ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड परीक्षा; 8140 केंद्रों पर दसवीं और बारहवीं के 54 लाख 38 हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षा - UP BOARD EXAM

उत्तर माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर लिस्ट जारी, परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 3:22 PM IST

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से 2025 में होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए सेंटर की घोषणा कर दी है. बोर्ड की तरफ से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश में 8140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसकी सूची 8 दिसम्बर को यूपी बोर्ड की तरफ से जारी कर दी गयी है. प्रदेश भर में बनाये गए इन परीक्षा केंद्रों की सूची माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची यूपी बोर्ड के फेसबुक और एक्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपलोड कर दिया गया है.



माध्यमिक शिक्षा परिषद की 2025 की बोर्ड की परीक्षा में दसवीं और बारहवीं के 54 लाख 38 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल होने के अनुमान हैं. इनके लिए प्रदेश में 8 हजार 140 परीक्षा केंद्र बनाए जाने का फैसला बोर्ड की तरफ से ले लिया गया है. बोर्ड के सचिव भगवती सिंह की तरफ से जारी किए गए सूचना के मुताबिक पूरे प्रदेश में जितने परीक्षा केंद्रों की जरूरत थी, उसके अनुसार परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर लिया गया है. बोर्ड की परीक्षा के लिए उन्हीं स्कूल कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जो यूपी बोर्ड के निमयों के अनुसार मानक पर खरे उतरे हैं. ऐसे ही 8 हजार 140 परीक्षा केंद्र प्रदेश में चुन लिए गए हैं. सेंटर्स की लिस्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. जहां से कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्रों की सूची को आसानी से देख सकता है. आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं की परीक्षा कार्यक्रम पहले ही जारी किया जा चुका है. जिसके मुताबिक बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी.

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से 2025 में होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए सेंटर की घोषणा कर दी है. बोर्ड की तरफ से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश में 8140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसकी सूची 8 दिसम्बर को यूपी बोर्ड की तरफ से जारी कर दी गयी है. प्रदेश भर में बनाये गए इन परीक्षा केंद्रों की सूची माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची यूपी बोर्ड के फेसबुक और एक्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपलोड कर दिया गया है.



माध्यमिक शिक्षा परिषद की 2025 की बोर्ड की परीक्षा में दसवीं और बारहवीं के 54 लाख 38 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल होने के अनुमान हैं. इनके लिए प्रदेश में 8 हजार 140 परीक्षा केंद्र बनाए जाने का फैसला बोर्ड की तरफ से ले लिया गया है. बोर्ड के सचिव भगवती सिंह की तरफ से जारी किए गए सूचना के मुताबिक पूरे प्रदेश में जितने परीक्षा केंद्रों की जरूरत थी, उसके अनुसार परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर लिया गया है. बोर्ड की परीक्षा के लिए उन्हीं स्कूल कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जो यूपी बोर्ड के निमयों के अनुसार मानक पर खरे उतरे हैं. ऐसे ही 8 हजार 140 परीक्षा केंद्र प्रदेश में चुन लिए गए हैं. सेंटर्स की लिस्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. जहां से कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्रों की सूची को आसानी से देख सकता है. आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं की परीक्षा कार्यक्रम पहले ही जारी किया जा चुका है. जिसके मुताबिक बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी.

इसे भी पढ़ें-यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी; 54 लाख स्टूडेंट देंगे एग्जाम, 7500 से ज्यादा सेंटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.