लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन 16 मार्च से 31 मार्च तक पूर्ण किए जाएंगे. अगर सब कुछ ठीक रहा तो अप्रैल के पहले सप्ताह में यूपी बोर्ड अपना परीक्षा परिणाम भी जारी कर देगा. मूल्यांकन को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सोमवार को तिथियां की घोषणा कर दी है. जारी सूचना के अनुसार 24 से 26 मार्च तक होलिका पर्व के कारण मूल्यांकन कार्य स्थापित रहेगा.
मूल्यांकन में लगे हैं 52 हजार 295 परीक्षक : सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद दिव्याकांत शुक्ला ने बताया कि इस बार की यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल में कुल 29 लाख 47 हज़ार 311 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 25 लाख 77 हज़ार 997 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. दोनों ही कक्षाओं में कुल 55 लाख 25 हज़ार 308 परीक्षार्थियों को इस बार परीक्षा में शामिल होना था. सचिव ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 94 हजार 802 परीक्षक शामिल होंगे. वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा की 1.25 करोड़ उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 52 हजार 295 परीक्षकों को नियुक्त किया गया. इस बार 3.01 करोड़ उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए एक लाख 47 हजार 097 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है.
हाईस्कूल 131 मूल्यांकन केन्द्र व इंटर के 116 केंद्र : इस बार हाई स्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए पूरे प्रदेश में 131 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. इंटरमीडिएट की उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 116 मूल्यांकन केन्द्र निर्धारित किेए गए है. इसके अलावा 13 मिश्रित मूल्यांकन केन्द्रों पर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट दोनों की उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य होगा. 260 मूल्यांकन केन्द्रों में से 83 राजकीय तथा 177 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है. बता दें कि बीते साल रिकॉर्ड समय में यूपी बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को पूरा करने के साथ ही परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया था. इस बार बोर्ड पिछले साल के रिकार्ड समय को भी पीछे छोड़ने की तैयारी कर रहा है.
यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड पेपर लीक केस; कॉलेज संचालक के बेटे ने किए थे वायरल, क्या रद होगी परीक्षा