ETV Bharat / state

प्रेमी ने 6 साल से लिव इन में रह रही प्रेमिका को मार डाला, खून से लथपथ लाश को कमरे में बंदकर भागा - boyfriend murder girlfriend - BOYFRIEND MURDER GIRLFRIEND

बरेली में एक प्रेम कहानी का खूनी अंत हो गया. पति से विवाद के बाद कई वर्षों से प्रेमी के साथ रह रही महिला की हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

महिला की हत्या के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
महिला की हत्या के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 6:39 AM IST

बरेली : बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में लिव इन में रह रही एक महिला की हत्या कर दी गई. प्रेमी ने ही धारदार हथियार से वार कर वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद लाश को कमरे में बंदकर फरार हो गया. घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. महिला की मां की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगंगानगर योजना के सेक्टर 7 में जोगेंद्र यादव अपनी 30 साल की प्रेमिका के साथ किराए के मकान में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. दोनों 6 साल के एक-दूसरे के संपर्क में थे. महिला शनिवार को जोगेंद्र के साथ अपनी सहेली के घर गई थी. वहां पार्टी चल रही थी. यहां किसी बात को लेकर जोगेंद्र का प्रेमिका से विवाद हो गया. दोनों में जमकर झगड़ा हुआ. महिला की सहेलियों ने दोनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया.

इसके बाद महिला प्रेमी के साथ रामगंगानगर चली आई. कुछ समय बाद कैंट थाना क्षेत्र के रहने वाली सहेली महिला से मिलने उसके कमरे पर पहुंची.इस दौरान दरवाजा बाहर से बंद था. कुछ संदिग्ध लगने पर सहेली अंदर दाखिल हुई तो कमरे में महिला की खून से लथपथ लाश पड़ी थी. धारदार हथियार से वारकर उसकी हत्या कर दी गई थी.

इसके बाद सहेली ने घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला की मां ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 10 साल पहले हुई थी. एक बेटी होने के बाद पति-पत्नि में विवाद हो गया. इसके बाद दोनों अलग-अलग हो गए.

इसके बाद उनकी बेटी जोगेंद्र में संपर्क में आ गई. दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. जोगेंद्र ने ही बेटी की हत्या की है. क्षेत्राधिकारी हाईवे नितिन कुमार ने बताया कि लाश पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान थे. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में चौकी इंचार्ज समेत कई पुलिस कर्मियों पर महिला को थर्ड डिग्री देने का आरोप, FIR दर्ज

बरेली : बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में लिव इन में रह रही एक महिला की हत्या कर दी गई. प्रेमी ने ही धारदार हथियार से वार कर वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद लाश को कमरे में बंदकर फरार हो गया. घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. महिला की मां की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगंगानगर योजना के सेक्टर 7 में जोगेंद्र यादव अपनी 30 साल की प्रेमिका के साथ किराए के मकान में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. दोनों 6 साल के एक-दूसरे के संपर्क में थे. महिला शनिवार को जोगेंद्र के साथ अपनी सहेली के घर गई थी. वहां पार्टी चल रही थी. यहां किसी बात को लेकर जोगेंद्र का प्रेमिका से विवाद हो गया. दोनों में जमकर झगड़ा हुआ. महिला की सहेलियों ने दोनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया.

इसके बाद महिला प्रेमी के साथ रामगंगानगर चली आई. कुछ समय बाद कैंट थाना क्षेत्र के रहने वाली सहेली महिला से मिलने उसके कमरे पर पहुंची.इस दौरान दरवाजा बाहर से बंद था. कुछ संदिग्ध लगने पर सहेली अंदर दाखिल हुई तो कमरे में महिला की खून से लथपथ लाश पड़ी थी. धारदार हथियार से वारकर उसकी हत्या कर दी गई थी.

इसके बाद सहेली ने घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला की मां ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 10 साल पहले हुई थी. एक बेटी होने के बाद पति-पत्नि में विवाद हो गया. इसके बाद दोनों अलग-अलग हो गए.

इसके बाद उनकी बेटी जोगेंद्र में संपर्क में आ गई. दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. जोगेंद्र ने ही बेटी की हत्या की है. क्षेत्राधिकारी हाईवे नितिन कुमार ने बताया कि लाश पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान थे. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में चौकी इंचार्ज समेत कई पुलिस कर्मियों पर महिला को थर्ड डिग्री देने का आरोप, FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.