लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी. लोकभवन में सुबह 11:00 बजे कैबिनेट की बैठक शुरू होगी. इसमें दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक सहित सभी कैबिनेट मंत्री हिस्सा लेंगे.
बैठक में स्वास्थ्य शिक्षा औद्योगिक विकास कृषि ग्रामीण विकास नगर विकास जैसे कई विभागों के एक दर्जन प्रस्ताव कैबिनेट में रखे जाएंगे, जिन्हें मंजूरी दिए जाने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही सीएम योगी यूपी के किसानों को भी बड़ी सौगात दे सकते हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के बाद योगी सरकार कैबिनेट बैठकों के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विकास को रफ्तार देने और योजनाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से कई विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान कर रही है. उसी कड़ी में आज की बैठक भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
इसमें प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ को लेकर भी धनराशि आदि के आवंटन के बारे में प्रस्ताव पास हो सकते हैं. इसके अलावा औद्योगिक विकास से संबंधित निवेशकों को सहूलियत देने को लेकर भी कैबिनेट में प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है.
इसके अलावा इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के अंतर्गत ही लैंड यूज और लैंड बैंक बढ़ाये जाने, निवेशकों को आसानी से जमीन मुहैया कराए जाने को लेकर भी प्रस्ताव पास किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः योगी कैबिनेट का पेंशन नीति पर बड़ा फैसला; पुरानी पेंशन सिस्टम का ऑप्शन खुला, गैंगस्टर मामलों में बेल नहीं