ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड पेपर लीक मामला : आगरा पुलिस ने कंप्यूटर ऑपरेटर को किया गिरफ्तार, मोबाइल में मिले अहम सबूत - अतर सिंह इंटर कॉलेज आगरा

आगरा के अतर सिंह इंटर काॅलेज में हो रही यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के जीव विज्ञान और गणित के पेपर लीक (UP Board Paper Leak Case) मामले में पुलिस ने कंप्यूटर ऑपरेटर विनय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कंप्यूटर और मोबाइल फोन से कई सुबूत मिले हैं.

े्पि
ि्े
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 12:22 PM IST

Updated : Mar 2, 2024, 12:32 PM IST

आगरा : पुलिस ने शुक्रवार रात यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के जीव विज्ञान और गणित के पेपर लीक करने के मुख्य आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर विनय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी राजस्थान भागने की फिराक में था. पुलिस ने उससे पूछताछ की और अतर सिंह इंटर काॅलेज ले जाकर जांच की. पुलिस ने कॉलेज से कंप्यूटर और अन्य साक्ष्य भी जुटाए.

विनय से पूछताछ में पता चला है कि इंटरमीडिएट जीव विज्ञान और गणित का प्रश्नपत्र भूलवश नहीं बल्कि परीक्षा में सेंधमारी की गई थी. नकल कराने की पूरी मंशा से सोशल मीडिया पर 12वीं के जीव विज्ञान और गणित के पेपर के फोटो प्रसारित किए गए थे. इतना ही नहीं, बोर्ड परीक्षा में सेंधमारी के लिए योजना बनाकर कॉलेज संचालक, प्रिंसिपल व केंद्र व्यवस्थापक राजेंद्र सिंह ने अपने बेटे विनय चौधरी को कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर तैनात कराया था.

इस मामले में पहले ही केंद्र व्यवस्थापक राजेंद्र सिंह और अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक गंभीर सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. साथ ही केंद्र पर बोर्ड की शेष परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग संपन्न कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापक और अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती की गई है. कॉलेज की मान्यता रद्द करने की सिफारिश कर दी गई है.

बता दें कि, फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के गांव रोझीली स्थित अतर सिंह इंटर कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर विनय चौधरी ने वाट्सएप ग्रुप ऑल प्रिंसिपल पर गुरुवार को इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के जीव विज्ञान और गणित के पेपर के फोटो पोस्ट किए थे. हालांकि बाद में पेपर डिलीट कर दिए. यूपी बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक होने पर सरकार और प्रशासन ने घटना गंभीरता से ली.

पुलिस ने डीआईओएस की तहरीर पर गुरुवार को केंद्र व्यवस्थापक राजेंद्र सिंह, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक गंभीर सिंह, मुख्य आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर विनय चौधरी समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. राजेंद्र सिंह और गंभीर सिंह को जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार रोझीली स्थित अतर सिंह इंटर काॅलेज पहले भी नकल कराने को लेकर चर्चा में रहा.

पिछले वर्ष हुई बोर्ड परीक्षा में इसे परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया था. पहले भी इस केंद्र को लेकर शिकायतें मिलती रहीं हैं. अति संवेदनशील केंद्र की सूची में होने के बाद भी प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं की. इतना ही नहीं, अब तक कोई भी सचल दल केंद्र का निरीक्षण करने भी नहीं पहुंचा था. मामले में डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल से अहम सुराग मिले हैं. उसकी जांच की जा रही है.

मोबाइल से खुलेंगे कई राज : पुलिस ने आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर विनय चौधरी के साथ कॉलेज में छानबीन की. पुलिस ने उसके कंप्यूटर और मोबाइल सहित कई साक्ष्यों को संकलित किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी के मोबाइल और कंप्यूटर से ही कई राज खुलने उम्मीद जताई जा रही है. पुलिस यह भी जानकारी करेगी कि विनय चौधरी ने यह प्रश्नपत्र सिर्फ इसी ग्रुप गर भेजा है या कहीं और भी शेयर किए हैं.

अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की गिरफ्तारी का विरोध : यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के जीव विज्ञान व गणित का प्रश्नपत्र वाट्सएप ग्रुप पर प्रसारित करने के मामले में रोझीली स्थित अतर सिंह इंटर काॅलेज पर तैनात अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक गंभीर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इससे माध्यमिक शिक्षक संघ (माशिसं) के पदाधिकारी आक्रोशित हैं. पदाधिकारियों ने शिक्षक की गिरफ्तारी का विरोध जताया है. पदाधिकारियों का कहना है कि किसाली स्थित जीएसके इंटर काॅलेज के शिक्षक गंभीर सिंह अतर सिंह इंटर काॅलेज में अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक थे. मामले में उनकी संलिप्तता नहीं है.

यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल मिलने पर केंद्र व्यवस्थापक जाएंगे जेल

यह भी पढ़ें : Cheating In UP Board Exam : बोर्ड परीक्षा में नकल की तो लगेगा एनएसए : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

आगरा : पुलिस ने शुक्रवार रात यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के जीव विज्ञान और गणित के पेपर लीक करने के मुख्य आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर विनय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी राजस्थान भागने की फिराक में था. पुलिस ने उससे पूछताछ की और अतर सिंह इंटर काॅलेज ले जाकर जांच की. पुलिस ने कॉलेज से कंप्यूटर और अन्य साक्ष्य भी जुटाए.

विनय से पूछताछ में पता चला है कि इंटरमीडिएट जीव विज्ञान और गणित का प्रश्नपत्र भूलवश नहीं बल्कि परीक्षा में सेंधमारी की गई थी. नकल कराने की पूरी मंशा से सोशल मीडिया पर 12वीं के जीव विज्ञान और गणित के पेपर के फोटो प्रसारित किए गए थे. इतना ही नहीं, बोर्ड परीक्षा में सेंधमारी के लिए योजना बनाकर कॉलेज संचालक, प्रिंसिपल व केंद्र व्यवस्थापक राजेंद्र सिंह ने अपने बेटे विनय चौधरी को कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर तैनात कराया था.

इस मामले में पहले ही केंद्र व्यवस्थापक राजेंद्र सिंह और अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक गंभीर सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. साथ ही केंद्र पर बोर्ड की शेष परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग संपन्न कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापक और अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती की गई है. कॉलेज की मान्यता रद्द करने की सिफारिश कर दी गई है.

बता दें कि, फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के गांव रोझीली स्थित अतर सिंह इंटर कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर विनय चौधरी ने वाट्सएप ग्रुप ऑल प्रिंसिपल पर गुरुवार को इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के जीव विज्ञान और गणित के पेपर के फोटो पोस्ट किए थे. हालांकि बाद में पेपर डिलीट कर दिए. यूपी बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक होने पर सरकार और प्रशासन ने घटना गंभीरता से ली.

पुलिस ने डीआईओएस की तहरीर पर गुरुवार को केंद्र व्यवस्थापक राजेंद्र सिंह, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक गंभीर सिंह, मुख्य आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर विनय चौधरी समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. राजेंद्र सिंह और गंभीर सिंह को जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार रोझीली स्थित अतर सिंह इंटर काॅलेज पहले भी नकल कराने को लेकर चर्चा में रहा.

पिछले वर्ष हुई बोर्ड परीक्षा में इसे परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया था. पहले भी इस केंद्र को लेकर शिकायतें मिलती रहीं हैं. अति संवेदनशील केंद्र की सूची में होने के बाद भी प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं की. इतना ही नहीं, अब तक कोई भी सचल दल केंद्र का निरीक्षण करने भी नहीं पहुंचा था. मामले में डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल से अहम सुराग मिले हैं. उसकी जांच की जा रही है.

मोबाइल से खुलेंगे कई राज : पुलिस ने आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर विनय चौधरी के साथ कॉलेज में छानबीन की. पुलिस ने उसके कंप्यूटर और मोबाइल सहित कई साक्ष्यों को संकलित किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी के मोबाइल और कंप्यूटर से ही कई राज खुलने उम्मीद जताई जा रही है. पुलिस यह भी जानकारी करेगी कि विनय चौधरी ने यह प्रश्नपत्र सिर्फ इसी ग्रुप गर भेजा है या कहीं और भी शेयर किए हैं.

अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की गिरफ्तारी का विरोध : यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के जीव विज्ञान व गणित का प्रश्नपत्र वाट्सएप ग्रुप पर प्रसारित करने के मामले में रोझीली स्थित अतर सिंह इंटर काॅलेज पर तैनात अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक गंभीर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इससे माध्यमिक शिक्षक संघ (माशिसं) के पदाधिकारी आक्रोशित हैं. पदाधिकारियों ने शिक्षक की गिरफ्तारी का विरोध जताया है. पदाधिकारियों का कहना है कि किसाली स्थित जीएसके इंटर काॅलेज के शिक्षक गंभीर सिंह अतर सिंह इंटर काॅलेज में अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक थे. मामले में उनकी संलिप्तता नहीं है.

यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल मिलने पर केंद्र व्यवस्थापक जाएंगे जेल

यह भी पढ़ें : Cheating In UP Board Exam : बोर्ड परीक्षा में नकल की तो लगेगा एनएसए : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Last Updated : Mar 2, 2024, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.