बदायूं : जनसभाओं में मंच पर बोलते समय गर्मी का असर नेताओं पर भी दिखने लगा है. वह कहना कुछ और चाहते हैं, लेकिन कह कुछ और देते हैं. हाल ही में ऐसे दो वाकये सामने आ चुके हैं. सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने मंच से बीजेपी को जीतने की बात कह दी. दूसरी तरफ बदायूं आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बता दिया, हालांकि उन्होंने अगले ही पल अपनी गलती सुधारने की पूरी कोशिश की.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दातागंज क्षेत्र में बदायूं व आंवला लोकसभा की संयुक्त जनसभा को संबोधित करने आए थे. इस दौरान मंच से उन्होंने कहा कि आर्थिक दृष्टि से हर मोर्चे पर आज भारत की ताकत बढ़ रही है. मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं चाहे पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रधानमंत्री रहे, चाहे इंदिरा जी भारत की प्रधानमंत्री रहीं, चाहे राहुल गांधी भारत के प्रधानमंत्री रहे, उनके इतना कहते ही लोग हैरत में पड़ गए.
अगले ही पल रक्षा मंत्री को भी अपनी गलती की अहसास हो गया. इसके बाद उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तो भारत के प्रधानमंत्री कभी रहे ही नहीं और न ही संभावना दिखती है. वहीं बुधवार को मैनपुरी लोकसभा प्रत्याशी डिंपल यादव के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव की भी जुबान फिसल गई.
मंच से उन्होंने भाजपा को जिताने की अपील कर दी, जबकि उन्हें समाजवादी पार्टी के लिए ऐसा बोलना था. इससे जनसभा में मौजूद लोग चौंक गए. हालांकि अगले ही पल गलती का अहसास होने पर सपा नेता ने सपा का जिक्र कर पार्टी को मजबूत बनाने की बात कही.
यह भी पढ़ें : अमित शाह का आज यूपी में तूफानी दौरा, बरेली, बदायूं और सीतापुर में गरजेंगे; लखनऊ में तय करेंगे चुनावी रणनीति