ETV Bharat / state

यूपी बीजेपी के मीडिया पैनलिस्ट और सरकारी वकील संजीव मिश्र का दिल का दौरा पड़ने से निधन - BJP Media Panelist Sanjeev Mishra

उत्तर प्रदेश भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट और सरकारी अधिवक्ता संजीव मिश्र (55) की शुक्रवार को हार्ट अटैक से मृत्यु (BJP Media Panelist Sanjeev Mishra Passes Away) हो गई. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचे और संवेदना व्यक्त की.

म
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 2:09 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के मीडिया पैनलिस्ट और सरकारी अधिवक्ता संजीव मिश्र (55) की हार्ट अटैक से शुक्रवार को मृत्यु हो गई. संजीव मिश्र भारतीय जनता पार्टी से पहले लोकतांत्रिक कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में भी वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं. वे अलीगंज सेक्टर एन. के निवासी हैं. उनकी मृत्यु के बाद भारतीय जनता पार्टी में शोक की लहर है. दूसरी ओर अलीगंज क्षेत्र में भी उनके आवास पर उनके परिचितों का जमावड़ा लगा है.



संजीव मिश्र की मृत्यु हार्ट अटैक से बताई जा रही है. उनके निवास क्षेत्र लाला लाजपत राय वार्ड के पार्षद राघव राम तिवारी ने बताया कि उनकी मृत्यु शुक्रवार सुबह (8 मार्च) हो गई है. दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है. संजीव मिश्र जब लोकतांत्रिक कांग्रेस उत्तर प्रदेश में सरकार में शामिल थे. तब पार्टी की युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष थे. भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल के लिए काफी नजदीकी रहे थे. लोकतांत्रिक कांग्रेस के बाद इन्होंने समाजवादी पार्टी के सदस्यता ली. वर्ष 2020 तक यह समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता थे. वर्ष 2021 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए और भारतीय जनता पार्टी के मीडिया पैनल में इनको जगह दी गई. साथ ही सरकारी वकील का दर्जा भी इन्होंने प्राप्त किया. बहुत कम आयु में ही उनको दिल का दौरा पड़ गया. उनकी मृत्यु के बाद उनसे जुड़े लोग आश्चर्य व्यक्त करते रहे. हाई कोर्ट में सरकारी वकील के तौर पर यह सरकार के केस लड़ा करते थे. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने संजीव मिश्रा के निधन पर दुख व्यक्त किया है.


लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के मीडिया पैनलिस्ट और सरकारी अधिवक्ता संजीव मिश्र (55) की हार्ट अटैक से शुक्रवार को मृत्यु हो गई. संजीव मिश्र भारतीय जनता पार्टी से पहले लोकतांत्रिक कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में भी वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं. वे अलीगंज सेक्टर एन. के निवासी हैं. उनकी मृत्यु के बाद भारतीय जनता पार्टी में शोक की लहर है. दूसरी ओर अलीगंज क्षेत्र में भी उनके आवास पर उनके परिचितों का जमावड़ा लगा है.



संजीव मिश्र की मृत्यु हार्ट अटैक से बताई जा रही है. उनके निवास क्षेत्र लाला लाजपत राय वार्ड के पार्षद राघव राम तिवारी ने बताया कि उनकी मृत्यु शुक्रवार सुबह (8 मार्च) हो गई है. दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है. संजीव मिश्र जब लोकतांत्रिक कांग्रेस उत्तर प्रदेश में सरकार में शामिल थे. तब पार्टी की युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष थे. भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल के लिए काफी नजदीकी रहे थे. लोकतांत्रिक कांग्रेस के बाद इन्होंने समाजवादी पार्टी के सदस्यता ली. वर्ष 2020 तक यह समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता थे. वर्ष 2021 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए और भारतीय जनता पार्टी के मीडिया पैनल में इनको जगह दी गई. साथ ही सरकारी वकील का दर्जा भी इन्होंने प्राप्त किया. बहुत कम आयु में ही उनको दिल का दौरा पड़ गया. उनकी मृत्यु के बाद उनसे जुड़े लोग आश्चर्य व्यक्त करते रहे. हाई कोर्ट में सरकारी वकील के तौर पर यह सरकार के केस लड़ा करते थे. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने संजीव मिश्रा के निधन पर दुख व्यक्त किया है.


यह भी पढ़ें : बीजेपी ने अपने प्रवक्ताओं के लिए बनाई नई गाइडलाइन, जानें क्या कहा

यह भी पढ़ें : कांग्रेस प्रवक्ताओं की लिस्ट में जातीय समीकरण बैलेंस करने की कोशिश, नए चेहरों को भी दी जगह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.