लखनऊ: आज से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो रही हैं. ऐसे में छात्रों को परीक्षा के दौरान पढ़ाई करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसको लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. आदेश न मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आज से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा में कुल 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. संयुक्त पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया परीक्षा की वजह से सभी परीक्षार्थियों को शांत माहौल की जरूरत होगी. इसके लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों कों निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने थानाक्षेत्र में स्थित मैरिज हॉल, बैंक्वेट हॉल व डीजे संचालकों के साथ गोष्ठी करके उन्हें बताए कि रात 10 बजे से डीजे का इस्तेमाल और अन्य किसी प्रकार का शोर न करें.
यूपी बोर्ड परीक्षा की खास बातें
- यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य के 8265 केंद्रों पर कुल 55,25,308 परीक्षार्थी पंजीकृत.
- 29 लाख 47 हजार 311 हाईस्कूल के और 25 लाख 77 हजार 997 इंटरमीडिएट के है परीक्षार्थी.
- परीक्षा दो पालियों में होगी, पहली पाली में हाईस्कूल की सुबह 8:30 से 11:45 तक और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर 2 से 5:15 तक आयोजित होगी.
- पहले दिन हाईस्कूल की हिंदी विषय की परीक्षा 8,232 केंद्रों पर और इंटर की 8,273 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
- नकल रोकने के लिए 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक, 430 जोनल मजिस्ट्रेट और 1297 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ कुल 2,218 अफसर है तैनात
- एसटीएफ, लोकल खुफिया विभाग और पुलिस भी है सक्रिय.
संयुक्त पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, डीजे का प्रयोग बाकी समय में भी उच्च न्यायालय, इलाहाबाद व इस निमित्त प्राविधानित विधिक प्राविधानों के क्रम में औद्योगिक क्षेत्र में दिन रात्रि के समय 75/70 डेसीबल, वाणिज्यिक क्षेत्र में 65/55 डेसीबल, रिहायशी क्षेत्र में 55/45 डेसीबल और शान्त क्षेत्र में 20/40 डेसीबल अधिकतम ध्वनि तीव्रता के साथ ही किया जाए.
अधिकारी ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पुलिस आयुक्त लखनऊ द्वारा दिए गए निदेर्शों के चलते लखनऊ में स्थित मैरिज हॉल, बैंक्वेट हॉल व डीजे संचालकों के साथ 57 गोष्ठियां आयोजित की गईं और 788 व्यक्तियों को निर्देशित किया गया है.
ये भी पढ़ेंः यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर फुलप्रूफ तैयारी, परीक्षा कॉपी पर पहली बार क्यूआर कोड