ETV Bharat / state

VIDEO : सांप के काटने से बीकॉम छात्र की मौत, फिर से जिंदा होने के अंधविश्वास में 2 दिन तक गंगा में डुबोकर रखा शव - student snake bite superstition - STUDENT SNAKE BITE SUPERSTITION

बुलंदशहर में अंधविश्वास का अनोखा मामला सामने आया है. सांप के काटने से छात्र की मौत होने के बाद परिजनों ने शव को गंगा में डुबोकर रखा. उन्हें भरोसा था कि इससे सांप का जहर उतर जाएगा और युवक फिर से जी उठेगा.

STUDENT SNAKE BITE SUPERSTITION
STUDENT SNAKE BITE SUPERSTITION
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 1:41 PM IST

STUDENT SNAKE BITE SUPERSTITION

बुलंदशहर : जहांगीराबाद इलाके में बीकॉम के छात्र को सांप ने काट लिया. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़-फूंक कराने में लगे रहे. इससे उसकी मौत हो गई. अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मरा हुआ बता दिया. इसके बावजूद अंधविश्वास में परिजनों ने शव को दो दिनों तक रस्सी और पत्थरों से सहारे गंगा में डुबोकर रखा. इससे शव के कई हिस्से में छाले पड़ गए. बाद में शरीर में कोई हलचल न होने पर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाने के जयरामपुर कुदैना गांव में विजय सिंह का परिवार रहता है. विजय दिल्ली में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में हैं. उनके 5 बच्चे हैं. इसमें सबसे छोटा मोहित कुमार (20) था. वह बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र था. आगामी 4 मई को उसकी परीक्षा होनी थी. उसके ताऊ के बेटे जितेंद्र ने बताया कि 26 अप्रैल को उसने मतदान किया था. इसके बाद शाम को 7 बजे टहलने के लिए खेतों की तरफ निकला था. इस दौरान उसे सांप ने काट लिया.

इसके बाद वह वहीं पड़ा रहा. कुछ लोगों ने देखा तो परिजनों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद सांप काटने वाली जगह पर कपड़ा बांध दिया था. जिससे जहर पूरे शरीर में न फैले. परिवार के लोग मोहित को लेकर गांव के झाड़-फूंक करने वाले के पास ले गए. वहां झाड़-फूंक के दौरान कपड़ा खोल दिया गया. इससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. इस पर मोहित ने मोबाइल में टाइप करके बताया कि उसका गला बैठ गया है, वह कुछ बोल नहीं पा रहा है.

इसके बाद उसे जिला अस्पताल ले गए. वहां चिकित्सक ने मोहित को मृत घोषित कर दिया. इसके बावजूद परिजन उसके जिंदा होने के अंधविश्वास में उसे लेकर जहांगीराबाद गए. वहां करीब सुबह साढ़े चार बजे तक तांत्रिक झांड़-फूंक करता रहा. यहां शरीर में कोई हलचल न होने पर फरीदपुर ले गए. वहां झाड़-फूंक करने वाले ने बताया कि अब इसमें कुछ नहीं बचा. इसके बाद किसी ने बताया शव को गंगा में बांधकर रखने से सांप का जहर उतर जाएगा. इससे मोहित फिर से जी उठेगा.

परिजन मोहित के शव को अवंतिका देवी स्थित घाट पर ले गए. 27 अप्रैल की शाम 6:30 बजे से शव को दो पत्थरों और रस्सी के सहारे बांधकर गंगा की लहरों के बीच छोड़ दिया. दो दिन बीतने के बावजूद शरीर में कोई हरकत नहीं हुई. शव का नीचे का हिस्सा नीला पड़ गया था. बड़े-बड़े छाले भी निकल आए थे. इसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं शव को गंगा में बांधकर रखने का एक वीडियो भी सामने आया है.

