ETV Bharat / state

पश्चिम यूपी में व्यापारियों को साधने के लिए सम्मेलन करेगी बीजेपी, 10 फरवरी से होगा आगाज - BJP Business Conference

लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम यूपी को साधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी कड़ी में बीजेपी पश्चिम यूपी के उद्यमियों, व्यापारियों और कारोबारियों को जोड़ने के लिए व्यापारी सम्मेलन आयोजित करेगी.

म
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 8:00 PM IST

मेरठ : भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर खास तरह की तैयारियों में जुटी है. यूपी की 80 सीटों पर कब्जे के दावे को धरातल पर उतारने के लिए बीजेपी की नजर पश्चिम यूपी पर है. इस कड़ी में यहां के उद्यमियों, व्यापारियों और कारोबारियों को जोड़ने के लिए 10 फरवरी से व्यापारी सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. सम्मेलनों का दौर सात मार्च तक चलेगा.



बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम दल अपने-अपने गुणा गणित में लगे हैं. वहीं, सत्ताधारी दल बीजेपी ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने ईटीवी भारत से बताया कि व्यापारियों उद्यमियों और कारोबारियों को साथ लेकर पार्टी हमेशा चली है. इसी कड़ी में 10 फरवरी से पश्चिमी यूपी के सभी जिलों में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के द्वारा व्यापार सम्मेलन किए जाएंगे. इसके लिए पूरी रूपरेखा तैयार हो रही है. सम्मेलन मंडल, जिले और तहसील स्तर पर आयोजित किए जाने हैं. हाल ही में वह पूर्वांचल का दौरा करके आए हैं. वहां के व्यापारी वर्ग का साथ पार्टी को हमेशा मिला है.

विनीत अग्रवाल शारदा का कहना है कि जब से प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्र में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की सरकार है तब से कारोबारी, व्यापारी और उद्यमियों को कोई समस्या नहीं आ रही है. आज देश-प्रदेश में कानून का राज है और व्यापारियों की हमदर्द भारतीय जनता पार्टी हमेशा से रही है. 10 फरवरी से सम्मेलनों के जरिए व्यापारियों को सरकार के द्वारा उनके हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा और उनका फीडबैक भी लिया जाएगा. इन सम्मेलनों में पार्टी के मंत्री और पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. प्रदेश में 20 लाख से ज्यादा नए व्यापारियों को पार्टी से जोड़ने की योजना लोकसभा चुनाव से पहले है.

मेरठ : भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर खास तरह की तैयारियों में जुटी है. यूपी की 80 सीटों पर कब्जे के दावे को धरातल पर उतारने के लिए बीजेपी की नजर पश्चिम यूपी पर है. इस कड़ी में यहां के उद्यमियों, व्यापारियों और कारोबारियों को जोड़ने के लिए 10 फरवरी से व्यापारी सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. सम्मेलनों का दौर सात मार्च तक चलेगा.



बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम दल अपने-अपने गुणा गणित में लगे हैं. वहीं, सत्ताधारी दल बीजेपी ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने ईटीवी भारत से बताया कि व्यापारियों उद्यमियों और कारोबारियों को साथ लेकर पार्टी हमेशा चली है. इसी कड़ी में 10 फरवरी से पश्चिमी यूपी के सभी जिलों में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के द्वारा व्यापार सम्मेलन किए जाएंगे. इसके लिए पूरी रूपरेखा तैयार हो रही है. सम्मेलन मंडल, जिले और तहसील स्तर पर आयोजित किए जाने हैं. हाल ही में वह पूर्वांचल का दौरा करके आए हैं. वहां के व्यापारी वर्ग का साथ पार्टी को हमेशा मिला है.

विनीत अग्रवाल शारदा का कहना है कि जब से प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्र में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की सरकार है तब से कारोबारी, व्यापारी और उद्यमियों को कोई समस्या नहीं आ रही है. आज देश-प्रदेश में कानून का राज है और व्यापारियों की हमदर्द भारतीय जनता पार्टी हमेशा से रही है. 10 फरवरी से सम्मेलनों के जरिए व्यापारियों को सरकार के द्वारा उनके हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा और उनका फीडबैक भी लिया जाएगा. इन सम्मेलनों में पार्टी के मंत्री और पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. प्रदेश में 20 लाख से ज्यादा नए व्यापारियों को पार्टी से जोड़ने की योजना लोकसभा चुनाव से पहले है.



यह भी पढ़ें : भाजपा सम्मेलन में उमड़ी भीड़, घड़ी के लालच में भिड़ गईं महिलाएं

ब्रजेश पाठक ने कहा-यूपी से माफिया राज पूरी तरह खत्म, समाजवादी पार्टी अपने गिरहबान में झांके

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.