ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड की काॅपियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा, इस दिन रिजल्ट आने की संभावना - UP Board exam result 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 7:13 PM IST

यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन खत्म हो (UP Board exam result 2024) गया है. चलिए जानते हैं कि आखिर कब तक दसवीं-इंटर के रिजल्ट की संभावना जताई जा रही है.

fsd
fsd

प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 की काॅपियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा हो चुका है. इसके साथ परीक्षा परिणाम तैयार करने का काम भी शुरू कर दिया गया है. यूपी बोर्ड से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, कॉपियों को जांचने के बाद अब रिजल्ट तैयार करने की शुरुआत कर दी गई है. इसके साथ यूपी बोर्ड से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अप्रैल माह के तीसरे हफ्ते में 20 अप्रैल तक परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी चल रही है.

अप्रैल के तीसरे हफ्ते में घोषित हो सकता है परीक्षा परिणाम : यूपी बोर्ड ने इस बार मात्र 12 कार्य दिवसों में 2 करोड़ 85 लाख से अधिक कॉपियों को जांच कर रिकॉर्ड समय में कॉपियों को जांचने के काम पूरा कर दिया है. प्रदेश भर के 259 मूल्यांकन केंद्रों पर 1 लाख 47 हजार 97 शिक्षकों ने मिलकर कॉपियों को जांचने के काम पूरा कर दिया है. 16 मार्च से यूपी बोर्ड की कॉपियों को जांचने का काम शुरू किया गया था जो 31 मार्च तक पूरा हो गया. जिसके बाद से ही यूपी बोर्ड में परीक्षा का रिजल्ट तैयार करने का काम भी शुरू हो गया है. इसके साथ परीक्षा परिणाम तैयार कर रिजल्ट को भी रिकॉर्ड समय मे ही घोषित करने की तैयारी चल रही है. यूपी बोर्ड से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में शामिल 52 लाख से अधिक छात्रों के परीक्षा से जुड़ी कॉपियों को जांचने के बाद अब रिजल्ट तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है. अनुमान के मुताबिक, रिजल्ट तैयार करने में करीब 3 हफ्ते का समय लग सकता है. बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, 20 अप्रैल तक यूपी बोर्ड की तरफ से परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सकता है. हालांकि, यूपी बोर्ड की तरफ से परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए अभी किसी भी तारीख का एलान नहीं किया गया है.


मूल्यांकन 12 दिनों में हुआ पूरा : यूपी बोर्ड की परीक्षा और कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य 12 दिनों में पूरा किया गया है. पहले 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सम्पन्न करवाई गईं. उसके बाद 16 मार्च से कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य शुरू किया गया जो 31 मार्च को पूरा हुआ. इस बीच होली की छुट्टी होने की वजह से 24 से 26 मार्च तक छुट्टी भी थी. इसके साथ ही मुजफ्फरनगर में पुलिसकर्मी द्वारा शिक्षक की हत्या किए जाने के विरोध में भी कई जिलों में मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार भी कर दिया था. उसके बावजूद भी यूपी बोर्ड ने तय समय में काॅपियों का मूल्यांकन का कार्य 12 कार्य दिवसों में पूरा कर लिया गया है. यही नहीं इस बार यूपी बोर्ड मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालयों में पहली बार कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी बनाया गया था. जहां से हर परीक्षा केंद्रों के साथ ही स्ट्रांग रूम की 24 घंटे निगरानी की जा रही थी. यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला की तरफ से सूचना जारी कर बताया गया था कि यूपी बोर्ड ने रिकॉर्ड 12 कार्य दिवसों में परीक्षा और मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया गया है.

प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 की काॅपियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा हो चुका है. इसके साथ परीक्षा परिणाम तैयार करने का काम भी शुरू कर दिया गया है. यूपी बोर्ड से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, कॉपियों को जांचने के बाद अब रिजल्ट तैयार करने की शुरुआत कर दी गई है. इसके साथ यूपी बोर्ड से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अप्रैल माह के तीसरे हफ्ते में 20 अप्रैल तक परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी चल रही है.

अप्रैल के तीसरे हफ्ते में घोषित हो सकता है परीक्षा परिणाम : यूपी बोर्ड ने इस बार मात्र 12 कार्य दिवसों में 2 करोड़ 85 लाख से अधिक कॉपियों को जांच कर रिकॉर्ड समय में कॉपियों को जांचने के काम पूरा कर दिया है. प्रदेश भर के 259 मूल्यांकन केंद्रों पर 1 लाख 47 हजार 97 शिक्षकों ने मिलकर कॉपियों को जांचने के काम पूरा कर दिया है. 16 मार्च से यूपी बोर्ड की कॉपियों को जांचने का काम शुरू किया गया था जो 31 मार्च तक पूरा हो गया. जिसके बाद से ही यूपी बोर्ड में परीक्षा का रिजल्ट तैयार करने का काम भी शुरू हो गया है. इसके साथ परीक्षा परिणाम तैयार कर रिजल्ट को भी रिकॉर्ड समय मे ही घोषित करने की तैयारी चल रही है. यूपी बोर्ड से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में शामिल 52 लाख से अधिक छात्रों के परीक्षा से जुड़ी कॉपियों को जांचने के बाद अब रिजल्ट तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है. अनुमान के मुताबिक, रिजल्ट तैयार करने में करीब 3 हफ्ते का समय लग सकता है. बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, 20 अप्रैल तक यूपी बोर्ड की तरफ से परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सकता है. हालांकि, यूपी बोर्ड की तरफ से परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए अभी किसी भी तारीख का एलान नहीं किया गया है.


मूल्यांकन 12 दिनों में हुआ पूरा : यूपी बोर्ड की परीक्षा और कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य 12 दिनों में पूरा किया गया है. पहले 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सम्पन्न करवाई गईं. उसके बाद 16 मार्च से कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य शुरू किया गया जो 31 मार्च को पूरा हुआ. इस बीच होली की छुट्टी होने की वजह से 24 से 26 मार्च तक छुट्टी भी थी. इसके साथ ही मुजफ्फरनगर में पुलिसकर्मी द्वारा शिक्षक की हत्या किए जाने के विरोध में भी कई जिलों में मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार भी कर दिया था. उसके बावजूद भी यूपी बोर्ड ने तय समय में काॅपियों का मूल्यांकन का कार्य 12 कार्य दिवसों में पूरा कर लिया गया है. यही नहीं इस बार यूपी बोर्ड मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालयों में पहली बार कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी बनाया गया था. जहां से हर परीक्षा केंद्रों के साथ ही स्ट्रांग रूम की 24 घंटे निगरानी की जा रही थी. यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला की तरफ से सूचना जारी कर बताया गया था कि यूपी बोर्ड ने रिकॉर्ड 12 कार्य दिवसों में परीक्षा और मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड मूल्यांकन खत्म: 3.1 करोड़ कॉपियां 12 दिनों में जांची गईं, चार दिन की हड़ताल बेअसर; जानिए कब आ रहा रिजल्ट - UP Board Exam Result 2024

यह भी पढ़ें : आ गया यूपी बोर्ड का नया शेड्यूल, जानिए किस दिन से शुरू होंगे दाखिले और कितनी होगी फीस - Up Board New Sessaion 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.