जितेंद्र ने बताया कि मोहित काफी मेहनती था. वह कहता था कि एक दिन वह कुछ ऐसा अच्छा काम करेगा कि उसकी तस्वीर अखबार में छपेगी. वहीं जहांगीराबाद थाने के इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी ने बताया कि मामला संज्ञान में है. अभी किसी की भी तरफ से किसी तरह की शिकायत नहीं आई है. शिकायत आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : ब्रजभूषण की जगह भाजपा उनके बेटे करण भूषण को कैसरगंज सीट से लड़ा सकती है चुनाव, जल्द हो सकता है ऐलान

STUDENT SNAKE BITE SUPERSTITION

बुलंदशहर : जहांगीराबाद इलाके में बीकॉम के छात्र को सांप ने काट लिया. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़-फूंक कराने में लगे रहे. इससे उसकी मौत हो गई. अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मरा हुआ बता दिया. इसके बावजूद अंधविश्वास में परिजनों ने शव को दो दिनों तक रस्सी और पत्थरों से सहारे गंगा में डुबोकर रखा. इससे शव के कई हिस्से में छाले पड़ गए. बाद में शरीर में कोई हलचल न होने पर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाने के जयरामपुर कुदैना गांव में विजय सिंह का परिवार रहता है. विजय दिल्ली में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में हैं. उनके 5 बच्चे हैं. इसमें सबसे छोटा मोहित कुमार (20) था. वह बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र था. आगामी 4 मई को उसकी परीक्षा होनी थी. उसके ताऊ के बेटे जितेंद्र ने बताया कि 26 अप्रैल को उसने मतदान किया था. इसके बाद शाम को 7 बजे टहलने के लिए खेतों की तरफ निकला था. इस दौरान उसे सांप ने काट लिया.

इसके बाद वह वहीं पड़ा रहा. कुछ लोगों ने देखा तो परिजनों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद सांप काटने वाली जगह पर कपड़ा बांध दिया था. जिससे जहर पूरे शरीर में न फैले. परिवार के लोग मोहित को लेकर गांव के झाड़-फूंक करने वाले के पास ले गए. वहां झाड़-फूंक के दौरान कपड़ा खोल दिया गया. इससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. इस पर मोहित ने मोबाइल में टाइप करके बताया कि उसका गला बैठ गया है, वह कुछ बोल नहीं पा रहा है.

इसके बाद उसे जिला अस्पताल ले गए. वहां चिकित्सक ने मोहित को मृत घोषित कर दिया. इसके बावजूद परिजन उसके जिंदा होने के अंधविश्वास में उसे लेकर जहांगीराबाद गए. वहां करीब सुबह साढ़े चार बजे तक तांत्रिक झांड़-फूंक करता रहा. यहां शरीर में कोई हलचल न होने पर फरीदपुर ले गए. वहां झाड़-फूंक करने वाले ने बताया कि अब इसमें कुछ नहीं बचा. इसके बाद किसी ने बताया शव को गंगा में बांधकर रखने से सांप का जहर उतर जाएगा. इससे मोहित फिर से जी उठेगा.

परिजन मोहित के शव को अवंतिका देवी स्थित घाट पर ले गए. 27 अप्रैल की शाम 6:30 बजे से शव को दो पत्थरों और रस्सी के सहारे बांधकर गंगा की लहरों के बीच छोड़ दिया. दो दिन बीतने के बावजूद शरीर में कोई हरकत नहीं हुई. शव का नीचे का हिस्सा नीला पड़ गया था. बड़े-बड़े छाले भी निकल आए थे. इसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं शव को गंगा में बांधकर रखने का एक वीडियो भी सामने आया है.

जितेंद्र ने बताया कि मोहित काफी मेहनती था. वह कहता था कि एक दिन वह कुछ ऐसा अच्छा काम करेगा कि उसकी तस्वीर अखबार में छपेगी. वहीं जहांगीराबाद थाने के इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी ने बताया कि मामला संज्ञान में है. अभी किसी की भी तरफ से किसी तरह की शिकायत नहीं आई है. शिकायत आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : ब्रजभूषण की जगह भाजपा उनके बेटे करण भूषण को कैसरगंज सीट से लड़ा सकती है चुनाव, जल्द हो सकता है ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.