बागपत : भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने रविवार को बड़ौत में एक शोरूम का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस तरह चुनाव के बाद मतदान प्रतिशत बढ़ाया गया है, या बढ़ाने की बात की जा रही है, उस हिसाब से जोड़-तोड़ करके बीजेपी अपनी सरकार बना लेगी. इस बार चुनाव में जनता का कोई खास रुझान देखने को नहीं मिला. लोगों ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा नहीं लिया.
भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि चुनाव का छठा चरण पूरा हो गया है. इस बार जनता में चुनाव को लेकर रूचि देखने को नहीं मिली, जनता को कोई मतलब नहीं कि किसकी सरकार बन रही है. इससे मतदान प्रतिशत कम रहा है. बीजेपी का विरोध तो पहले से ही हो रहा है. 13 महीने के किसान आंदोलन मे 750 किसानों की शहादत और एमएसपी को लेकर किसानों में जो नाराजगी है, वह चुनाव में देखने को मिला. भाजपा के विरोध में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन भी हुए.
उन्होंने कहा कि सरकार में बदलाव तो होना चाहिए. भाजपा के पास काफी दांवपेच हैं. मतदान में वोटिंग प्रतिशत घट रहा है. अब बोल रहे हैं कि मतदान प्रतिशत बढ़ गया है. पीएम मोदी के एक्सपायरी डेट वाले बयान पर उन्होंने कहा कि जब 400 के पार सीटें आ ही रहीं हैं तो चुनाव की क्या जरूरत है. उसी को ही रिन्यूअल करा लेते, सरकार बन जाती, सब स्वीकार कर लेते. चुनाव में कई अरब रुपये खर्च हो गए, ये देश के विकास में काम आ जाते.
बता दें कि पीएम मोदी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था कि उनकी सरकार की कोई एक्सपायरी डेट नहीं है. वह काशी के हैं, काशी अविनाशी है. इसके बाद से कई नेताओं की इस पर प्रतिक्रिया सामने आने लगी है.
यह भी पढ़ें : स्ट्रांग रूम के पास पहुंचा EVM से भरा ट्रक, भड़के सपा कार्यकर्ता, बोले- मतगणना में गड़बड़ी करेंगे