वाराणसी: यूपी एटीएस ने नकली नोट सप्लाई करने गैंग के दो सदस्यों को शनिवार गिरफ्तार कर लिया है. एटीएस की टीम ने आरोपियों के पास से 97 हजार 500 रुपये के नकली नोट बरामद किये हैं. आरोपी नकली नोट प. बंगाल के सहयोगियों के माध्यम से फरक्का, मालदा के रास्ते यूपी के जिलों में पहुंचाने का काम करते थे.
यूपी एटीएस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, एटीएस को सूचना मिली थी कि यूपी से कुछ लोग प. बंगाल के नकली नोट तस्कर गिरोह के संपर्क में हैं. भारतीय नकली नोट बांग्लादेश में छपने छपने के बाद प. बंगाल आती थी. इसके बाद प्रतापगढ़ के रहने वाले दीपक कुमार और चंदन नकली नोटों को लाकर यूपी के कई जिलों में सप्लाई करते थे. UP ATS ने इन दोनों आरोपियों को आजमगढ़ रोड स्थित लालपुर घनश्याम डिग्री कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया है.
यूपी एटीएस के मुताबिक, आरोपी दीपक कुमार और चंदन सैनिक बड़े ही शातिर और अभ्यस्त तस्कर हैं. दोनों पहले से इस प्रकार के अन्य अपराधों में संलिप्त हैं. दीपक पहले गांजा तस्करी के मामले में थाना मंधाता और चंदन सैनिक दो बार गांजा तस्करी और वाहन चोरी में जेल जा चुका है. यूपी एटीएस ने जल्द ही इस गिरोह पर कार्रवाई करने की बात कही है.
यह भी पढ़े-खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने CM योगी को दी जान से मारने की धमकी, बोला- 22 जनवरी को नहीं होने देंगे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम