ETV Bharat / state

सीएम योगी को जान से मारने की धमकी: जांच करने यूपी एटीएस की टीम जाएगी मुंबई

मुंबई पुलिस ने किया आरोपी महिला को गिरफ्तार, उसकी मानसिक स्थिति स्थिर नहीं बताई जा रही

Etv Bharat
सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 6:20 PM IST

Updated : Nov 3, 2024, 8:59 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी मामले को लेकर यूपी एटीएस भी एक्टिव हो गई है. यूपी पुलिस मुख्यालय से मिली खबरों के मुताबिक, पूरे मामले की जांच के लिए यूपी एटीएस की टीम मुंबई जाएगी. दरअसल सीएम योगी को 10 दिनों के अंदर इस्तीफा न देने पर बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करने की धमकी दी गई थी. ये धमकी महाराष्ट्र पुलिस के कंट्रोल रूम को मैसेज करके दी गई थी, जिसकी जानकारी महाराष्ट्र पुलिस ने यूपी पुलिस को दी है.

बता दें कि, मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिलने की सूचना दी है. ट्रैफिक पुलिस को अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप मैसेज के जरिए भेजी गई इस धमकी में मांग की गई कि, योगी 10 दिनों के अंदर अपने पद से इस्तीफा दें या गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.

ये धमकी तब सामने आई जब महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को स्टार प्रचार बनाया है और वह जल्द ही चुनाव प्रचार करने महाराष्ट्र भी जा सकते हैं.

वहीं धमकी मिलने के बाद मुंबई ATS ने उल्हासनगर पुलिस के साथ ज्वाइंट अभियान में एक महिला को गिरफ्तार कर लिया. मुंबई पुलिस की माने तो महिला की उम्र 24 साल है. उसकी पहचान फातिमा खान के रूप में हुई है, जो पड़ोसी ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में रहती है. फातिमा खान ने इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीएससी की है. लेकिन उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली धमकी को लेकर साधु संतों में आक्रोश देखा जा रहा है. धमकी देने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरी ने की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, सीएम योगी को धमकी देने वाला पतंगा जैसा है और सीएम योगी हाइलोजन लाइट की तरह हैं. जिनके पास पहुंचने से पहले ही जलकर भस्म हो जाएगा. वहीं काशी के मणिकर्णिका घाट के संत पागल बाबा उर्फ पुनीत कृष्ण जेटली का कहना है कि, सीएम योगी को धमकी देने का कार्य कोई कायर ही कर सकता है. लेकिन ऐसा करने वाला बच नहीं पाएगा.

यह भी पढ़ें : यूपी में बंद होंगे 27000 सरकारी स्कूल, CM योगी के फैसले से मायावती नाराज, कही ये बात

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी मामले को लेकर यूपी एटीएस भी एक्टिव हो गई है. यूपी पुलिस मुख्यालय से मिली खबरों के मुताबिक, पूरे मामले की जांच के लिए यूपी एटीएस की टीम मुंबई जाएगी. दरअसल सीएम योगी को 10 दिनों के अंदर इस्तीफा न देने पर बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करने की धमकी दी गई थी. ये धमकी महाराष्ट्र पुलिस के कंट्रोल रूम को मैसेज करके दी गई थी, जिसकी जानकारी महाराष्ट्र पुलिस ने यूपी पुलिस को दी है.

बता दें कि, मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिलने की सूचना दी है. ट्रैफिक पुलिस को अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप मैसेज के जरिए भेजी गई इस धमकी में मांग की गई कि, योगी 10 दिनों के अंदर अपने पद से इस्तीफा दें या गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.

ये धमकी तब सामने आई जब महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को स्टार प्रचार बनाया है और वह जल्द ही चुनाव प्रचार करने महाराष्ट्र भी जा सकते हैं.

वहीं धमकी मिलने के बाद मुंबई ATS ने उल्हासनगर पुलिस के साथ ज्वाइंट अभियान में एक महिला को गिरफ्तार कर लिया. मुंबई पुलिस की माने तो महिला की उम्र 24 साल है. उसकी पहचान फातिमा खान के रूप में हुई है, जो पड़ोसी ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में रहती है. फातिमा खान ने इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीएससी की है. लेकिन उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली धमकी को लेकर साधु संतों में आक्रोश देखा जा रहा है. धमकी देने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरी ने की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, सीएम योगी को धमकी देने वाला पतंगा जैसा है और सीएम योगी हाइलोजन लाइट की तरह हैं. जिनके पास पहुंचने से पहले ही जलकर भस्म हो जाएगा. वहीं काशी के मणिकर्णिका घाट के संत पागल बाबा उर्फ पुनीत कृष्ण जेटली का कहना है कि, सीएम योगी को धमकी देने का कार्य कोई कायर ही कर सकता है. लेकिन ऐसा करने वाला बच नहीं पाएगा.

यह भी पढ़ें : यूपी में बंद होंगे 27000 सरकारी स्कूल, CM योगी के फैसले से मायावती नाराज, कही ये बात

Last Updated : Nov 3, 2024, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.