30 बजे मोबाइल पर परीक्षा परिणाम देखा. पिता श्याम सुंदर ने बताया कि उसे 70 प्रतिशत अंक मिले थे. इससे वह खुश नहीं थी. इसके बाद वह ऊपर अपने कमरे में चली गई.

इसके बाद पिता श्यामसुंदर व माता सोनी देवी समेत परिवार के अन्य लोग अपने कार्यों में व्यस्त हो गए. कुछ देर बाद मां-बाप उसे देखने ऊपर गए तो देखा की कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था. दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई आवाज नहीं आई. काफी देर तक दरवाजा न खुलने परे परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया. अंदर कमरे में हिना की लाश पड़ी थी. उसने आत्महत्या कर ली थी.

परिवार के लोग उसे लेकर निजी चिकित्सालय ले गए. वहां से चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय भेज दिया. यहां लाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की फिसली जुबान, बोले- भारतीय जनता पार्टी साफ हो गई है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.