ETV Bharat / state

कानपुर में सांसद रवि किशन निकालेंगे बाइक जुलूस, टक्कर में डिंपल यादव भी करेंगी प्रचार - UP BY ELECTION 2024

UP by election: रवि किशन का बाइक जुलूस दलित बस्तियों पर छोड़ेगा प्रभाव, तो वही डिंपल यादव रोड शो के लिए है तैयार

Etv Bharat
सीसामऊ उपचुनाव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 18, 2024, 10:47 AM IST

कानपुर: शहर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर अब कानपुर में 20 नवंबर को जहां उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. वहीं 18 नवंबर यानी सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भी शहर का सियासी पारा ठीक वैसे ही चढ़ा रहेगा, जैसे कुछ दिनों पहले पूर्व सीएम अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के एक ही दिन में आने पर चढ़ा था.

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की ओर से जहां गोरखपुर से सांसद व अभिनेता रवि किशन बाइक जुलूस के माध्यम से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में चुनावी माहौल बनाएंगे,तो वहीं भाजपाइयों को टक्कर देने के लिए पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव का कानपुर में रोड शो होगा. भाजपायों ने जहां रवि किशन के बाइक जुलूस कार्यक्रम को लेकर अपनी ओर से ठोस तैयारी की है,तो वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी डिंपल यादव के रोड शो को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी है.

मुस्लिम क्षेत्रों से गुजरेंगी डिंपल: शहर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को सांसद डिंपल यादव का रोड शो संगीत सिनेमा चौराहे से शुरू होगा और यह पीरोड समेत कई अन्य मोहल्लों से होते हुए हलीम कॉलेज चौराहा व अन्य मुस्लिम क्षेत्रों से गुजरेगा. वहीं दूसरी ओर सांसद रवि किशन का बाइक जुलूस शहर के बृजेंद्र स्वरूप पार्क से शुरू होगा और बृजेंद्र स्वरूप पार्क के आगे चुन्नीगंज समेत कई अन्य क्षेत्रों की दलित बस्तियों पर अपना प्रभाव भी दिखाएगा.

इसे भी पढ़े- यूपी उपचुनाव: 28 सालों से नहीं खिला इस सीट पर कमल, जानिए यूथ के लिए कौन से मुद्दे बड़े

रवि किशन का बाइक जुलूस दलित बस्तियों पर छोड़ेगा प्रभाव: भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा सांसद रवि किशन एक ऐसा चेहरा हैं, जिससे सभी आकर्षित होते हैं. ऐसे में वह जब भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में चुनावी माहौल बनाएंगे तो निश्चित तौर पर उनका प्रभाव आम जनता तक दिखेगा. वहीं दूसरी ओर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा पूर्व सीएम अखिलेश यादव जहां कुछ दिन पहले आकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा गए थे, तो वहीं अब उनकी पत्नी और सांसद डिंपल यादव सपा की अधिकृत प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में जहां चुनावी माहौल बनाएंगे। साथ ही अपनी मौजूदगी से कार्यकर्ताओं का अभिवादन भी करेंगी.

सोमवार शाम खत्म होगा चुनाव प्रचार, पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना: शहर में सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जहां सोमवार शाम को चुनाव प्रचार पूरी तरीके से खत्म हो जाएगा. वहीं जिला निर्वाचन कार्यालय के आला अफसरों का कहना है, कि पोलिंग पार्टियों को भी शाम तक रवाना कर दिया जाएगा. जिससे 20 नवंबर को वोटिंग वाले दिन समय से मतदाता मतदान कर सकें.

यह भी पढ़े-सीसामऊ विधानसभा सीट उपचुनाव, कानपुर में लगा योगी के मंत्रियों का जमावड़ा, ताबड़तोड़ हो रहे दौरे - Yogi ministers meeting in Kanpur

कानपुर: शहर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर अब कानपुर में 20 नवंबर को जहां उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. वहीं 18 नवंबर यानी सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भी शहर का सियासी पारा ठीक वैसे ही चढ़ा रहेगा, जैसे कुछ दिनों पहले पूर्व सीएम अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के एक ही दिन में आने पर चढ़ा था.

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की ओर से जहां गोरखपुर से सांसद व अभिनेता रवि किशन बाइक जुलूस के माध्यम से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में चुनावी माहौल बनाएंगे,तो वहीं भाजपाइयों को टक्कर देने के लिए पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव का कानपुर में रोड शो होगा. भाजपायों ने जहां रवि किशन के बाइक जुलूस कार्यक्रम को लेकर अपनी ओर से ठोस तैयारी की है,तो वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी डिंपल यादव के रोड शो को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी है.

मुस्लिम क्षेत्रों से गुजरेंगी डिंपल: शहर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को सांसद डिंपल यादव का रोड शो संगीत सिनेमा चौराहे से शुरू होगा और यह पीरोड समेत कई अन्य मोहल्लों से होते हुए हलीम कॉलेज चौराहा व अन्य मुस्लिम क्षेत्रों से गुजरेगा. वहीं दूसरी ओर सांसद रवि किशन का बाइक जुलूस शहर के बृजेंद्र स्वरूप पार्क से शुरू होगा और बृजेंद्र स्वरूप पार्क के आगे चुन्नीगंज समेत कई अन्य क्षेत्रों की दलित बस्तियों पर अपना प्रभाव भी दिखाएगा.

इसे भी पढ़े- यूपी उपचुनाव: 28 सालों से नहीं खिला इस सीट पर कमल, जानिए यूथ के लिए कौन से मुद्दे बड़े

रवि किशन का बाइक जुलूस दलित बस्तियों पर छोड़ेगा प्रभाव: भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा सांसद रवि किशन एक ऐसा चेहरा हैं, जिससे सभी आकर्षित होते हैं. ऐसे में वह जब भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में चुनावी माहौल बनाएंगे तो निश्चित तौर पर उनका प्रभाव आम जनता तक दिखेगा. वहीं दूसरी ओर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा पूर्व सीएम अखिलेश यादव जहां कुछ दिन पहले आकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा गए थे, तो वहीं अब उनकी पत्नी और सांसद डिंपल यादव सपा की अधिकृत प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में जहां चुनावी माहौल बनाएंगे। साथ ही अपनी मौजूदगी से कार्यकर्ताओं का अभिवादन भी करेंगी.

सोमवार शाम खत्म होगा चुनाव प्रचार, पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना: शहर में सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जहां सोमवार शाम को चुनाव प्रचार पूरी तरीके से खत्म हो जाएगा. वहीं जिला निर्वाचन कार्यालय के आला अफसरों का कहना है, कि पोलिंग पार्टियों को भी शाम तक रवाना कर दिया जाएगा. जिससे 20 नवंबर को वोटिंग वाले दिन समय से मतदाता मतदान कर सकें.

यह भी पढ़े-सीसामऊ विधानसभा सीट उपचुनाव, कानपुर में लगा योगी के मंत्रियों का जमावड़ा, ताबड़तोड़ हो रहे दौरे - Yogi ministers meeting in Kanpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.