बहराइच/महोबा/रायबरेली : बहराइच के नानपारा-लखीमपुर खीरी हाईवे पर गुरुवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां, एक खड़े ट्रक में एक बस टकरा गई. हादसे में 12 यात्री घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने एक यात्री को मृत घोषित कर दिया. वहीं महोबा में बारातियों से भरी कार पुलिया से टकरा गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. इसी कड़ी में रायबरेली में डीजे पर बैठा युवक करंट की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गई.
बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा लखीमपुर मार्ग पर गूढ़ पेट्रोल पंप पुलिया के पास गुरुवार सुबह एक ट्रक खड़ा था. इस दौरान एक बस, जो पंजाब से बढ़नी नेपाल जा रही थी वह ट्रक में पीछे टकरा गई. सूचना पर चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को सीएचसी मोतीपुर पहुंचाया. जहां, मांग बहादुर (62) की मौत हो गई, जबकि 11 यात्री का इलाज चल रहा है. जानकारी के असुसार, बस चालक के झपकी आने से यह हादसा हुआ है. वहीं, हादसे के बाद ट्रक भी पुलिया से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई.
इस पूरे मामले पर चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार ने बताया कि आज सुबह नानपारा-लखीमपुर खीरी हाइवे पर एक बस एक खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौत हो गई. जब की 11 लोग घायल हो गए है.
महोबा में कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के झांसी- मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 339 पर बारातियों से भरी कार बेकाबू होकर सड़क किनारे बनी पुलिया से टकरा गई. कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के सुगिरा गांव में रहने वाले ग्राम प्रधान के बेटे ने बताया कि एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर गांव के समीप पुलिया से टकरा गई. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. कार में सवार कई बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस प्रशासन व ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला गया. कार सवार युवक एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए झांसी जनपद के मऊरानीपुर से महोबा जिले के कुलपहाड़ जा रहे थे. अंश पटेल और मनीष की मौके पर मौत हो गई. ये दोनों मृतक झांसी के घुटाई ओर मऊरानीपुर के रहने वाले थे.
रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र के पुरे उपाध्याय मजरे में नंद कुमार पाल के यहां बारात आई थी. द्वारचार शुरू हुआ था. रास्ते में राजकीय इंटर कॉलेज डीह के पीछे 11 हजार बिजली की लाइन गई हुई है. डीजे लेबर रंजीत पाल पुत्र सुखराम निवासी पूरे कलंदर रुस्तमपुर साउंड पर बैठा था. इस दौरान रास्ते से गुजरते समय करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. बीच बचाव में उसका साथी हरी शंकर भी गंभीर रूप से झुलस गया. डीह थाना प्रभारी शिवा कान्त पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही बताई है.
यह भी पढ़ें: यूपी में रफ्तार का कहर; हमीरपुर-बहराइच में मासूम समेत चार की मौत, हाथरस में कई बच्चे घायल
यह भी पढ़ें: यूपी में सड़क पर नाची मौत; हादसों में जीजा-साले, मां-बेटी समेत 16 लोगों की मौत